Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022) : नहीं रही महान गायिका लता मंगेशकर, 92 के उम्र में ली आखिरी सांस

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

जैसा कि आप सभी जानते होंगे, कल सुबह (6 फ़रवरी) 8:12 बजे अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन (Lata Mangeshkar Passed Away) हो गया है। 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। 'भारत की नाइटिंगेल' के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया। मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

काफी दिनों से खराब थी तबीयत

जनवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह न्यूमोनिया से पीड़ित हो गईं। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट भी हट गया था। लेकिन 5 फरवरी को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार, 6 फरवरी (रविवार की सुबह) को 'स्वर कोकिला' ने 92 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

लता दीदी भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छः दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं, लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायिका के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है।

लता जी की जादुई आवाज़ के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं। टाईम पत्रिका ने उन्हें भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी स्वीकार किया है। भारत सरकार ने उन्हें 'भारतरत्न' से सम्मानित किया था।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

लता जी के जीवन से सम्बंधित कुछ बातें 

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था, जो कि अब मध्य प्रदेश में स्थित है। वह पंडित दीनानाथ मंगेशकर और शेवंती की बड़ी बेटी थीं। लता जी के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी संगीतकार, शास्त्रीय गायक और थिएटर एक्टर थे, जबकि मां गुजराती थी। सेवंती उनकी दूसरी पत्नी थी। उनकी पहली पत्नी का नाम नर्मदा था, जिनकी मृत्यु के बाद दीनानाथ ने नर्मदा की छोटी बहन शेवंती को अपनी जीवनसंगिनी बनाया। 

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

क्यों नहीं स्कूल गईं लता?

बचपन से ही लता को घर में गीत-संगीत और कला का माहौल मिला और वे उसी ओर आकर्षित हुईं। पांच वर्ष की उम्र से ही लता जी को उनके पिता संगीत का पाठ पढ़ाने लगे। उनके पिता के नाटकों में लता अभिनय भी करने लगीं। लता को स्कूल भी भेजा गया, लेकिन पहले ही दिन उनकी टीचर से अनबन हो गई।

लता अपने साथ अपनी छोटी बहन आशा को भी स्कूल ले गई। टीचर ने आशा को कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। इससे लता को गुस्सा आ गया और वे फिर कभी स्कूल नहीं गईं।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

13 वर्ष की उम्र में परिवार का बोझ

1942 में लता मंगेशकर पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया। उनके पिता की जब मृत्यु हुई, तब लता मात्र 13 वर्ष की थी। लता पर परिवार का बोझ आ गया। नवयुग चित्रपट मूवी कंपनी के मालिक मास्टर विनायक, मंगेशकर परिवार के नजदीकी लोगों ने लता का करियर गायिका और अभिनेत्री के रूप में संवारने के लिए मदद की।

लता जी को अभिनय पसंद नहीं था

लता जी को अभिनय पसंद नहीं था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण उन्होंने कुछ हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया। मंगला गौर (1942), माझे बाल (1943), गजभाऊ (1944), बड़ी मां (1945), जीवन यात्रा (1946) जैसी फिल्मों में लता ने छोटीमोटी भूमिकाएं अदा की।

लता को सदाशिवराव नेवरेकर ने एक मराठी फिल्म में गाने का अवसर 1942 में दिया। लता ने गाना रिकॉर्ड भी किया, लेकिन फिल्म के फाइनल कट से वो गाना हटा दिया गया। 1942 में रिलीज हुई मंगला गौर में लता की आवाज सुनने को मिली। इस गाने की धुन दादा चांदेकर ने बनाई थी।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

पार्श्वगायन

1945 में उस्ताद ग़ुलाम हैदर (जिन्होंने पहले नूरजहाँ की खोज की थी) अपनी आनेवाली फ़िल्म के लिये लता को एक निर्माता के स्टूडियो ले गये जिसमे कामिनी कौशल मुख्य भूमिका निभा रही थी। वे चाहते थे कि लता उस फ़िल्म के लिये पार्श्वगायन करे। लेकिन गुलाम हैदर को निराशा हाथ लगी। 1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी फ़िल्म आपकी सेवा में में लता को गाने का मौका दिया। इस फ़िल्म के गानों से लता की खूब चर्चा हुई। इसके बाद लता ने मज़बूर फ़िल्म के गानों "अंग्रेजी छोरा चला गया" और "दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कहीं का न छोड़ा तेरे प्यार ने" जैसे गानों से अपनी स्थिती सुदृढ की। हालाँकि इसके बावज़ूद लता को उस खास हिट की अभी भी तलाश थी।

1949 में लता को ऐसा मौका फ़िल्म "महल" के "आयेगा आनेवाला" गीत से मिला। इस गीत को उस समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म अत्यंत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत शुभ साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

लता जी और शादी

लता मंगेशकर की शादी नहीं हो पाई। बचपन से ही परिवार का बोझ उन्हें उठाना पड़ा। इस दुनियादारी में वे इतना उलझ गई कि शादी के बारे में उन्हें सोचने की फुर्सत ही नहीं मिली।

बताया जाता है कि संगीतकार सी. रामचंद्र ने लता मंगेशकर के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन लता जी ने इसे ठुकरा दिया था। हालांकि लता ने इस बारे में कभी खुल कर नहीं कहा, परंतु बताया जाता है कि सी. रामचंद्र के व्यक्तित्व से लता बहुत प्रभावित थीं और उन्हें पसंद भी करती थीं।

