हनुमान जयंती
हनुमान जयंती एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह माना जाता है कि इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती हर साल राम नवमी के छह दिन बाद चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 आज मनाया जा रहा है। मंगवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है, ऐसे में इसी दिन हनुमान जयंती का होना बहुत शुभ माना जा रहा है।
विष्णु जी के 7वें अवतार राम और शिव जी के 11वें रुद्रावतार हैं हनुमान
भगवान राम का जन्म श्रीहरि विष्णु के 7वें अवतार के रूप में धरती पर त्रेतायुग में हुआ। वहीं हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रूद्रावतार कहा जाता है। विष्णु जी के 7वें अवतार यानी भगवान राम का जन्म धरती लोक पर असुरों के संहार के लिए मानव रूप में हुआ, लेकिन इससे शिवजी चिंतित हो गए और रामजी की सहायता के लिए उन्होंने स्वयं हनुमानजी के रूप में जन्म लेकर रामजी की सहायता की।
तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा में लिखा है, ‘भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्रजी के काज संवारे.’ अर्थात रामजी सबके बिगड़े कार्य बनाते हैं, लेकिन हनुमान जी राम जी के काम बनाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि, हनुमान जी का जन्म प्रभु राम की सहायता और बिगड़े काम बनाने के लिए हुआ।
सभी भक्तों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
महबली हनुमान जी को मारुती, पवनपुत्र, अंजनिपुत्र, केसरी नंदन आदी नामों से भी पुजते है.
ReplyDeleteहनुमान सात चिरंजीवों में एक है.
अश्वत्थामा बलिर्व्यासो
हनुमाश्च विभिषणा।
कृपः पररशुरामश्च
सप्तैते चिरजिवनः।।
इसी कारण हनुमत जयंती न कहते हुये हनुमान जन्मोत्सव कहना उचित रहेगा.
आपको और आपके पूरे परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻
ReplyDeleteजय बजरंगबली
ReplyDeleteJai Bajrang bali
ReplyDeletejai Pawan putra
ReplyDelete🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉️
ReplyDelete🚩🚩जय जय सियाराम 🚩🚩
🚩🚩जय जय बजरंगबली 🚩🚩
🚩🙏ॐ हं हनुमंते नमः 🙏🚩
श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें 💐💐
🙏श्री हनुमान जी की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे 🙏
Jai hanuman🙏
ReplyDeleteश्री राम जय राम जय जय राम।जय सिया राम जय जय हनुमान।जय श्री बजरंग बली महाराज की।
ReplyDeleteJai shree ram
ReplyDeleteJai bajrang bali
ReplyDeleteJai ho
ReplyDelete