अच्छाई पलट - पलट कर वापस आती रहती है
ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में फ्लेमिंग नाम का एक गरीब किसान था। एक दिन वह अपने खेत पर काम कर रहा था। अचानक पास में से किसी के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। किसान ने अपना साजो सामान व औजार फेंका और तेजी से आवाज की तरफ लपका।
आवाज की दिशा में जाने पर उसने देखा कि एक बच्चा दलदल में डूब रहा था। वह बालक कमर तक कीचड़ में फंसा हुआ बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा था। वह डर के मारे बुरी तरह कांप पर रहा था और चिल्ला रहा था।
किसान ने आनन-फानन में लंबी टहनी ढूंढी। अपनी जान पर खेलकर उस टहनी के सहारे बच्चे को बाहर निकाला। अगले दिन उस किसान की छोटी सी झोपड़ी के सामने एक शानदार गाड़ी आकर खड़ी हुई। उसमें से कीमती वस्त्र पहने हुए एक सज्जन उतरे।
उन्होंने किसान को अपना परिचय देते हुए कहा - "मैं उस बालक का पिता हूं और मेरा नाम राँडॉल्फ चर्चिल है।" फिर उस अमीर राँडाल्फ चर्चिल ने कहा कि वह इस एहसान का बदला चुकाने के लिए कुछ देना चाहता हूँ। फ्लेमिंग नामक उस किसान ने उन सज्जन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
उसने कहा, "मैंने जो कुछ किया उसके बदले में मैं कोई पैसा नहीं लूंगा। किसी को बचाना मेरा कर्तव्य है, मानवता है, इंसानियत है और उस मानवता इंसानियत का कोई मोल नहीं होता।"
इसी बीच फ्लेमिंग का बेटा झोपड़ी के दरवाजे पर आया। उस अमीर सज्जन की नजर अचानक उस पर गई तो उसे एक विचार सूझा ।
उसने पूछा - "क्या यह आपका बेटा है ?"
किसान ने गर्व से कहा- "हां यह मेरा बेटा है !"
उस व्यक्ति ने अब नए सिरे से बात शुरू करते हुए किसान से कहा - "ठीक है अगर आपको मेरी कीमत मंजूर नहीं है, तो ऐसा करते हैं कि आपके बेटे की शिक्षा का भार मैं अपने ऊपर लेता हूं। मैं उसे उसी स्तर की शिक्षा दिलवाने की व्यवस्था करूंगा जो अपने बेटे को दिलवा रहा हूं। फिर आपका बेटा आगे चलकर एक ऐसा इंसान बनेगा , जिस पर हम दोनों गर्व महसूस करेंगे।"
किसान ने सोचा "मैं तो अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिला पाऊंगा नहीं और ना ही सारी सुविधाएं जुटा पाऊंगा, जिससे कि यह बड़ा आदमी बन सके ।अतः इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता हूँ।"
बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग तैयार हो गया। अब फ्लेमिंग के बेटे को सर्वश्रेष्ठ स्कूल में पढ़ने का मौका मिला। आगे बढ़ते हुए उसने लंदन के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज मेडिकल स्कूल से स्नातक डिग्री हासिल की। फिर किसान का यही बेटा पूरी दुनिया में "पेनिसिलिन" का आविष्कारक महान वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।
लेकिन
यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती। कुछ वर्षों बाद, उस अमीर के बेटे को निमोनिया हो गया और उसकी जान सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा बनाए गए पेनिसिलीन के इंजेक्शन से ही बची। उस अमीर चर्चिल के बेटे का नाम था- विंस्टन चर्चिल, जो दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे।
हैं न आश्चर्यजनक संजोग।
इसलिए ही कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा अच्छे काम करते रहना चाहिए। क्योंकि हमारा किया हुआ काम आखिरकार लौटकर हमारे ही पास आता है। यानी अच्छाई पलट - पलट कर आती रहती है। यकीन मानिए मानवता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम आपकी स्वयं की चिंताओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा।
कुँए में उतरने के बाद
बाल्टी झुकती है,
लेकिन झुकने के बाद,
भर कर ही बाहर निकलती है।
यहीं जिन्दगी जीने का सार हैं।
जीवन भी कुछ ऐसा ही है,
जो झुकता है वो अवश्य,
कुछ न कुछ लेकर ही उठता है।
English Translate
goodness keeps coming back
There was a poor farmer named Fleming in Scotland, UK. One day he was working on his farm. Suddenly someone's scream was heard from nearby. The farmer threw away his equipment and tools and quickly ran towards the sound.
On going in the direction of the voice, he saw that a child was drowning in the swamp. The boy was stuck in waist-deep mud and was struggling to get out. He was trembling badly with fear and was crying out.
The farmer hurriedly found a long branch. Risking his life, he pulled the child out with the help of that branch. The next day, a magnificent vehicle came and stood in front of that farmer's small hut. A gentleman wearing expensive clothes got down from it.
Introducing himself to the farmer, he said - "I am the father of that child and my name is Randolph Churchill." Then that rich Randalph Churchill said that he wanted to give something to repay this favor. That farmer named Fleming rejected the proposal of that gentleman.
He said, "I will not take any money in return for what I did. It is my duty to save someone, it is humanity, it is humanity and that humanity has no value."
Meanwhile Fleming's son came to the door of the hut. When the eyes of that rich gentleman suddenly fell on him, he got an idea.
He asked - "Is this your son?"
The farmer proudly said - "Yes, this is my son!"
The man started talking afresh and said to the farmer - "Okay if you don't accept my price, then do it so that I take the burden of your son's education on myself. I will give him the same level of education." I will arrange for the education that I am getting my son. Then your son will grow up to be a person of whom we will both be proud."
The farmer thought, "I will not be able to give higher education to my son, nor will I be able to collect all the facilities, so that he can become a big man. So I accept this proposal."
For the sake of the child's future, Fleming agreed. Now Fleming's son got a chance to study in the best school. Moving on, she graduated from the prestigious St. Mary's Medical School in London. Then this son of the farmer became famous all over the world as the great scientist Sir Alexander Fleming, the inventor of "Penicillin".
But
This story does not end here. A few years later, the rich man's son developed pneumonia and his life was saved only by an injection of penicillin created by Sir Alexander Fleming. The name of the son of that rich Churchill was Winston Churchill, who was the Prime Minister of Britain twice.
Isn't it a wonderful coincidence.
That is why it is said that a person should always keep doing good deeds. Because the work done by us ultimately comes back to us. Means the goodness keeps on coming again and again. Believe me, every step taken in the direction of humanity will prove to be a milestone in reducing your own worries.
after landing in the well
bucket tilts
But after bowing
It comes out only after being filled.
This is the essence of living life.
life is like that too,
The one who bows down must
He wakes up with something or the other.
🙏🙏
ReplyDeleteWhen you want better, you do better, and better comes.
ReplyDeleteVery nice..
ReplyDeleteलिखना ही अच्छाई है
ReplyDeleteWhen you think better every thing is better for you.
ReplyDeleteसही कहा आपने और अभिव्यक्त भी बहुत सुन्दर किया है
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteईश्वर बड़ा कारसाज है बहुत ही सुंदर प्रेरणादायक कहानी 🙏
ReplyDeleteप्रेरक कथा
ReplyDeleteकर भला तो हो भला 🌹कितना ज्ञानवर्धक और अनुकरणीय कहानी है🙏
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteTrue line dear
ReplyDeleteVery Nice Story
ReplyDeleteVery nice story
ReplyDeleteGreat story.
ReplyDeleteGood story
ReplyDelete