Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

बचपन, सच में प्यारा सा

बचपन, सच में प्यारा सा


Rupa Oos ki ek Boond

अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है , 
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।



आज कुछ बातें फिर याद आ गईं...

काश लौट आता वो बचपन हमारा 

भुलाये ना भुले वो दिन था सुहाना

होती गरमी की छुट्टी, 

बस नानी के घर जाना

नाना से बतियाना, 

किस्से कहानियां सुनना और सुनाना

भुलाये ना भुले वो दिन था सुहाना

वो यादें पुरानी, वो बचपन हमारा 

गलबहियां डाले, टीलों की गीटे सजाना

और खो खो कबड्डी में दिन भर बिताना

भुलाये ना भुले वो बचपन की यादें 

वो सरसों की खेतों में तितलियाँ पकडना

और खेतों की मेडों पर चढ़ना उतरना

गिरना फिर गिरकर संभलना

भुलाये ना भुले वो बचपन की शरारतें 

वो सरफुल्ली की ड़डी से धुंये के छल्ले बनाना

और कौडें की आग में आलू का पकाना

भुलाये ना भुले वो बचपन की बातें 

वो गोबर का गोवर्धन बनाना 

सखियों के सगं पिडियां लगाना

और ताल तलैया नहरों में नहाना

भुलाये ना भुले वो बचपन की बातें 

मां, दादी, चाची और बूआ का साथ मे हंसना बतियाना

गन्ने के रस से मीठे पकवान बनाना

वो मिट्टी का चूल्हा, वो लकड़ी का बरतन  

जमीन पर बैठकर पंक्ति में खाना 

भुलाये ना भुले वो बचपन सुहाना 

न था मखमली बिस्तर, ना रेशमी तकिया

ना AC ना COOLER, ना बिजली की चिंता 

खुले आसमान तले बातें करना 

और फिर सब लोगों का इकट्ठे ही,

चैन से हर रोज सो जाना 

भुलाये ना भुले वो दिन था सुहाना

काश लौट आता वो बचपन हमारा 

Rupa Oos ki ek Boond

गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है..
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है..!!

29 comments:

  1. बहुत बेहतरीन अभिव्यक्ति शब्दो के माध्यम से

    ReplyDelete
  2. इस कविता को पढ़कर सभी मो अपने बचपन के सुहाने दिन अवश्य याद आ जायँगे।
    शुभ रविवार।

    ReplyDelete
  3. Jai Shree Ram 💓💓💓

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर यादें 🌺🙏🌺

    ReplyDelete
  5. Happy Sunday with sweet memories of Bachpan....

    ReplyDelete
  6. बचपन के यादों को ताजा करती सुंदर कविता। वो समय ही और था जब गर्मी की छुट्टियों में परिवार की संख्या 25-30 को भी पार कर जाती थी और इतने लोगों का खाना पीना सोना बड़े मजे से हो जाया करता था। मुझे अभी भी याद है, जो नानी हाथ वाला पंखा झेलती थी सारे बच्चे उन्हीं के बगल में सोने के जुगाड में रहते थे। लिखने लगूं तो कमेंट बहुत लंबा हो जाएगा। आपने बचपन की यादें ताजा कर दी।
    वो दिन भी क्या दिन थे...

    ReplyDelete
  7. यादें ताजा हो सुकून को सहारा मिलता ☝🏻

    ReplyDelete
  8. संजय कुमारApril 24, 2023 at 12:08 AM

    🙏🙏🙏जय श्री राम 🚩🚩🚩
    👏👌👌वाह, बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति🙏
    🙏🙏🙏यादें ताज़ा करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद💐💐

    ReplyDelete
  9. पवन कुमारApril 24, 2023 at 12:19 AM

    बहुत ही सुंदर कविता । बचपन की यादों को
    कविता के माध्यम से तरो ताजा कर कितना
    आनन्द की अनुभूति होती है । काश!कोई लौटा
    देता वो बचपन🌹

    ReplyDelete
  10. सच बचपन जैसा समय फिर जिंदगी में देखने को नहीं मिलता , यादों में रह जाता है।

    ReplyDelete
  11. कुछ सूझता नहीं मुझे आजकल
    सुकून से लबरेज थे वो बीते पल
    बचपन था मौज-मस्ती का आलम
    तरुणाई में पढ़ाई का बोझ कायम

    40 की उम्र अब तो पार हो गई है
    बालों में थोड़ी सफेदी छाने लगी है
    दाढ़ी के बाल ज्यादा सफेद हो गये
    काले बालों की रंगत सताने लगी है

    गुजरे उस दौर में बहुत जोश था
    खुशी के गुलिस्ताँ में मदहोश था
    जो करते अपनी मर्जी से "राजन"
    उस उम्र में हमें तो कहां होश था

    अब सिर पर है कमाने का बोझ
    लगता है जैसे जमाने का बोझ
    सुकून की तलाश रहती हरदम
    निकलता रहता हरेक दिन रोज

