छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी)
ब्लॉग के सभी पाठकों को छोटी दीपावली और नरक चतुर्दशी पर्व की हार्दिक बधाई।
पाँच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुवात धनतेरस से होती है, जो कि भाई दूज तक चलता है। इस बार वर्ष २०२३ में इस पावन पर्व की शुरुआत १० नवंबर २०२३ से हो रही है। कल १० नवंबर धनतेरस के बाद आज ११ नवम्बर को छोटी दीपावली मनाई जा रही है। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व आता है।
आज ११ नवम्बर को छोटी दिवाली है, जिसको नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है (धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी होती है)। मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन माता लक्ष्मी का आगमन होता है और घर की दरिद्रता दूर होती है। नरक चतुर्दशी को मनाने के पीछे की एक खास वजह है और साथ ही नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली के नाम से पुकारने की भी खास वजह है।
इस पर्व को रूप चौदस, नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली, नरक निवारण चतुर्दशी अथवा काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू मान्यता के मुताबिक, इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था। नरकासुर के बंदी गृह में 16 हजार से ज्यादा महिलाएं कैद थीं, जिन्हें भगवान कृष्ण ने आजाद कराया था। तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है।
भगवान श्री कृष्ण द्वारा नरकासुर का वध
पौराणिक मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में नरकासुर नाम के राक्षस ने अपनी शक्तियों से देवताओं और ऋषि-मुनियों के साथ 16 हजार एक सौ सुंदर राजकुमारियों को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद नरकासुर के अत्याचारों से त्रस्त देवता और साधु-संत भगवान श्री कृष्ण की शरण में गए। नरकासुर को स्त्री के हाथों मरने का श्राप था, इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की मदद से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर का वध किया और उसकी कैद से 16 हजार एक सौ कन्याओं को आजाद कराया।
कैद से आजाद करने के बाद समाज में इन कन्याओं को सम्मान दिलाने के लिए श्री कृष्ण ने इन सभी कन्याओं से विवाह कर लिया। नरकासुर से मुक्ति पाने की खुशी में देवगण व पृथ्वीवासी बहुत आनंदित हुए। माना जाता है कि तभी से इस पर्व को मनाए जाने की परंपरा शुरू हुई।
एक बार पुनः छोटी दीपावली और नरक चतुर्दशी पर्व की बधाइयां।
आप सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें, आनंद से रहें।
Happy choti Diwali
ReplyDeleteछोटी दीपावली और हनुमत जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteशुभ दीपावली 🙏🏻
ReplyDeletenarak chaturdashi ki shubhkamnaye
ReplyDeleteशुभ दीपावली
ReplyDeleteनरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🙏जय मां 🙏🌹
ReplyDelete🙏🙏💐💐
ReplyDelete🕉️शुभ दीपावली 🕉️
🚩🚩जय माँ महालक्मी 🚩🚩
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
*" दीपावली त्यौहार आपके पूरे परिवार के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ, सुख शांति, धन-धान्य, यश कीर्ती, आरोग्य एवं समृद्धि लाये, इन्हीं कामनाओं के साथ आपको दीपावली की हार्दिक एवं अनेकानेक शुभकामनाएं"*
🙏माँ महालक्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
Belated Happy choti dewali
ReplyDeleteShubh diwali
ReplyDelete