हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
दस्तूर-ए-दुनिया कुछ ऐसा ही नज़र आता है
कोई ताक़त से तो कोई ज़बान से वार करता है
दोनो ही सूरत में
इन्सान घायल होता है
पर ज़बानी हमलों से शायद
ज़्यादा दर्द झेलता है
फिर भी हम सब कुछ सहते हैं
हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
जिस पर आँखें मूँद कर हम
भरोसा करते हैं
वो ही उम्र भर के लिए
हमारी आँखें खोल देता है
और हमें सब कुछ
शफ़्फ़ाफ़ दिखने लगता है,
हद तो तब होती है
जब अपना पेट पालने के लिए ऐसे कुछ लोग
किसी के आँचल से
सूखी रोटी भी छीन लेते हैं
हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
मेहनत मुशक़्क़त किए बग़ैर
आमदनी होती रहे
इस फ़लसफ़े पर आज कई लोग
अमल करते हैं
हद तो तब होती है जब
जिससे माली इ’आनत मिलती है
उसी की क़द्र नहीं करते हैं
हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
घर में चाहे रोटी न हो
पर अक्सर लोग
मुफ़्त में मिले लज़ीज़ पकवान में भी
ख़ामियाँ तलाशते हैं
हम ऐसी दुनिया में क्यों जीते हैं ?
ऐसे बेशुमार सवालात हमारे ज़ेहन में
हमेशा से उठते आए हैं
और हम युगों युगों से
इसी दुनिया में जीते आए हैं !
जीने के गलत तरीकों का विश्लेषण करती और बहुत कुछ सोचने पर विवश करती भावपूर्ण कविता।
ReplyDeleteबिना मतलब के तो
ReplyDeleteदिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं
बहुत खूब
ReplyDeleteआखिर हम ऐसी मतलबी दुनिया में क्यों जीते हैं
ReplyDeleteबहुत अच्छा।
ReplyDeleteहम ऐसी दुनिया में क्यों जीते है।
Nice
ReplyDeleteबहुत अच्छा
ReplyDeleteदस्तूर-ए-दुनिया कुछ ऐसा ही नज़र आता है..
ReplyDelete🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉️
ReplyDelete🙏जय श्री कृष्ण🚩🚩🚩
🚩🚩राधे राधे 🚩🚩
👌👌👌भावपूर्ण.... हम ऐसी दुनिया मे क्यों जीते है.... अपना और अपनों का ख्याल रखिये, स्वस्थ रहिये, मस्त रहिये.... शायद बहुत से सवालों का जवाब ढूढ़ना ही नहीं चाहिए.... हमेशा खुश रहो 🙏🙏
Nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteमतलबी दुनिया 🙏😔🙏
ReplyDeleteये दुनिया है दुनिया में जैसे भी हो
ReplyDeleteअपनी ये जिंदगी जीनी पड़ती है
दवा अगर कितनी भी कड़वी हो
ठिक होने के लिए पीनी पड़ती है
चोट लग जाए या जख्म हो जाए
दर्द खुद को ही सहना पड़ता है
हर हाल में इस मतलबी दुनिया में
जैसे भी हो हमें रहना ही पड़ता है
दिल टूट जाए तो टुटे हुए दिल को
हमें खुद ही सहलाना पड़ता है
किसी चीज की कमी हो तो उस
कमी से ही दिल बहलाना पड़ता है
🙏नरेश"राजन"हिंदुस्तानी🙏