एक इंटरव्यू में सी. रामचंद्र ने कहा था कि लता उनसे शादी करना चाहती थीं, परंतु उन्होंने इंकार कर दिया क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। लेकिन रोचक बात यह है कि लता को इंकार करने की बात कहने वाले सी. रामचंद्र ने इस घटना के बाद अपनी एक अन्य महिला मित्र शांता को दूसरी पत्नी बना लिया था।

1958 में सी. रामचंद्र के साथ व्यावसायिक रिश्ते खत्म कर लेने के बारे में लता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक रेकॉर्डिस्ट इंडस्ट्री में मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें फैला रहा था और मैंने सी. रामचंद्र से कहा कि उसे हटा दें। परंतु वह उस रेकॉर्डिस्ट के साथ काम करने पर ही अड़े हुए थे। इस बात के बाद मैंने उनके साथ काम न करने का फैसला किया।

लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022)

लता मंगेशकर जी को कई पुरष्कारों से नवाजा गया है 

फिल्म फेयर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990)
महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)
1969 - पद्म भूषण
1974 - दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
1989 - दादा साहब फाल्के पुरस्कार
1993 - फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1996 - स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1997 - राजीव गान्धी पुरस्कार
1999 - एन.टी.आर. पुरस्कार
1999 - पद्म विभूषण
1999 - ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2000 - आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2001 - स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2001 - भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"
2001 - नूरजहाँ पुरस्कार
2001 - महाराष्ट्र भूषण
 
लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022) : नहीं रही महान गायिका लता मंगेशकर, 92 के उम्र में ली आखिरी सांस


लता जी की एक खासियत थी जिसको कम लोग ही जानते हैं - वो हमेशा नंगे पांव गाना गाती थीं। 

Sunday.. इतवार ..रविवार

  इतवार (Sunday)

Sunday.. इतवार ..रविवार
"किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है..❤"

भिक्षुक

वह आता
दो टूक कलेजे को करता, पछताता
पथ पर आता

पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक
चल रहा लकुटिया टेक
मुट्ठी भर दाने को भूख मिटाने को
मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता
दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता

साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए
बाएँ से वे मलते हुए पेट को चलते
और दाहिना दया दृष्टि-पाने की ओर बढ़ाए
भूख से सूख ओठ जब जाते
दाता-भाग्य विधाता से क्या पाते
घूँट आँसुओं के पीकर रह जाते

चाट रहे जूठी पत्तल वे सभी सड़क पर खड़े हुए
और झपट लेने को उनसे कुत्ते भी हैं अड़े हुए
ठहरो अहो मेरे हृदय में है अमृत, मैं सींच दूँगा
अभिमन्यु जैसे हो सकोगे तुम
तुम्हारे दुख मैं अपने हृदय में खींच लूँगा


– सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

Sunday.. इतवार ..रविवार
"मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं...❤"

बसंत पंचमी / Basant Panchami

बसंत पंचमी


बसंत पंचमी / Basant Panchami


माँ सरस्वती का प्राकट्य उत्सव
महाकवि सूर्य कांत त्रिपाठी 'निराला' का जन्म दिन
प्रकृति के साथ मिलन का अद्भुत दिन
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

बसंत पंचमी / Basant Panchami

श्वेत हंस पर चढ़ कर मैया, मेरे दर पर आजा
अपनी वीणा के सरगम से तन-मन ये झनका जा
फिर गूंजे मेरा भी स्वर, यहां ऐसा कुछ कर दे..
जय माँ शारदे..

बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन होता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि व विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

बसंत पंचमी / Basant Panchami

मान्यता के अनुसार इस दिन ज्ञान, विद्या, वाणी, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाते हैं। बसंत को ऋतुओं  का राजा कहा जाता है।

हमारे पौराणिक धर्म ग्रंथों में बसंत को अत्यंत शुभ माना गया है। पतझड़ के बाद बसंत ऋतु आती है। भगवान कृष्ण ने स्वयं कहा है कि "ऋतुओं में मैं बसंत हूं."। बसंत में मौसम सामान्य होने लगता है। सर्द हवाओं के तेवर कमजोर पड़ने लगते हैं।  बंसत ऋतु में ना तो ज्यादा सर्दी होती है और ना ही गर्मी। इसलिए बंसत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। 

बसंत पंचमी / Basant Panchami

पौराणिक मान्यता के अनुसार  भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्मा जी ने सृष्टि का प्रारंभ किया और मनुष्य की रचना की,  लेकिन वे अपने सर्जन से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें लगता था कि कुछ कमी रह गई है, जिसके कारण चारों ओर मौन छाया रहता है। इसके बाद भगवान विष्णु जी से सलाह लेकर ब्रह्मा जी ने अपने कमण्डल से जल छिड़का। जैसे ही जल की छीटें पृथ्वी पर बिखरीं तो उसमें कंपन होने लगा और एक अद्भुत शक्ति का प्राकट्य हुआ। यह प्राकट्य एक चतुर्भुजी सुंदर स्त्री का था, जिसके एक हाथ में वीणा तथा दूसरा हाथ वर मुद्रा में था। अन्य दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला थी।              

बसंत पंचमी / Basant Panchami

ब्रह्मा जी ने देवी से वीणा बजाने का अनुरोध किया। जैसे ही देवी ने वीणा बजाना शुरू किया, पूरे संसार में एक मधुर ध्वनि फैल गई। संसार के जीव-जन्तुओं को वाणी प्राप्त हो गई। तब ब्रह्मा जी ने उन्हें वाणी की देवी सरस्वती कहा।. मां सरस्वती विद्या और बुद्धि प्रदान करती हैं. बसंत पंचमी के दिन वे प्रकट हुईं थीं, इसलिए बसन्त पंचमी के दिन इनका जन्मदिन मनाया जाता है।आज के दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और विद्या और बुद्धि का वरदान मांगा जाता है.

