Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

तुलसी । Basil Leaves

तुलसी  । Basil Leaves

तुलसी । Basil Leaves
          सामान्य तौर पर पाई जाने वाली तुलसी हिंदू मान्यताओं के अनुसार पूजनीय होती है, लेकिन यह सिर्फ एक पौधा नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल जड़ी-बूटी के तौर पर भी किया जाता है। तुलसी में बहुत से रोगों से लड़ने की क्षमता होती है इसलिए इसे "क्वीन ऑफ हर्ब्स " कहा जाता है। 
तुलसी । Basil Leaves
           तुलसी दो प्रकार की होती है एक राम तुलसी एक श्याम तुलसी। राम तुलसी हल्के हरे रंग की होती है और श्याम तुलसी का रंग गहरा हरा होता है। कभी-कभी काली भी दिखाई देती है। इसीलिए उनको श्याम तुलसी कहते हैं। श्याम तुलसी में ज्यादा औषधीय गुण हैं और राम तुलसी में ज्यादा औषधीय गुण नहीं है। इसलिए हमेशा श्याम तुलसी ही लगाइए। तुलसी कभी भी लगाई जा सकती है। साल के किसी भी महीने में इसे लगाया जा सकता है। इसे गमले में भी लगा सकते हैं।

Benefits of Tulsi (तुलसी के फायदे ):-

तुलसी । Basil Leaves
  •  तुलसी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • तुलसी किसी भी तरह के बुखार को समाप्त करती है। चाहे वह वायरल बुखार, सर्दी जुकाम के कारण बुखार हो या ज्यादा शारीरिक श्रम के कारण हो। इसका उपयोग - 15 से 20 श्याम तुलसी के पत्ते की चटनी बनाकर इसका रस निकाल दीजिए। इस रस को गर्म कर दीजिए इसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाकर या शहद मिलाकर ले सकते हैं और एक-एक चम्मच सुबह दोपहर शाम को देना है।
  • यह औषधि किसी भी तरह के बुखार को तोड़ सकती है। तेज बुखार में भी इसका काढ़ा देने से आराम मिलता है और बार-बार देने से बुखार ठीक हो जाता है। तुलसी का काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में 15-20 पत्ते तुलसी के तोड़कर डाल दीजिये।  इस पानी को इतना उबालें कि पानी आधा रह जाए और उसमें गुड़ मिलाकर चाय की तरह पी लें। इससे कितना भी खराब से खराब बुखार तुरंत नीचे आता है। 
  • मासिक धर्म के रोग में इस तुलसी का बहुत अच्छा उपयोग होता है। जिसको भी ल्यूकोरिया की समस्या है वह श्याम तुलसी का काढ़ा बनाकर ले सकता है। रस निकालकर शहद या गुड़ के साथ भी ले सकते हैं।
  • बालों में यदि बहुत ज्यादा रुसी (डेंड्रफ) है या बालों में बहुत अधिक खुजली हो रही है, तो यही श्याम तुलसी का रस निकालकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 1 घंटे बाद बाल को धो लें, डेंड्रफ बिल्कुल ठीक कर देती है।
तुलसी । Basil Leaves
  • त्वचा संबंधी रोग में भी तुलसी फायदेमंद है। इसके सेवन से कील मुँहासे दूर होकर चेहरा साफ होता है।
  • कई बार बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चे बहुत परेशान रहते हैं, ऐसी स्थिति में बच्चे बहुत अच्छा खाना खाते हैं लेकिन उनके शरीर में वह भोजन नहीं लगता है। ऐसी स्थिति में श्याम तुलसी का रस या काढ़ा बच्चों को दे सकते हैं, बहुत लाभ मिलेगा।
  • शरीर पर कहीं घाव हो गया है जिसको व्रण भी कहते हैं, इतना भयंकर घाव हो गया है कि वह भरता नहीं है, उसमें से लस्सी भी निकलती है और खून भी निकलता है तो इस तुलसी की चटनी बनाकर आप उस घाव पर लगा दें तो खराब से खराब घाव भर जाता है।
तुलसी । Basil Leaves

ब्रह्माजी के दुर्गा कवच में वर्णित नवदुर्गा के नौ विशिष्ट औषधियों में से एक चंदुसूर (धनिया)

ब्रह्माजी के दुर्गा कवच में वर्णित नवदुर्गा के नौ विशिष्ट औषधियों में से एक चंदुसूर (धनिया)

तुलसी जी को अपने घर बगीचे में जरूर लगाएं

24 comments:

  1. तुलसी के फायदे तो बहुत हैं, सर्दी जुखाम में फायदेमंद होता है यह तो पता था,पर इतने फायदे की जानकारी नहीं थी। बहुत ही उपयोगी लेख।

    ReplyDelete
  2. तुलसी के बारे में विधीवत जानकारी देने के लिए साभार 👍

    ReplyDelete
  3. Tulsi k itne aushdhiya gun nahi janta tha, upyogi jaankari

    ReplyDelete
  4. Upyogi blog## hamare yha chappal nikal kar..tulsi ji k god laag kar..fir patte todte..

