जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशें दिल में रह जाती हैं
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है, कुछ गलत भी है..
कोई गलती हुई है तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये..
अलविदा वर्ष 2024


इस वर्ष की मधुर स्मृतियों को संजोए आइए हम सब नव वर्ष का स्वागत करें
ReplyDeleteNice 👌🏻👌🏻☺️
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete