श्रीमद्भगवद्गीता || अध्याय तीन ~ कर्मयोग ||
अथ तृतीयोऽध्यायः ~ कर्मयोग
अध्यायतीन के अनुच्छेद 36 - 43
अध्याय तीन के अनुच्छेद 36 - 43 में पाप के कारणभूत कामरूपी शत्रु को नष्ट करने का उपदेश है।
अर्जुन उवाच
भावार्थ :
अर्जुन बोले- हे कृष्ण! तो फिर यह मनुष्य स्वयं न चाहता हुआ भी बलात् लगाए हुए की भाँति किससे प्रेरित होकर पाप का आचरण करता है॥36॥
श्रीभगवानुवाच
भावार्थ :
श्री भगवान बोले- रजोगुण से उत्पन्न हुआ यह काम ही क्रोध है। यह बहुत खाने वाला अर्थात भोगों से कभी न अघानेवाला और बड़ा पापी है। इसको ही तू इस विषय में वैरी जान॥37॥
भावार्थ :
जिस प्रकार धुएँ से अग्नि और मैल से दर्पण ढँका जाता है तथा जिस प्रकार जेर से गर्भ ढँका रहता है, वैसे ही उस काम द्वारा यह ज्ञान ढँका रहता है॥38॥
भावार्थ :
और हे अर्जुन! इस अग्नि के समान कभी न पूर्ण होने वाले काम रूप ज्ञानियों के नित्य वैरी द्वारा मनुष्य का ज्ञान ढँका हुआ है॥39॥
भावार्थ :
इन्द्रियाँ, मन और बुद्धि- ये सब इसके वासस्थान कहे जाते हैं। यह काम इन मन, बुद्धि और इन्द्रियों द्वारा ही ज्ञान को आच्छादित करके जीवात्मा को मोहित करता है। ॥40॥
भावार्थ :
इसलिए हे अर्जुन! तू पहले इन्द्रियों को वश में करके इस ज्ञान और विज्ञान का नाश करने वाले महान पापी काम को अवश्य ही बलपूर्वक मार डाल॥41॥
भावार्थ :
इन्द्रियों को स्थूल शरीर से पर यानी श्रेष्ठ, बलवान और सूक्ष्म कहते हैं। इन इन्द्रियों से पर मन है, मन से भी पर बुद्धि है और जो बुद्धि से भी अत्यन्त पर है वह आत्मा है॥42॥
भावार्थ :
इस प्रकार बुद्धि से पर अर्थात सूक्ष्म, बलवान और अत्यन्त श्रेष्ठ आत्मा को जानकर और बुद्धि द्वारा मन को वश में करके हे महाबाहो! तू इस कामरूप दुर्जय शत्रु को मार डाल॥43॥
ॐ श्री भगवते वासुदेवाय नमः
ReplyDelete🌹🙏गोविंद🙏🌹
ReplyDeleteबुद्धि द्वारा मन को वश में करके काम रूपी
शत्रु का संहार किया जा सकता है।रजोगुण
से उत्पन्न काम ही क्रोध है।क्रोध पर बिना
नियंत्रण किये कुछ भी नहीं कर सकते है।
जय श्री कृष्ण
ReplyDeleteॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ReplyDeleteश्रीमन्नारायण नारायण नारायण 🙏
ReplyDeleteजय श्री कृष्णा 🙏
ReplyDelete~||श्री कृष्ण गोविँद हरे मुरारी........,
ReplyDelete..........हे नाथ नारायण वासुदेवा ||~
🙏🙏🌷🌷🌻🌻🌷🌷🙏🙏
🙏🏻🌷🌷 जय श्री राधे कृष्णा रूपा जी 🌷🌷🙏🏻
Jai shree krishna
ReplyDeleteJai Govinda
ReplyDeleteजय श्री कृष्ण💐
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteJai shree krishna
ReplyDeleteJai Govinda
ReplyDeleteजानकारी हेतु scince journey YouTube channel जरूर सुने इसम live आ रहा है
ReplyDelete