सुखा आंवला (Dry Amla)
आंवले को आयुर्वेद में अमृतफल कहा गया है। आंवले में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, आयरन, कैल्शियम जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। आंवले में खास बात ये है कि गर्म करने पर या सुखाने पर भी इसमें विटामिन-सी और बाकी के सभी पोषक तत्व ज्यों का त्यों बरकरार रहते हैं।
सुखा आंवला क्या है ?
आँवला पाउडर को कई वर्षों तक संरक्षित करने के लिए सुखाया जाता है और अधिकतम स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन सेवन किया जाता है। सूखा आँवला ताजे आँवले के फलों को सुखाकर प्राप्त किया जाता है। आंवलों को साफ करके उसकी कलियों को अलग अलग कर मोटे सूती कपड़े पर धूप में डाल देने पर सुखाने की प्रक्रिया से सारा पानी निकल जाता है और आंवले के पोषक तत्व पूरी तरह से केंद्रित हो जाते हैं।
जानते हैं सूखे आँवले के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण
आंवला के अनगिनत फायदे हैं यह खून को साफ करता है दस्त मालूम है जलन जौंडिस हाइपरएसिडिटी एनीमिया रक्त पित्त वात पित्त के साथ-साथ बवासीर और अन्य कई बीमारियों में भी फायदेमंद होता है मल त्याग करने की प्रक्रिया को आसान बनाता है यह सांसो की बीमारी खांसी और कफ संबंधी रोगों में भी फायदेमंद है। अम्लीय गुण होने के कारण या गठिया में भी लाभ पहुंचाता है। आंवला एक ऐसा फल है जो वात पित्त और कफ तीनों विकारों में फायदेमंद है।
मोतियाबिंद की समस्या
आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ मोतियाबिंद की परेशानी हो जाती है इससे बचने के लिए आंवला चूर्ण या जूस को मधु में मिलाकर सेवन करने से फायदा मिलता है।
स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ाने में
आंवला विटामिन और खनिजों का अच्छा स्रोत है, जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह रक्त में आयरन की मात्रा बढ़ात है तथा मस्तिष्क को आक्सीजन प्रदान करती है और साथ ही स्मृति में सुधार करती है। अतः स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ाने के लिए इसके कच्चे फलों का सेवन करें।
हृदय के लिए
आंवला को हृदय के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आंवला खराब कोलेस्ट्रोल के निर्माण को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रोल या एचडीएल को बढ़ाता है।
उच्च रक्तचाप में
आंवले के नियमित सेवन से उच्च रक्तचाप को भी कम किया जा सकता है।
पाचन शक्ति लिए
स्वस्थ शरीर में सुदृढ़ पाचन शक्ति की एक अहम भूमिका होती है। आंवला पाचन तंत्र को सुधारने एवं शक्तिशाली बनाने में प्रयोग किया जाता है। यह गैस्ट्रो- आंतों के विकार से भी छुटकारा दिलाता है। यह एक मजबूत पाचक, उत्तेजक और रेचक है। यह पाचन में सुधार लाने के साथ-साथ कब्ज, डायरिया तथा बवासीर जैसे रोगों में भी आराम पहुंचाता है।
हड्डियां की मजबूती और जोड़ों के दर्द के लिए
आंवला हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। इसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है। प्रतिदिन आंवला के चूर्ण का सेवन करने से हड्डियां मजबूत हो जाती है और जोड़ों के दर्द से भी आराम मिलता है।
त्वचा में निखार
प्रतिदिन आंवला के चूर्ण का सेवन करने से त्वचा में निखार आता है क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो रक्त को शुद्ध करते हैं और त्वचा को कई रोगों से बचाते हैं। आंवले के नियमित सेवन से चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती और त्वचा की चमक बरकरार रहती है।
बालों के लिए
आंवले में आवश्यक फैटी एसिड होते हैं जो बालों का विकास तेजी से करने में मदद करते हैं। आंवला बालों की जड़ों को मजबूत कर उनकी वृद्धि में मदद करता है। आंवला के नियमित सेवन से बाल स्वस्थ होते हैं तथा पेट की कमजोरी से होने वाले बालों के नुकसान को आंवला रोक देता है।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए
आंवला विटामिन-ए, विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इम्युनिटी बढ़ाने और वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए नियमित रूप से सूखे आंवले का सेवन कर सकते हैं।
मुंह की दुर्गंध को दूर करने में मददगार
सूखा आंवला मुंह की बैक्टीरिया को रोकने में मददगार है। मुंह की बदबू को दूर करने के लिए सूखे आंवले का सेवन कर सकते हैं। इससे मुंह की दुर्गंध दूर हो सकती है।
सूखे आँवले से नुकसान
वैसे तो आंवले का कोई नुकसान नहीं होता है, पर अति सर्वत्र वर्जयेत। इसीलिए किसी भी खाद्य पदार्थ के अत्यधिक सेवन से बचें। किसी किसी को आंवले के अत्यधिक सेवन से कब्ज की समस्या हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति लो ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहा है, तो अधिक मात्रा में आंवले का सेवन करने से बचे।
Very nice information👍👍👍👍
ReplyDeleteVery nice information👍👍👍👍
ReplyDeleteV useful 👍🏻
ReplyDeleteIska chyawanprash bhi tasty banta..
अच्छी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी 👌🏻 महत्वपूर्ण औषधि 🙏🏻🙏🏻
ReplyDeleteValuable information.
ReplyDeleteGood information
ReplyDeleteGood information
ReplyDelete