Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

अलविदा वर्ष 2024 | जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला

अलविदा वर्ष 2024

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला

कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..


कुछ ख्वाईशें दिल में रह जाती हैं

कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..


कुछ छोड़ कर चले गये..

कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में..


कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..

कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..


कुछ मुझे मिल के भूल गये

कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..


कुछ शायद अनजान हैं

कुछ बहुत परेशान हैं..


कुछ को मेरा इंतजार हैं ..

कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है, कुछ गलत भी है..


कोई गलती हुई है तो माफ कीजिये और

कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये..

अलविदा वर्ष 2024

अलविदा वर्ष 2024

3 comments:

  1. इस वर्ष की मधुर स्मृतियों को संजोए आइए हम सब नव वर्ष का स्वागत करें

    ReplyDelete