श्रीमद्भगवद्गीता || अध्याय तीन ~ कर्मयोग ||
अथ तृतीयोऽध्यायः ~ कर्मयोग
अध्यायतीन के अनुच्छेद 09 - 16
अध्याय तीन के अनुच्छेद 09 - 16 में यज्ञादि कर्मों की आवश्यकता तथा यज्ञ की महिमा का वर्णन
भावार्थ :
यज्ञ के निमित्त किए जाने वाले कर्मों से अतिरिक्त दूसरे कर्मों में लगा हुआ ही यह मुनष्य समुदाय कर्मों से बँधता है। इसलिए हे अर्जुन! तू आसक्ति से रहित होकर उस यज्ञ के निमित्त ही भलीभाँति कर्तव्य कर्म कर॥9॥
भावार्थ :
प्रजापति ब्रह्मा ने कल्प के आदि में यज्ञ सहित प्रजाओं को रचकर उनसे कहा कि तुम लोग इस यज्ञ द्वारा वृद्धि को प्राप्त होओ और यह यज्ञ तुम लोगों को इच्छित भोग प्रदान करने वाला हो॥10॥
भावार्थ :
तुम लोग इस यज्ञ द्वारा देवताओं को उन्नत करो और वे देवता तुम लोगों को उन्नत करें। इस प्रकार निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे को उन्नत करते हुए तुम लोग परम कल्याण को प्राप्त हो जाओगे॥11॥
भावार्थ :
यज्ञ द्वारा बढ़ाए हुए देवता तुम लोगों को बिना माँगे ही इच्छित भोग निश्चय ही देते रहेंगे। इस प्रकार उन देवताओं द्वारा दिए हुए भोगों को जो पुरुष उनको बिना दिए स्वयं भोगता है, वह चोर ही है॥12॥
भावार्थ :
यज्ञ से बचे हुए अन्न को खाने वाले श्रेष्ठ पुरुष सब पापों से मुक्त हो जाते हैं और जो पापी लोग अपना शरीर-पोषण करने के लिए ही अन्न पकाते हैं, वे तो पाप को ही खाते हैं॥13॥
भावार्थ :
सम्पूर्ण प्राणी अन्न से उत्पन्न होते हैं, अन्न की उत्पत्ति वृष्टि से होती है, वृष्टि यज्ञ से होती है और यज्ञ विहित कर्मों से उत्पन्न होने वाला है। कर्मसमुदाय को तू वेद से उत्पन्न और वेद को अविनाशी परमात्मा से उत्पन्न हुआ जान। इससे सिद्ध होता है कि सर्वव्यापी परम अक्षर परमात्मा सदा ही यज्ञ में प्रतिष्ठित है॥14-15॥
भावार्थ :
हे पार्थ! जो पुरुष इस लोक में इस प्रकार परम्परा से प्रचलित सृष्टिचक्र के अनुकूल नहीं बरतता अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह इन्द्रियों द्वारा भोगों में रमण करने वाला पापायु पुरुष व्यर्थ ही जीता है॥16॥
🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeletejai shree krishna
ReplyDeleteGeeta me diye gye gyan ko hum apne jeewan me utarte hain to...jeewan saral ho jaye
ReplyDeleteJai Shree Radhe Mohan
ReplyDeleteॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🏻
ReplyDeleteजय श्री कृष्णा
ReplyDeleteॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🌹
ReplyDelete🙏ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🙏
ReplyDeleteJai shree krishna
ReplyDeleteॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ReplyDeleteJai ho
ReplyDelete