Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

जब हो गए उदास हँसी के नहीं हुए

जब हो गए उदास हँसी के नहीं हुए


Rupa Oos ki ek Boond
"संवेदना की आंच से पत्थर पिघल गया,
यूँ देखते ही देखते मौसम बदल गया..❣️"

गमगीन हो गए तो खुशी के नहीं हुए 

वो आसमान है जो ज़मीं के नहीं हुए


इक तुम हमारे बाद ज़माने के हो गए 

इक हम तुम्हारे बाद किसी के नहीं हुए


जब तक हँसे उदासियाँ देखी नहीं गई 

जब हो गए उदास हँसी के नहीं हुए


इक घर बना लिया गया सहरा के आस पास 

दरिया को छोड़कर तो नदी के नहीं हुए


अब जाने कैसे लोग है हम लोग आज के 

भवरे तो हो गए थे कली के नहीं  हुए


ऐ हुश्ने यार तू हमें अपना कहा न कर 

हम हो गए थे जिसके उसी के नहीं हुए

Rupa Oos ki ek Boond

"साँसों का क्या है..
चलती हैं तो चलती है
कोई धड़कनों से पूछे, उलझनें कितनी है..
❣️"

7 comments:

  1. बहुत ही सुंदर दिन की शुरुवात

    ReplyDelete
  2. संजय कुमारApril 14, 2025 at 7:01 AM

    ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
    प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥
    श्री कृष्ण शरणम ममः 🙏
    🌹जय माँ अम्बे दुर्गा भवानी 🙏
    🕉️🙏शुभप्रभात वंदन 🙏☕️☕️
    🕉️जय श्री राधे कृष्ण 🕉️🙏
    🙏आपका दिन मंगलमय हो 🙏
    👌👌👌निशब्द... राधे राधे जी 🙏
    🙏ये जीवन है... हमेशा खुश रहिये, मुस्कुराते रहिये, अपना ख्याल रखिये 🙏

    ReplyDelete
  3. वाह !! एक से बढ़कर एक अश्यार, उदासी और इश्क़ का चोली दामन का साथ है शायद

    ReplyDelete