Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin

चार्ली चैप्लिन (Charlie Chaplin)

Born: 16 April 1889, London, United Kingdom
Died: 25 December 1977, Manoir de Ban, Switzerland

चार्ली चैपलिन का नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, क्योंकि उन्होंने जिंदगी में मुसीबतों और दर्द में भी लोगों को ठहाके लगाने की सीख दी थी। सर चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन को बच्चा बच्चा भी चार्ली चैपलिन के नाम से जानता है। उनकी बातों में, अदाकारी में, लहजे में यहां तक की उनके हर एक अंदाज में लोगों को हंसाने की कला छिपी हुई थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन केवल लोगों की जिंदगी में खुशियां भरने में ही गुजार दी, जबकि उनकी खुद की जिंदगी बेहद संघर्षभरी थी। 

‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
उन्होंने कॉमिक एक्टर और फिल्ममेकर के तौर पर अपना करियर बनाया और पूरा जीवन बस लोगों को हंसाते रहें। यह लाइनें चार्ली चैपलिन की हैं -  "जिंदगी करीब से देखने पर त्रासदी से भरी हुई है, लेकिन दूर से देखेंगे तो वह कॉमेडी जैसी दिखती है।" ये लाइनें उनकी जिंदगी की वास्तविकता भी थी। वह जिंदगी के दुखों को किस तरह देखते थे, वह उनकी इन लाइनों से समझा जा सकता है। वह बचपन से ही खुद दुखों के पहाड़ तले दबे रहे, लेकिन उन्होंने खुद के साथ लोगों को हंसना - हंसाना सिखाया।
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
बचपन में ही चार्ली चैपलिन के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी मां के साथ आर्थिक तंगी का सामना किया। छोटी सी उम्र में ही चार्ली के ऊपर घर की तमाम जिम्मेदारियां आ गई थीं। उनके पिता मशहूर अभिनेता और गायक थे और उनकी मां हन्ना चैपलिन भी एक गायिका और अभिनेत्री थीं, जिस कारण चार्ली को एक्टिंग की कला विरासत में मिली और उनका भी रुझान अभिनय की तरफ था। मां के बीमार होने के बाद चार्ली को 13 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ छोटे-मोटे काम करने पड़े। 14 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने एक नाटक में कॉमिक रोल किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
चार्ली चैपलिन मूक फिल्म युग के सबसे रचनात्मक और प्रभावशाली व्यक्तित्व में से एक थे, जिन्होंने अपनी फिल्म में अभिनय, निर्देशन, पटकथा, निर्माण और संगीत खुद दिया था। वह कला के हर क्षेत्र में माहिर थे। साल 1940 में चार्ली ने तानाशाह हिटलर पर एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था 'द ग्रेट डिक्टेटर', जिसमें उन्होंने हिटलर का किरदार निभाया। फिल्म में चार्ली का हिटलर को कॉमिक कैरेक्टर के रूप में पेश करना फैंस को काफी पसंद आया। इसके बाद उन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में और एक महान कलाकार बनने के रास्ते पर चल पड़े थे।
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
अपने शानदार अभिनय और लोगों को हंसाने की कला के लिए चार्ली चैपलिन को साल 1973 में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चार्ली ने कई पुरस्कारों को अपने नाम किया। बरसों तक लोगों को खुलकर हंसाने वाले चार्ली आखिरकार सबको रुला कर चले गए। उन्होंने 25 दिसंबर 1977 में 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

आपको हम उनके द्वारा कही गई कुछ बातें बता रहें है जिनसे आपको भी अपने बुरे समय का सामना करने की प्रेरणा मिलेगी।
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
  1.  हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्बाद किया हुआ दिन है।
  2.  बिना कुछ किए, सिर्फ कल्पना करने का कोई मतलब नहीं है।
  3.  इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है, हमारी मुसीबतें भी नहीं ।
  4. आप कभी भी एक इंद्रधनुष नहीं ढूंढ पाएंगे, यदि आप नीचे देख रहे है।
  5. यदि आप केवल मुस्कुराएंगे तो आप पाएंगे कि जीवन अभी भी मूल्यवान है।
  6. मैं हमेशा बरसात में घूमना पसंद करता हूँ, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके।
  7. शीशा मेरा सबसे अच्छा मित्र है, क्योंकि जब में रोता हूँ तब वह कभी हंसता नहीं है।
  8. मुझे लगता है कि सही समय पर गलत काम करना, जीवन का कई विडंबनाओं में से एक है।
  9. जरूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है, पर उसे अपना समय दे पाना, हमेशा संभव नहीं हो पाता है।
  10. मेरा दर्द किसी के हंसने का कारण हो सकता है, लेकिन मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द का कारण नहीं होनी चाहिए।
 1960 दशक के आखिर में उनकी आखिरी फिल्म अ काउंटेस फ्र्म हांगकांग के समापन के बाद, चैप्लिन का मजबूत स्वास्थ्य धीरे धीरे खराब होना शुरू हुआ और 1972 में अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अधिक तेजी से खराब होने लगा। 1977 तक उन्हें संवाद करने में मुश्किल होने लगी और उन्होंने व्हीलचेयर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।स्विट्जरलैंड के वेवे में 25 दिसम्बर 1977 को नींद में उनकी मृत्यु हो गई।
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin

