Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

इस विचित्र प्राणी का आकार इंसान जैसा था, लेकिन इसके शरीर के कुछ हिस्से भेड़ बकरी जैसे थे। इसके पैर शक्तिशाली थे और बकरियों के फर से ढके हुए थे। इसकी विचित्र नाक लंबी थी और आंखें काफी चौड़ी थी। इसके माथे पर भेड़ जैसे सींग उगे हुए थे। इस जीव को प्राचीन समय से ही देखा जा रहा है, लेकिन इसके बारे में पहली बार रिपोर्ट 1857 में यूरोप में आई थी। जब एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह दावा किया कि उसने बालों वाले और सींग वाले व्यक्ति जैसे दिखने वाले प्राणी को देखा है।

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

इस घटना के बाद उस गांव में एक के बाद एक करीब दो दर्जन लोगों की हत्या हो गई, जिससे डर के बाकी के लोग गांव छोड़कर भाग गए। खास बात यह है कि इस जीव को देखने का दावा पूरी दुनिया भर के लोग करते रहे। अरब देशों में इस प्राणी को लेकर कई तरह की कई बातें प्रचलित हैं – कहा जाता है कि यह सम्मोहन विद्या का उपयोग करता था। अपने शिकार को विचित्र ढंग से गाते हुए या मिमिक्री करते हुए आकर्षित करता था और फिर उन्हें मार देता था। 

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

यह भी कहा जाता है कि वह लोगों को चलती हुई ट्रेन के सामने फेंक देता था। पोप लिक मॉन्स्टर के बारे में अन्य कहानियों में कहा गया है कि वह चलती कारों की छतों पर चढ़ जाता था। वह अपने शिकार को कुल्हाड़ियों से भी मारता था। माना जाता है कि इस जीव का अस्तित्व आज भी है। 23 अप्रैल 2016 को एक 26 वर्षीय युवक पोप लिक मॉन्स्टर की खोज में जंगलों में खोज घूम रहा था, लेकिन वह युवक रहस्यमई तरीके से अचानक गायब हो गया। बाद में जब उस युवक को खोजा गया तो उसकी लाश एक रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई। 

English Translate

Pop Lick Monster

The shape of this strange creature was like that of a human being, but some parts of its body were like those of a sheep and goat. Its legs were powerful and covered with the fur of goats. Its strange nose was long and its eyes were quite wide. Sheep-like horns had grown on its forehead. This creature has been observed since ancient times, but it was first reported in Europe in 1857. When an eyewitness claimed to have seen a man-like creature with hair and horns.

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

After this incident, about two dozen people were murdered one after the other in that village, due to which the remaining people left the village out of fear. The special thing is that people from all over the world kept claiming to have seen this creature. There are many rumors about this creature in Arab countries – it is said that it used hypnotism. It would attract its victims by singing or mimicking strange sounds and then kill them.

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)

It is also said that he used to throw people in front of a moving train. Other stories about the Pope Lick Monster say that he used to climb onto the roofs of moving cars. He also used to kill his victims with axes. It is believed that this creature still exists today. On April 23, 2016, a 26-year-old young man was roaming in the forests in search of the Pope Lick Monster, but the young man suddenly disappeared mysteriously. Later, when the young man was searched, his body was found on a railway track.

14 रहस्यमयी, विचित्र और भयानक जीव :-

  1. जर्सी डेविल (Jersey Devil)
  2. लिजार्डमैन (Lizard Man)
  3. फ्लैटवुड मॉन्स्टर (Flat woods Monster)
  4. डोवर डीमन (Dover Demon)
  5. आउलमैन (Owlman)
  6. गॉटमैन (Goatman)
  7. कन्वै आईलैंड मॉन्स्टर (Canvey Island Monster)
  8. पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster)
  9. यति (Yeti)
  10. लोच मॉन्स्टर (Loch Monster)
  11. छुपाकाबरा (Chupacabra)
  12. मोथमैन (Mothman)
  13. परियाँ (Fairies)
  14. सिगबिन (Sigbin)

13 comments:

  1. 🙏🙏💐💐शुभदोपहर 🕉️
    🚩🚩जय जय सियाराम 🚩🚩
    🙏आप का दिन मंगलमय हो 🙏
    🚩🚩जय श्री गणेश 🚩🚩
    👍👍👍अद्धभुत, विचित्र जानकारी शेयर करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete
  2. पवन कुमारFebruary 21, 2024 at 12:18 PM

    अद्भुत ब्रह्मांड का परमात्मा द्वारा रचित रहस्यमई जीव से हमलोग अनभिज्ञ हैं।
    आपने ऐसे जीवों के बारे में जानकारी
    प्रदान की हैं जो हमे सोचने पर मजबूर
    कर देती है की हम सिर्फ डर के साए में
    ही अपनी उपयोगी जिंदगी बिता देते है।
    आखिर इस जीवन का मकसद क्या है?

    ReplyDelete
  3. नवीन रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  4. A post that scares me - it's a terrible monster.
    He reminded me of the mythological Satyr. Good morning.

    ReplyDelete