    ReplyDelete
  5. तुलसी के फायदे तो बहुत बताया गया है, यदि जिसके सर पर बाल न हो, तो क्या तुलसी रगड़ने से बाल आ जाएंगे। कृपया ये भी खोज कर बताने का कष्ट करें। धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. तुलसी का फायदा बालों के लिए रूसी में है। बाल उगाने की कोई जानकारी नहीं है।

      Delete
  6. ज्ञानवर्धक पोस्ट## कुछ फायदों से तो सभी वाकिफ होंगे, परबिटने फायदे कम लोग ही जानते होंगे

    ReplyDelete
  7. तुलसी अपने गुणों के कारण ही हर घर मे पूजी जाती हैं।बेहतरीन पोस्ट।

    ReplyDelete
  8. सुधा पाण्डेयJuly 21, 2020 at 7:54 AM

    तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी देता आजकल के समय के लिए अति उपयोगी ब्लॉग, आज जब हम सबको घर पर ही रहना है तो ऐसे घरेलू नुस्खों को जानना जरूरी है,शुक्रिया

    ReplyDelete
  9. 🌿तुलसी गुणों की खान है🌿
    👣प्रभु चरणों का मान है👣
    🌿हर ड्योढ़ी पर है तुलसी🌿
    🌄यही तो घर की शान है🌄
    👁दूर कई दोष-दुर्गुण करें👁
    🌿तुलसी मन प्रसन्न करें🌿
    🙏प्रारंभ से अंत तक हम🙏
    ⛳सब सनातनी सदैव से⛳
    🌿तुलसी पत्र ग्रहण करें🌿
    🥰तुलसी सदैव हितकारी🥰
    🙏हम भक्तों को है प्यारी🙏
    ⛳प्रभु मस्तक की शोभा⛳
    🌿प्रभु की है राजदुलारी🌿
    🌄🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏🌄
    🙏तुलसी🌿पूजन🌿दिवस🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत खूब नरेश जी 🌿🌿

      Delete
    2. पूज्य है पावन है तुलसी
      सबसे मनभावन तुलसी
      निर्मल-कोमल-गुणवति
      सदा सनातन है तुलसी
      तुलसी तो है माता रानी
      श्री कृष्ण प्रभु पटरानी
      गुण इतने समाये इसमें
      नहीं कोई इसका सानी
      तुलसी गुणों का खजाना
      विज्ञान ने भी इसे माना
      पूजा करो सदैव इसकी
      मस्तिष्क अपना झुकाना
      🙏तुलसी🌿पूजन🌿दिवस🙏
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  10. पूज्य है पावन है तुलसी
    सबसे मनभावन तुलसी
    निर्मल-कोमल-गुणवति
    सदा सनातन है तुलसी
    तुलसी तो है माता रानी
    श्री कृष्ण प्रभु पटरानी
    गुण इतने समाये इसमें
    नहीं कोई इसका सानी
    तुलसी गुणों का खजाना
    विज्ञान ने भी इसे माना
    पूजा करो सदैव इसकी
    मस्तिष्क अपना झुकाना
    🙏तुलसी🌿पूजन🌿दिवस🙏
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  11. पवन कुमारFebruary 2, 2023 at 7:02 PM

    पहले हर घर मे आंगन होती थी जहां एक तुलसी का पौधा जरूर मिलता जिसे लोग पूजते थे । कितना गुणकारी है कि वातावरण को शुद्ध करने के साथ साथ अपने औषधीय गुणों के कारण अनेक बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है ।ऐसे देवतुल्य पौधे को आज के समय मे बालकनी या छत पर गमले में भी लगाते है। कपूर तुलसी ,वन तुलसी,सफेद तुलसी,राम तुलसी तथा श्याम तुलसी को अगर घर पर लगाते हैं तो अनेक बीमारियों को घर मे प्रवेश होने ही नही देगी।
    इसका सेवन कैसे करें तथा सेवन से कौन कौन बीमारियों में फायदा पहुंचेगा इसकी विस्तृत जानकारी आपने प्रदान की यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  12. अत्यंत सुंदर रचना 👌🏻गुण भी

    ReplyDelete