    ना आराम से बात कर पाते हैं
    ना चैन-सुकून पल भर पाते हैं
    तकलीफ किसी से करें बयां
    टूटकर वो भी बिखर जाते हैं

    ये जिंदगी है इसे जीना पड़ेगा
    जख्म तो खुद ही सीना पड़ेगा
    मुश्किल सफर है अगर अपना
    हर मुश्किल जाम पीना पड़ेगा

    अकेले हैं माना कोई साथ नहीं
    किसी के भी हाथों में हाथ नहीं
    संघर्ष से थककर हम बैठ जाएं
    निराश होने की कोई बात नहीं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  12. ए जिंदगी चाहे तू रोज इम्तिहान लेना
    कभी-कभी खुशियों की मुस्कान देना
    जब तक है सांसे संघर्ष करती रहूँगी
    तू भी मेरे दिल की ये बात जान लेना
    मेरी भी आदत है हर जिद ठान लेना
    मुश्किल घड़ी में होश से काम लेना
    जब तक ना मिले मुझे मेरी मंजिल
    चाहत नहीं कहीं भी आराम लेना
    तूने ही तो दी है ये सांसे-ये धड़कन
    बचपन मजे का जवानी लड़कपन
    माना बुढ़ापा बड़ी तकलीफ देता है
    बुढ़ापे में साथ देता अपना बड़प्पन
    जीवन की कोई समय सीमा नहीं है
    समय तो गतिमान है धीमा नहीं है
    माना समय के साथ चलना है मुझे
    किसके सिर पे कोई जिम्मा नहीं है
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  13. नासमझ है-भोला है-मासूम है
    दुनियादारी उन्हें क्या मालूम है
    हमें उनके सपनों को सजाना है
    उनका बेकसूर बचपन बचाना है
    यकीनन बचपन बड़ा निराला है
    मौज-मस्ती का एक प्याला है
    उनके हक का जीवन जीने दो
    वो बच्चे तो कल का उजाला है
    🤔बाल मजदूर कितने मजबूर🤔
    #STOP_CHILD_LABOUR
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  14. बचपन में बहाते थे सब
    जो वो कागज की कश्ती
    नजरें पानी में बहती उस
    कश्ती पर ही जाकर बसती
    याद कितनी आती है हमें
    वो अपने बचपन की मस्ती
    कहां महंगी थी वो किताबें
    सब चीजें भी तो थी सस्ती
    अब घर के खर्चे जुटाने में
    मिट जाती इंसान की हस्ती
    फिर कहां ढूंढे वो मौज-मस्ती
    हर चीज फिर हो जाए सस्ती
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  15. माना जवानी जी का जंजाल होती है
    #बचपन_की_यादें बड़ी कमाल होती है
    किसी भी उम्र के पड़ाव पर हो कभी आप
    बचपन की यादें दिल में जागती-सोती है
    इस सफर में दुख-सुख का स्वाद चखना
    बचपन की यादों को सदा संजोकर रखना
    कभी किसी मोड़ पर गर दिल उदास हो
    बचपन की यादों में फिर से कदम रखना
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  16. बचपन के दिन भी क्या दिन थे
    वो मौज-मस्ती भरे और चुलबुले
    उन यादों को फिर से ताजा करें
    झूले फिर से #सावन_के_झूले
    हर्षित-प्रफुल्लित और आनंदित
    उस उत्साह को फिर से छू ले
    फिर से हम सब बच्चे बन जाए
    मिलकर झूले सावन के झूले
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
    🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

    ReplyDelete
  17. उम्र के हर दौर का मजा लीजिए
    अच्छी कविता बचपन की ओर झांकती हुई 👌👌👌👍👍👍

    ReplyDelete
  18. Ohoo ... Gaun ki yaad dila di...Jeth ki dupahri me bhi khet khalihaan bag bagicha ghuma krte the...is baat ka jikr na kiya...

    ReplyDelete
  19. Ohoo ... Gaun ki yaad dila di...Jeth ki dupahri me bhi khet khalihaan bag bagicha ghuma krte the...is baat ka jikr na kiya...

    ReplyDelete
  20. Wow... beautiful pic💕...nice poem 💗

    ReplyDelete
  21. वाह रूपा जी बचपन की यादें ताजा हो गई
    वैसे तो मैंने बचपन में सबसे ज्यादा मार खाया है हमारे घर में लेकिन शरारत भी मेरे जितने किसी में नहीं थी बचपन में हम 6 दोस्त थे तो 1 गेंद लाने के लिए पैसे इकट्ठे करते थे क्योंकि उस वक्त हम में से किसी के पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन आज हम सभी दोस्तों के पास ढेर सारे पैसे हैं लेकिन आज भी एक साथ सभी दोस्त इकट्ठे नहीं हो सकते हैं मतलब हम सबके पास पैसे हैं लेकिन किसी के पास वक्त नहीं है

    ReplyDelete
  22. Very nice poem

    ReplyDelete
  23. Hnji bchpn boht pyara 🥰💖

    ReplyDelete
  24. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  25. Door desh se haardik badhaee.

    ReplyDelete