बसंत लोगों का मनचाहा मौसम है, बसंत फूलों में बहार आने का मौसम है,खेतों में पीले चमकते सोने सदृश सरसों के फूलने का मौसम है, जौ और गेहूं की बालियों के खिलने का मौसम है,आम के पेड़ों पर बौर आने का मौसम है,हर तरफ रंग बिरंगी तितलियों के उड़ने का मौसम है,फूलों पर भौरों के मंडराने का मौसम है। साथ ही बसंत भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा का भी मौसम है।

आइए हम सभी इस समय तनाव रहित होकर ,खुश हों और सभी को खुशियां बांटें।

English Translate

Basant Panchami

Mother Saraswati's manifestation festival
Birthday of great poet Surya Kant Tripathi 'Nirala'
Wonderful day of union with nature
Wishing you all a very Happy Basant Panchami.

बसंत पंचमी / Basant Panchami

The festival of Basant Panchami is considered very important in Hinduism. Goddess Saraswati, the goddess of learning and knowledge, is worshiped on this day. It is believed that worshiping Goddess Saraswati on Basant Panchami brings blessings of wisdom and knowledge.

According to the belief, Goddess Saraswati, the presiding deity of knowledge, learning, speech, music and art, was born on this day. The festival of Basant Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Magha month. Spring is called the king of seasons.

In our mythological religious texts, spring is considered very auspicious. After autumn comes spring. Lord Krishna himself has said that "I am the spring in the seasons". In the spring the weather starts returning to normal. The cold winds start to weaken. There is neither much cold nor heat in the spring season. That is why spring is called the king of seasons.

बसंत पंचमी / Basant Panchami

According to mythological belief, with the orders of Lord Vishnu, Brahma started the universe and created man, but he was not satisfied with his creation. They felt that something was missing, due to which there was silence all around. After this, taking advice from Lord Vishnu, Brahma ji sprinkled water from his kamandal. As soon as the water splashes on the earth, it started vibrating and a wonderful power appeared. This appearance was that of a four-armed beautiful woman, holding a veena in one hand and a boar in the other hand. In the other two hands were a book and a garland.

Brahma ji requested the goddess to play the veena. As soon as the goddess started playing the veena, a melodious sound spread throughout the world. The creatures of the world got the voice. Then Brahma ji called her Saraswati, the goddess of speech. Maa Saraswati bestows knowledge and wisdom. She appeared on the day of Basant Panchami, hence her birthday is celebrated on Basant Panchami. On this day, Goddess Saraswati is worshiped by law and the boon of knowledge and wisdom is sought.

Spring is the season of people's favorite, Spring is the season for flowers to come out, It is the season of mustard blossoms like shining yellow gold in the fields, It is the season of blooming of barley and wheat earrings, It is the season of blossoming mango trees, It is the season for colorful butterflies to fly everywhere, it is the season for the blooming of the flowers. Along with this, spring is also the season of worship of Lord Vishnu and Cupid.

Let us all be stress free, happy and share happiness to all at this time.

बसंत पंचमी / Basant Panchami

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

हाथ की पांच उंगलियां

आज एक पोस्ट पढ़ा, मुझे अच्छा लगा तो, आप लोगों के साथ साझा कर रही हूँ। 

हमारे हाथ की पांचो उंगलियां शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली  तरीके का इस्तेमाल करना करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम  से हम आपको बताएंगे कि शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

हमारे हाथ की अलग अलग उंगलियां अलग अलग बिमारियों और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलियां चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |

1. अंगूठा (The Thumb)

हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है | अगर आप की दिल की धड़कन तेज है तो हलके हाथो से अंगूठे पर मसाज करे और हल्का सा खिचे | इससे आप को आराम मिलेगा |

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

2. तर्जनी (The Index Finger)

ये उंगली आंतों  (gastro intestinal tract) से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़े , दर्द गायब हो जायेगा।

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

3. बीच की उंगली (The Middle Finger)

ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर या  आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत राहत मिलेगी |

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

4. तीसरी उंगली (The Ring Finger)

ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है | अगर किसी कारण आपकी मनोदशा अच्छी नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खींचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जायेंगे, आप का मूड खिल उठेगा।

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

5. छोटी उंगली (The Little Finger)

छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती  है |

पोस्ट अच्छी लगे तो कम से कम अपने मित्रो और परिचितों तक भेजे और स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपना पूर्ण योगदान दे।

हाथ की पांचों उंगलियों के दबाने के लाभ

English Translate

five fingers of hand

I read a post today, I liked it, I am sharing it with you guys.

The five fingers of our hand are associated with different parts of the body. This means that you should use this easy and effective method instead of taking painkillers. Today, through this article, we will tell you how to get rid of the pain of any part of the body just by rubbing the finger of the hand.

Different fingers of our hand are associated with different diseases and emotions. Perhaps you do not know, the fingers of our hands have the ability to remove anxiety, fear and irritability. Applying gentle pressure to the fingers will affect many parts of the body.

1. The Thumb

The thumb of the hand is connected to our lungs. If your heartbeat is fast, then massage your thumb with light hands and stretch it lightly. This will give you relief.

2. The Index Finger

This finger is associated with the gastrointestinal tract. If you have pain in your stomach, rub this finger lightly, the pain will disappear.