English Translate

Charlie Chaplin

Born: 16 April 1889, London, United Kingdom
Died: 25 December 1977, Manoir de Ban, Switzerland

Hearing the name of Charlie Chaplin brings a smile on everyone's face, because he taught people to laugh even in the troubles and pain of life. Even children know Sir Charles Spencer Chaplin as Charlie Chaplin. The art of making people laugh was hidden in his words, acting, tone and even his every style. He spent his entire life only in filling happiness in the lives of people, whereas his own life was full of struggle.

He made his career as a comic actor and filmmaker and just kept making people laugh all his life. These lines are from Charlie Chaplin - "Life is full of tragedy when seen closely, but from a distance it looks like comedy." These lines were also the reality of his life. How he viewed the sorrows of life can be understood from these lines. He himself remained buried under a mountain of sorrows since childhood, but he taught people to laugh along with him.
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
Charlie Chaplin's father died in his childhood, after which he faced financial difficulties with his mother. At a very young age, all the responsibilities of the house fell on Charlie. His father was a famous actor and singer and his mother Hannah Chaplin was also a singer and actress, due to which Charlie inherited the art of acting and he was also inclined towards acting. After his mother became ill, Charlie had to leave studies at the age of 13 and do odd jobs. At the age of 14, he played a comic role in a play for the first time, which was greatly appreciated by the audience.

Charlie Chaplin was one of the most creative and influential figures of the silent film era, starring, directing, scripting, producing and composing his own films. He was an expert in every field of art. In the year 1940, Charlie made a film on dictator Hitler, named 'The Great Dictator', in which he played the character of Hitler. Fans liked Charlie's presentation of Hitler as a comic character in the film. After this, he continuously did many superhit films and started on the path of becoming a great artist.

Charlie Chaplin was awarded the Oscar Award in the year 1973 for his brilliant acting and the art of making people laugh. Along with this, Charlie won many awards. Charlie, who made people laugh openly for years, finally left after making everyone cry. He left this world on 25 December 1977 at the age of 88.

We are telling you some things said by him which will inspire you to face your bad times.
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
  1. A day spent without laughter is a day wasted.
  2. There is no point just imagining without doing anything.
  3. Nothing is permanent in this world, not even our troubles.
  4. You'll never find a rainbow if you're looking down.
  5. If you just smile you will find that life is still valuable.
  6. I always like to walk in the rain, so that no one sees me crying.
  7. The mirror is my best friend, because it never laughs when I cry.
  8. I guess doing the wrong thing at the right time is one of the many ironies of life.
  9. It is easy to help a needy friend, but it is not always possible to give him/her your time.
  10. My pain may be the reason for someone's laughter, but my laughter should never be the reason for anyone's pain.
‘द ग्रेट मिमिक्री आर्टिस्ट सर चार्ल्स स्पेयर चैप्लिन - चार्ली चैप्लिन / Charlie Chaplin
  Following the completion of his last film, A Countess from Hong Kong, in the late 1960s, Chaplin's strong health began to slowly deteriorate, and more rapidly after receiving an Academy Award in 1972. By 1977, he had difficulty communicating and began using a wheelchair. He died in his sleep on 25 December 1977 in Vevey, Switzerland.

15 comments:

  1. चार्ली चैप्लिन के जीवन और जीवन दर्शन का अत्यंत सुंदर प्रस्तुतीकरण, बहुत बहुत बधाई इस सार्थक व सराहनीय पोस्ट के लिए रूपा जी !

    ReplyDelete
  2. दुनिया को हँसाने वाला महान कलाकार

    ReplyDelete
  3. आप किसी दूसरे छेत्र मै मेहनत करो प्लीस

    ReplyDelete
  4. एक महान कलाकार

    ReplyDelete
  5. गजब का कैरेक्टर, मजेदार पोस्ट

    ReplyDelete
  6. पवन कुमारDecember 26, 2023 at 8:06 AM

    दुख में भी खुशी की अनुभूति करने की प्रेरणा देती है चार्ली चैप्लिन की कहानी 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  7. Interesting news. Best regards.

    ReplyDelete