नया वर्ष ले आया घट आशीष का
आज जनम दिन दो हज़ार पच्चीस का,
नया वर्ष ले आया घट आशीष का |
लाये वो हमको हम उसको ,
दें उपहार बड़े,
नयी योजनायें लेकर हम
स्वागत में खड़े,
मिले अवनि को रूप स्वयं अवनीश का
नया वर्ष ले आया घट आशीष का |
सुख समृद्धि वैभव से ,
अपने शहर और गांव सजें ,
प्रगति पथ दिखलाते हमको ,
आगे वाद्य बजे,
दीप जले अब अपने स्वयं मनीष का,
नया वर्ष ले आया घट आशीष का |
नई- नई पहचान बने और
हों सब काम नये ,
सभी पुराने कामों के भी ,
हों परिणाम नये,
गौरव मिले हमें ही ऊँचे शीश का,
नया वर्ष ले आया घट आशीष का |
नव वर्ष 2025 का तेजस्वी सूर्य आपके और आपके समस्त परिजनों के लिये अनंत प्रकाश में स्वर्णिम कल्पनाओं की सम्यक् सम्पूर्ति, उत्तम स्वास्थ्य एवं सम्पन्नता लाए, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉
आए कुडिये, नव वर्ष की शुभकामनाएं, नए वर्ष में कुछ नया होना चाहिए ।
ReplyDeleteHappy New year ☺️
ReplyDeleteHappy new year
ReplyDelete