3. The Middle Finger

This finger is associated with the circulatory system and the circulatory system. If you feel dizzy or your heart is feeling nervous, massaging this finger will give instant relief.

4. The Ring Finger

This finger is associated with your mood. If for some reason your mood is not good or you want peace, then massage and pull this finger lightly, you will soon get good results from this, your mood will blossom.

5. The Little Finger

The little finger is connected with the kidney and the head. If you have a headache, then press this finger lightly and massage it, your headache will disappear. Massaging it also keeps the kidney healthy.

If you like the post, then at least send it to your friends and acquaintances and give your full contribution in building a healthy India.

डर (Darr)/ Fear

डर (Darr)

डर एक नकारात्मक भावना है। डर संभावित खतरे के लिए एक सहज वृत्ति प्रतिक्रिया के रूप में सभी मनुष्यों और जानवरों में पूर्व क्रमादेशित एक भावना है। यह भावना हमेशा अनुकूली नहीं है। यह एक अच्छी भावना नहीं है; कोई आजादी, खुशी नहीं है। यह कई रूपों में प्रकट होता है। सबसे आम अभिव्यक्ति गुस्सा है। आपका जीवन डर के जीत के लिए एक संघर्ष है।

डर (Darr)/ Fear

डर के कारण इंसान ही इंसान पर भरोसा नहीं कर पाता है। पूर्व में घटी किसी घटना के कारण इंसान में डर बैठ जाता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि उस डर के कारण उसे कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है।

डर की छाया में घिर कर इंसान लोगों से दूरी बना लेता है, उसे ऐसा लगने लगता है कि जिंदगी में अब तक जो था बस वहीं सब कुछ था। इस प्रकार का इंसान जीवन में आगे बढने, लोगों से जुड़ने, नये रिश्ते बनाने हर चीज से दूर भागता है। 

डर किसे लगता है?

डर किसे लगता है?

जिसे भविष्य का भय नहीं होता, वही वर्तमान का आनंद उठा सकता है। डर लगने का मतलब है कि आपका दिमाग पूरी तरह से विकसित होना बाकी है। अपराध करने के बाद डर पैदा होता है और यही उसका दण्ड है। केवल एक चीज़ है, जो आपके सपनों को असम्भव बनाती है, वो है-असफलता का डर। 

असफलता का सबसे बड़ा कारण डर होता हैं। डर के वजह से हम जीवन में कुछ नहीं कर पाते हैं। लेकिन डर, मन की एक स्थिति के आलावा और कुछ भी नहीं है। जो डर से जीत लिया, वो जीवन में कभी भी असफल नहीं होगा।

कामयाबी उन्ही लोगों के कदम चूमती है, जो अपनें फ़ैसलों से दुनियाँ बदल कर रख देते हैं और नाकामयाबी उन लोगों का मुकद्दर बन कर रह जाती है, जो लोग दुनियाँ के डर से अपनें फैसले बदल दिया करते हैं। 

डर किसे लगता है?

डर के क्या परिणाम है ?

"जरा सोचिये सड़क पर कोई यह सोचकर न निकले कि कही कोई दुर्घटना न हो जाये।"  डर एक ऐसी मानसिक दशा है, जो आगे बढ़ने नहीं देती। डरा हुआ व्यक्ति कही सफल नहीं हो पाता।  डरा हुआ व्यक्ति कोई निर्णय नहीं ले पाता।  

यह व्यक्ति का डर ही होता है, जो उसे नया करने से रोकता है। क्योंकि असफलता का डर, अपमान का डर, लोग क्या कहेंगे का डर व्यक्ति को उठने नहीं देता। डरा हुआ व्यक्ति खुद अपने आप को हतोत्साहित करता है और गलत निर्णय लेता है।

डर और घबराहट पर काबू कैसे पाएं?   

डर और घबराहट पर काबू कैसे पाएं?
डर दो वजह से होता है - 
पहली जब हमारी जिंदगी में कोई समस्या आती है - अगर हम अपने उस समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पाते हैं, तो वह डर बन जाती है। उस समय हमारे पास दो रास्ते होते हैं या तो हम डर कर पीछे हट जायें या उस समस्या का समाधान कर आगे बढ़ें। 
दूसरी वजह है लगाव - जब हमें  किसी चीज से जितना ज्यादा लगाव होता है, उसे खोने का डर भी उतना ही ज्यादा होता है। हम किसी चीज से इतना लगाव न करें कि उसे खोने का डर बन जाये। हो सकता है कि आज हम जिस चीज से बहुत लगाव रखते हैं, कल वह हमसे बहुत दूर हो जाये।   
आपने भी कभी छोटे बच्चे को ज़िद करते देखा होगा, जब वो किसी एक खिलौने के लिए ज़िद करता है, रोता है। जब हम वो खिलौना उसे दिला देते हैं, तो कुछ दिनों तक उसे उस खिलौने से इतना लगाव रहता है की बाकी के और खिलौने वो भूल जाता है। पर कुछ दिनों बाद वो खिलौना कहीं टूटा फूटा पड़ा होता है। इसी तरह हमे भी कुछ चीज़ो से लगाव हो जाता है और हमें लगता है की यह ऐसी चीज़ है, जिसके बिना हम नहीं रह सकते और उसे खोने का डर पैदा होता है। अगर इस डर को निकलना है, तो लगाव को छोड़ना पड़ेगा।

डर और घबराहट पर काबू कैसे पाएं?
जो कुछ भी खोया जा सकता है,
अगर वो तुम्हारे जीवन में मौजूद है
तो उसके साथ डर भी मौजूद रहेगा।

तुम जिस भी चीज़ से
अपने आप को जोड़ लोगे
वही तुम्हारे डर का कारण बन जाएगी।

जितना अपने आप को निर्भर बनाओगे,
जितना अपनी पहचान को दूसरों से
बाँध कर के देखोगे,
उतना ज़्यादा डरे हुए रहोगे।

जिसे मिलने का लोभ है
उसमें छिनने का
भय भी बना ही रहेगा।

जो आशाओं में जीता है,
वो लगातार डरा हुआ रहेगा।

और तुमने सौ आशाएँ बाँध रखी हैं,
फिर तुम कहते हो कि डर क्यों है।

डर की गठरी तो तुम
खुद बाँध कर चल रहे हो।

~ आचार्य प्रशांत

English Translate

Fear

Fear is a negative emotion. Fear is an emotion pre-programmed in all humans and animals as an instinctive response to potential danger. This feeling is not always adaptive. It's not a good feeling; There is no freedom, no happiness. It appears in many forms. The most common expression is anger. Your life is a struggle for victory over fear.

Due to fear, man is not able to trust man. Due to some event that happened in the past, fear instills in a person. It has been seen many times that due to that fear, he has to face many diseases.

By being surrounded by the shadow of fear, a person distances himself from people, he starts feeling that whatever was there in life till now, everything was there. This type of person runs away from everything to move forward in life, connect with people, make new relationships.
डर (Darr)/ Fear

Who is Fear?

He who does not fear the future can enjoy the present. Feeling afraid means that your mind is yet to develop fully. Fear arises after committing a crime and that is its punishment. The only thing that makes your dreams impossible is the fear of failure.

Fear is the biggest reason for failure. Because of fear, we are not able to do anything in life. But fear is nothing but a state of mind. One who conquers fear will never fail in life.

Success kisses the feet of those people who change the world with their decisions and failure becomes the fate of those people who change their decisions because of the fear of the world.

What are the consequences of fear?

"Just imagine that no one should go out on the road thinking that some accident should happen." Fear is such a mental state, which does not allow you to move forward. A scared person is not able to succeed anywhere. A scared person cannot take any decision.

It is the fear of a person that prevents him from innovating. Because the fear of failure, the fear of humiliation, the fear of what people will say does not allow a person to rise. A scared person discourages himself and takes wrong decisions.

How to overcome fear and anxiety?

Fear is caused by two reasons -
First when there is a problem in our life - if we are not able to find a solution to that problem, then it becomes fear. At that time, we have two ways, either we go back fearing or solve that problem and move forward.
The second reason is attachment - when the more we have attachment to something, the greater is the fear of losing it. We should not attach so much to anything that there is a fear of losing it. It may be that what we are very attached to today may be far away from us tomorrow.
You must have also ever seen a small child stubborn, when he insists on one of the toys, cries. When we give that toy to him, then for a few days he is so attached to that toy that he forgets the rest of the toys. But after a few days that toy is torn apart somewhere. Similarly, we also get attached to some things and we feel that it is such a thing, without which we cannot live and the fear of losing it arises. If this fear is to be removed, then attachment has to be dropped.

रफ़्ता रफ़्ता डर जाएँगे क़िस्तों में हम मर जाएँगे..
एक डर सा लगा हुआ है, मुझे वो बिना शर्त चाहता है मुझे..
नए मंज़र के ख़्वाबों से भी डर लगता है,
अब मुझे थोड़ी सी ग़फ़लत से भी डर लगता है..
ज़िंदगी इक इम्तिहाँ है इम्तिहाँ का डर नहीं, 
हम अँधेरों से गुज़र कर रौशनी कहलाएँगे ..

विलागियो मॉल/Villaggio Mall

 विलागियो मॉल

दोहा अपनी अपार संपत्ति और सुंदरता के लिए वैश्विक पहचान रखता है। इस शहर ने अपने असंख्य आकर्षण से सभी को अचंभित कर दिया है जो वास्तुकला, संस्कृति और जीवन शैली का प्रतिनिधित्व करता है।  विलागियो मॉल कतर उन शानदार आकर्षणों में से एक है जिसने सभी के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाया है।  जबकि दोहा में स्ट्रीट मार्केट से लेकर सूक्स (स्टाल मार्केट) तक सब कुछ है, विलागियो मॉल ने उत्कृष्ट वास्तुकला और बेहतरीन ब्रांडों और मनोरंजन की एक श्रृंखला के साथ "शॉपिंग" शब्द को बदल दिया है। आज विलगियो अपने आप में एक ऐसा ब्रांड है जो हर मेहमान को गुणवत्ता और मूल्य प्रदान कर रहा है।

विलागियो मॉल/Villaggio Mall

 विलागियो मॉल कतर की राजधानी दोहा के पश्चिमी छोर पर एस्पायर जोन में स्थित एक शॉपिंग मॉल है।  यह हयात प्लाजा और स्पोर्ट्स सिटी के बीच अल वाब स्ट्रीट पर स्थित है और इसके 200 से अधिक स्टोर हैं, जिसमें यू.एस. , यूके, इतालवी और जर्मन बाजारों में कई प्रसिद्ध ब्रांड शामिल हैं।

विलागियो को आधिकारिक तौर पर 2006 में खुला घोषित किया गया था। 120 000 वर्गमीटर के एक समर्पित मॉल क्षेत्र के साथ, विलागियो कतर में लुइस वुइटन, प्रादा, क्रिश्चियन डायर, गुच्ची और डोल्से और गब्बाना सहित लक्जरी ब्रांडों के लिए सबसे वांछित गंतव्य है। आगंतुकों को विनीशियन शैली के अंदरूनी भाग द्वारा मोहित किया जाएगा, जो कि विलगियो शॉपिंग मॉल को मध्य पूर्व में सबसे उल्लेखनीय खरीदारी स्थलों में से एक बनाता है।

विलागियो मॉल/Villaggio Mall

  कतर में इसे एक असाधारण और अविस्मरणीय आकर्षण बनाने के लिए खरीदारी भोजन और मनोरंजन स्थलों की एक अद्भुत श्रृंखला के साथ वास्तुशिल्प प्रतिभा का संयोजन;  जिसे कोई भी आगंतुक मिस नहीं कर सकता।

28 मई 2012 को इस मॉल मई भयानक आग लगी जिसके परिणामस्वरूप 19 लोगों की जान चली गई थी।  इस घटना के बाद सख्त सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद, मॉल को 20 सितंबर, 2012 को आंशिक रूप से फिर से खोला गया था।  मॉल के कुछ हिस्से बंद रहते हैं, हालांकि फूड कोर्ट, आइस रिंक, मूवी थियेटर, कैरेफोर हाइपरमार्केट, और कई स्टोर अधिक खुलने के साथ व्यापार के लिए खुले हैं क्योंकि वे अपनी अलमारियों को फिर से स्थापित करने में सक्षम हैं। 

एक ऐसा मॉल जिसके बीच में एक नदी है और इसकी छत को ऐसे रंगा गया है मानो ऊपर कोई आसमान हो।

रोचक वास्तुकला और अंदरूनी अन्य विशेषताओ के कराड यह यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान बन गया है।  विनीशियन-शैली के आंतरिक सज्जा में रोमांच, मनोरंजन और अवकाश को एक साथ जोड़ा गया है, जो इसे आपके पारिवारिक सप्ताहांत के लिए एक शानदार स्थान बनाता है। यहां के कुछ रोचक तथ्य यह है - 

  • एक ऐसा मॉल जिसके बीच में एक नदी है और इसकी छत को ऐसे रंगा गया है मानो ऊपर कोई आसमान हो।
  • 360,000 वर्गमीटर का एक विशाल क्षेत्र जो सर्वोत्तम खरीदारी और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। 
  • पार्किंग क्षेत्र एक बार में 3300 से अधिक कारों को आवंटित कर सकता है।
  • हर दिन 50,000 आगंतुकों का आना इसे देश का सबसे लोकप्रिय मॉल बनाता है।
  •  वेनिस से प्रेरित भीतरी नहर कई लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है।  इसने माहौल में और अधिक मस्ती और सुंदरता जोड़ दी है।  आगंतुकों के आनंद लेने और घूमने के लिए गोंडोला सवारी भी उपलब्ध हैं।
  • गुच्ची और गब्बाना जैसे प्रसिद्ध ब्रांड कतर में आपकी दैनिक फैशन आवश्यकताओं और खरीदारी के सर्वोत्तम अनुभव को पूरा करते हैं।
  • गो-कार्टिंग, आइस एरीना और सिनेमा जैसी गतिविधियों के साथ एक समर्पित फन जोन।  यहाँ एक इनडोर पार्क है जहाँ आप अपने परिवार के साथ अपनी छुट्टियों का सबसे अच्छा समय बिता सकते हैं।

एक ऐसा मॉल जिसके बीच में एक नदी है और इसकी छत को ऐसे रंगा गया है मानो ऊपर कोई आसमान हो।

Villaggio Mall

Doha beholds global recognition for its immense wealth and beauty. The city has left everyone awestruck with its myriad attraction that represents the architecture, culture, and lifestyle. Villaggio Mall Qatar stands as one of the spectacular attractions that have magnified the shopping experience for all. While Doha has everything from street markets to Souqs (stall), Villaggio Mall has changed the term “shopping” with outstanding architecture and an array of best brands and entertainment. Today Villaggio is a brand itself that is offering quality and value to every guest. 

विलागियो मॉल/Villaggio Mall

Villaggio Mall is a shopping mall located in the Aspire Zone in the west end of Doha, the capital city of Qatar. It is located on Al Waab street between the Hyatt Plaza and Sports City and has over 200 stores, including many famous brands in the U.S. U.K. Italian and German markets.

Villaggio was officially declared open in 2006. With a dedicated mall area of 120 000 sqm, Villaggio is the most desired destination in Qatar for top of the line luxury brands including Louis Vuitton, Prada, Christian Dior, Gucci and Dolce & Gabbana. Visitors will be captivated by the Venetian-style interiors, which irrefutably make the Villagio Shopping Mall one of the most remarkable shopping destinations in the Middle East. The architectural brilliance combine with an amazing range of shopping dining and entertainment venues to make it an exceptional and unforgettable attraction in Qatar; one that no visitor can afford to miss.

विलागियो मॉल/Villaggio Mall

The Mall was partially re-opened on September 20, 2012, after meeting strict safety standards following the 28 may 2012 fire that resulted in 19 lost lives. Portions of the mall remain closed as a result however, the food court, ice rink, movie theater, Carrefour hypermarket, and many stores are open for business with more opening as they are able to restock their shelves.

The architecture and interiors are other features that have made it a popular spot for travelers and locals as well. The Venetian-styled interiors have combined adventure, entertainment, and leisure together, making it a great spot for your family weekend. Here are some highlights you need to know before you plan a trip.

There is a river in the middle of this mall and its roof is painted as if there is a sky above.

  • There is a river in the middle of this mall and its roof is painted as if there is a sky above. 

  • A vast area of 360,000 sq m that offers the best shopping and other facilities
  • The parking area can allot more than 3300 cars at a time.

  • A footfall of 50,000 visitors every day makes it the most popular mall in the country.
  • The indoor canal inspired by Venice is a major attraction for many. It has added more fun and beauty to the ambiance. There are Gondola rides also available for the visitors to enjoy and take a tour around.
  • Famous brands like Gucci and Gabbana meet your daily fashion needs and best experience of shopping in Qatar.
  • A dedicated fun zone with activities like Go-karting, ice arena, and cinema. There is an indoor park where you can spend the best time of your vacation with your family.

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)

बिहार राज्य के सिवान जिला से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिसवन प्रखंड के अति प्रसिद्ध मेंहदार गांव में भगवान शिव का प्राचीन महेंद्र नाथ मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण नेपाल नरेश महेंद्र बीर बिक्रम शाह देव ने 17 वीं शताब्दी में करवाया था और इसका नाम महेंद्र नाथ रखा था। ऐसी मान्यता है कि मेंहदार केशिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर निःसंतानों को संतान व चर्म रोगियों को चर्म रोग से निजात मिलता है।

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

महेंद्र नाथ मंदिर की स्थापना एवं कथा

ऐसी मान्यता है कि महेंद्र नाथ मंदिर के इस प्राचीन शिवालय स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।  नि:संतानों को संतान तथा चर्म रोगियों को उनकी बीमारी से निजात मिल जाता है। कहा जाता है कि लगभग 500 वर्ष पूर्व नेपाल नरेश महेंद्र वीर विक्रम सहदेव को कुष्ठ रोग हो गया था। वह अपने कुष्ठ रोग का इलाज कराने वाराणसी जा रहे थे, और अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान घने जंगल में विश्राम करने हेतु एक पीपल के वृक्ष के नीचे रुके और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकने लगे। काफी तलाशने के बाद उन्हें एक छोटे गड्ढे में पानी मिला। राजा विवश हो उसी से हाथ मुंह धोने लगे, जैसे ही गड्ढे का पानी कुष्ठ रोग से ग्रस्त हाथ पर पड़ा, हाथ का घाव व कुष्ठ रोग गायब हो गया। उसके बाद राजा ने उसी पानी से स्नान कर लिया और उनका कुष्ठ रोग समाप्त हो गया। विश्राम करते हुए राजा वहीं सो गए और उन्हें स्वप्न में भगवान शिव आए और वहां (पीपल के वृक्ष के नीचे)होने के संकेत दिए। फिर राजा शिवलिंग को ढूंढने के लिए उस स्थान पर मिट्टी खुदवाया और उन्हें उस स्थान पर शिवलिंग मिला।

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

शिवलिंग को निकालकर राजा अपने राज्य में ले जाने की योजना बनाने लगे तो उसी रात भगवान शिव जी ने राजा को पुनः स्वप्न में आकर कहा कि तुम शिवलिंग की स्थापना इसी स्थान पर करो और मंदिर का निर्माण करवाओ। स्वप्न में आए शिव जी का मार्गदर्शन अनुसार राजा ने वहीं 552 बीघा में पोखरा खुदवाया और शिव मंदिर का निर्माण करवाया जो आगे चलकर मेंहदार शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। बड़े पोखरा (तालाब) की खुदाई में राजा ने एक भी कुदाल का प्रयोग नहीं करवाए और उसकी खुदाई हल और बैल से करवाए। यह मंदिर बिहार का लोकप्रिय प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। मेंहदार में बाबा महेंद्र नाथ के दर्शन पूजन के लिए बिहार, मध्य प्रदेश, कोलकाता, झारखंड व उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त नेपाल से भी लोग आते हैं।यहां से लोगों की अपार आस्था जुड़ी हुई है। महाशिवरात्रि व श्रावण मास में यहां बैद्यनाथधाम जैसा दृश्य रहता है।

बाबा महेंद्र नाथ धाम: 552 बीघा में फैला पोखरा (तालाब)

महेंद्र नाथ मंदिर का मुख्य आकर्षण

मंदिर में छोटे बड़े आकार की सैकड़ों की संख्या में घंटियां बहुत नीचे से ऊपर तक टंगीं हैं। हर- हर महादेव के उद्घोष और घंटे- शंख की ध्वनि से मंदिर परिसर से लेकर सड़कों तक भगवान शिव की महिमा गूंजती रहती है। दशहरा के पर्व में 10 दिनों तक अखंड भजन, संकीर्तन का पाठ होता है। इसके अलावा सावन में महाशिवरात्रि पर लाखों भक्त जलाभिषेक करते हैं।भोलेनाथ के शृंगार को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालु और पर्यटक खासतौर पर आते हैं। यहां शिवलिंग का शहद, चंदन, बेलपत्र और फूल से विशेष श्रृंगार किया जाता है। पहले शहद से शिवलिंग की मालिश करने के बाद चंदन का लेप लगाया जाता है। उसी लेप का शिवलिंग पर हाथों से डिजाइन बनाया जाता है। राम और ऊं लिखा बेलपत्र धतूरा और फूलों से भगवान शिव का श्रृंगार होता है। पूरे वर्ष पर्यटक का आना जाना लगा रहता है।

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

भगवान गणेश की एक प्रतिमा भी परिसर में रखा गया है। उत्तर में मां पार्वती की एक छोटा सा मंदिर है। हनुमान जी की एक अलग मंदिर है, जबकि गर्भगृह के दक्षिण में भगवान राम सीता का मंदिर है। कालभैरव, बटुक भैरव और महादेव की मूर्तियां मंदिर परिसर के दक्षिण में है। मंदिर परिसर से 300 मीटर की दूरी पर भगवान विश्वकर्मा का एक मंदिर है। मंदिर के उत्तर में एक तालाब है जिसे 'कमलदाह' सरोवर के रूप में जाना जाता है, जो 551 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस सरोवर से भक्तगण भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए जल ले जाते हैं और सरोवर की परिक्रमा भी करते हैं। इस सरोवर में नवंबर में कमल खिलते हैं और बहुत सारे प्रवासी पक्षी यहां आते हैं जो मार्च तक रहते हैं। मंदिर परिसर में हवन, भजन, कीर्तन चारों तरफ हरा-भरा और शांत वातावरण परिसर के आसपास उछल कूद करते बंदरों का झुंड सरोवर किनारे देशी व प्रवासी पक्षियों का झुंड धार्मिक और मनोहर दृश्य एक अलग अनुभव देते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां लाखों भक्त आते हैं, उत्सव पूरे दिन चलता रहता है और भगवान शिव मां पार्वती की एक विशेष विवाह समारोह आयोजित होता है। इस दौरान शिव बारात मुख्य आकर्षण होता है।

English Translate

Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

There is an ancient Mahendra Nath temple of Lord Shiva in the very famous Mehdar village of Siwan block, about 35 km from Siwan district of Bihar state. This temple was built by Nepal King Mahendra Bir Bikram Shah Dev in the 17th century and named it Mahendra Nath. It is believed that by performing Jalabhishek on Henna Keshivalinga, the children of their children and skin patients get rid of skin diseases.

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

Establishment and Story of Mahendra Nath Temple

It is believed that by performing Jalabhishek on the Shivling located in this ancient pagoda of Mahendra Nath temple, all the wishes are fulfilled. Childless children and skin patients get relief from their disease. It is said that about 500 years ago, Nepal King Mahendra Veer Vikram Sahdev had got leprosy. He was going to Varanasi for the treatment of his leprosy, and during his visit to Varanasi, he stopped under a peepal tree to rest in the dense forest and wandered around in search of water. After much searching they found water in a small pit. The king was compelled to wash his hands with him, as soon as the water of the pit fell on the hand suffering from leprosy, the hand wound and leprosy disappeared. After that the king took a bath with the same water and his leprosy was cured. While resting, the king slept there and in a dream Lord Shiva came and indicated to him to be there (under the Peepal tree). Then to find King Shivling, soil was dug at that place and he found Shivling at that place.

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

When the king started making plans to take out the Shivling and take it to his kingdom, then on the same night Lord Shiva came again to the king in a dream and said that you should establish Shivling at this place and get the temple constructed. According to the guidance of Shiva who came in the dream, the king excavated Pokhara in 552 bighas and got the Shiva temple constructed which later became famous as the Mehdar Shiva temple. In the excavation of the big pokhara (pond), the king did not use a single spade and got it dug with a plow and a bull. This temple is a popular famous tourist destination of Bihar. Apart from Bihar, Madhya Pradesh, Kolkata, Jharkhand and Uttar Pradesh, people also come from Nepal to worship Baba Mahendra Nath in Mehndar. People have immense faith from here. In the month of Mahashivratri and Shravan, there is a scene like Baidyanathdham.

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

Main attractions of Mahendra Nath Temple

Hundreds of bells of small and large sizes are hung in the temple from the very bottom to the top. The glories of Lord Shiva resonate from the temple premises to the streets with the sound of Har-Har Mahadev's annals and bell-conch. In the festival of Dussehra, there is a recitation of monolithic hymns, sankirtana for 10 days. Apart from this, lakhs of devotees perform Jalabhishek on Mahashivratri in Sawan. Devotees and tourists especially come to the temple to see the adornment of Bholenath. Here Shivalinga is specially decorated with honey, sandalwood, belpatra and flowers. After massaging the Shivling with honey, sandalwood paste is applied. The design of the same paste is made on the Shivling with hands. Lord Shiva is adorned with Ram and Om written Belpatra Datura and flowers. Tourists keep coming and going throughout the year.

बाबा महेंद्र नाथ धाम (सिवान)/ Baba Mahendra Nath Dham (Siwan)

An idol of Lord Ganesha is also placed in the premises. To the north is a small temple of Goddess Parvati. Hanuman ji has a separate temple, while to the south of the sanctum is the temple of Lord Rama and Sita. The idols of Kalabhairava, Batuk Bhairav ​​and Mahadev are in the south of the temple complex. There is a temple of Lord Vishwakarma at a distance of 300 meters from the temple complex. To the north of the temple there is a pond known as 'Kamaldah' lake, which is spread over an area of ​​551 bighas. From this lake, devotees carry water to perform Jalabhishek to Lord Shiva and also circumambulate the lake. Lotus blooms in this lake in November and many migratory birds come here which stay till March. Havan, Bhajan, Kirtan in the temple premises, green and calm environment around the complex, flock of monkeys jumping around the complex, the flock of native and migratory birds on the banks of the lake, religious and beautiful scenes give a different experience. Lakhs of devotees come here on Mahashivratri, the festivities go on for the whole day and a special marriage ceremony of Lord Shiva Maa Parvati is held. The Shiva procession is the main attraction during this time.

बाबा महेंद्र नाथ धाम: 552 बीघा में फैला पोखरा (तालाब)