कंगारू से जुड़े रोचक तथ्य
कंगारू एक शाकाहारी जानवर है तथा शिशुधानीय जीव है। यह मार्सूपियल (marsupial) वर्ग से संबंधित जीव है जो कि ऐसा वर्ग है जिनके पेट के निचले भाग में थैली होती है,जिसमें वे अपने बच्चों को लेकर घूमते हैं। ये अपनी पूंछ पर पूरे शरीर का भार डाल सकते हैं। पेट की थैली में बच्चे को रखे हुए फुदक-फुदककर आगे बढ़ते हुए इन्हें देखना एक अद्भुत अनुभव होता है। आइए इनके बारे में रोचक तथ्य और जानकारियां शेयर करते हैं-
- दुनिया में कंगारू की चार मुख्य प्रजातियाँ हैं - i.लाल कंगारू (red kangaroo), ii. पूर्वी ग्रे कंगारू (Eastern Grey Kangaroo), iii. पश्चिमी ग्रे कंगारू (Western Grey Kangaroo) और iv. एंटीलोपाइन कंगारू (Antilopine Kangaroo)
- कंगारू नाम की उत्पत्ति बहुत ही रोचक है एक आदिवासी भाषा गुगु यिमिहिर (Guugu Yimihirr) के एक शब्द गंगरु (gangurru)से हुई है जिसे आदिवासी पूर्वी ग्रे कंगारू का वर्णन करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।
- लोगों में यह मिथक प्रचलित है कि अंग्रेजी भाषा में ‘कंगारू’ शब्द का अर्थ है – I don’t know (‘मैं नहीं जानता’). सर जोसेफ बैंक्स और कैप्टेन कुक ने जब पहली बार इस जानवर को देखा, तो आदिवासियों से पूछा ‘ये क्या है?’ और जवाब मिला ‘कंगारू’, जिसका अर्थ था – I don’t know (‘मैं नहीं जानता’). उन्हें लगा ‘कंगारू’ उस जानवर का नाम है। पर बाद में यह ज्ञात हुआ कि ‘गुगु यिमिहिर’ भाषा का शब्द गंगरु (Gangurru) वास्तव में कंगारू की एक प्रजाति से संबंधित है।
- कंगारू दुनिया का एकमात्र विशाल जीव है जो कूदते हुए (hopping) चलता है सामान्यतः लगभग 13 -15 मील प्रति घंटे की गति से चलते हैं। हालांकि खतरे की स्थिति में वे 40 मील/घंटे की गति से कुछ समय के लिए कूदते हुए भाग सकते हैं।
- प्रजाति अनुसार कंगारू लगभग 5 से 6 फीट तक लंबे हो सकते हैं और इनका वजन 23 से 55 किलोग्राम तक हो सकता है।
- कंगारू की सबसे बड़ी प्रजाति रेड कंगारू (red kangaroo)है और सबसे छोटी प्रजाति कस्तूरी चूहा कंगारू (musky rat kangaroo) है।
- दुनिया के सबसे बड़े मर्सूपियल लाल कंगारू (red kangaroo) है। ये 2 मीटर ऊँचाई तक बढ़ सकते हैं। इनका वजन 200 किलोग्राम तक हो सकता है। इनकी छलांग लगाने की क्षमता 10 फीट तक है। इसके साथ ही ये 60 kph या 40 mph गति से 25 फीट दूर तक छलांग लगाने में सक्षम होते हैं।
- नर कंगारू मादा कंगारू से ऊँचे और भारी होते हैं।
- जंगल में कंगारू का जीवनकाल लगभग 6 साल होता है. चिड़ियाघर में रहते हुए पूरी देखरेख में ये 20 साल तक जीवित रह सकते हैं।
- वयस्क नर कंगारुओं को बक, जैक और बूमर (Buck, Jack and Boomer) कहा जाता हैं।
- वयस्क मादा कंगारूओं को जिल, फ्लायर और डो (Jill, Flyer and Doe) कहा जाता है।
- कंगारुओं के बच्चे को ‘जॉय’ (joeys) के नाम से जाना जाता है।
- कंगारुओं के आगे के पैर छोटे, लेकिन पिछले पैर बड़े और मजबूत होते हैं। पूंछ और पिछले पैरों की मदद से वे कूद-कूदकर आगे बढ़ते हैं।
- कंगारू दो पैरों पर जल्दी-जल्दी कूद सकते हैं या चारों पैरों से धीरे-धीरे चल सकते हैं।ये पीछे की ओर नहीं चल सकते।
- कंगारू काफी ऊंचाई तक कूद सकते हैं। ये ऊंचाई उनकी खुद की ऊंचाई की 3 गुना हो सकती हैं।
- कंगारू के पंजे में अंगूठे नहीं होते। इनकी 4 उंगलियाँ होती हैं, जिसमें से दूसरी और तीसरी उंगली झिल्ली से जुड़ी रहती है। चौथी और पांचवीं उंगली बड़ी होती है और चौथी उंगली में नाखून होता है.
- झिल्लीदार पंजे होने के कारण कंगारू तैरने में सक्षम होते हैं।
- कंगारूओं के पैरों के नाखून काफ़ी तेज होते हैं. एक-दूसरे या शिकारी जानवरों से भिड़ंत होने पर वे इसका इस्तेमाल करते हैं।
- कंगारुओं के बारे में एक अजीब बात यह है कि वे जमीन पर चलते समय अपने पिछले पैरों को अलग-अलग नहीं हिला सकते। लेकिन पानी में वे पिछले पैरों को अलग-अलग हिला सकते हैं, जो उन्हें तैरने में मदद करता है।
- अधिकांश कंगारू left-handed होते हैं।
- कंगारुओं की दृष्टि कमज़ोर होती है। जन्म उपरांत उनमें से कई पूर्णतः अंधे होते हैं। माना जाता है कि यह अंधापन आनुवंशिक होता है।
- कंगारू अपने शरीर को पूरा घुमाए बिना ही आवाज़ की दिशा में अपने कान मोड़ सकते हैं।
- कंगारू रात्रिचर (nocturnal) होते हैं। वे अपने दिन का अधिकांश समय पेड़ की छाया में आराम करते हुये बिताते हैं, और केवल रात, देर शाम या सुबह सक्रिय होते हैं।
- कंगारू समूह में रहने वाले जीव हैं। वे अकेले रहना पसंद नहीं करते. नर और मादा मिलकर लगभग 10 के समूहों में रहते हैं। समूह का सबसे मजबूत और सबसे बड़ी उम्र का कंगारू समूह का मुखिया होता है।
- जन्म के समय कंगारूओं के नवजात शिशु पूर्ण विकसित नहीं होते। वे 5 cm लम्बे होते हैं, लगभग एक अंगूर जितने। बाल रहित गुलाबी रंग के नवजात शिशु के सामने के दो हाथ ही विकसित हुए होते हैं, जिसकी सहायता से जन्म उपरांत वे अपनी माँ के पेट पर चढ़कर थैली में चले जाते हैं और 4 में से एक थन (Teat) से चिपके रहते हैं।
- मादा कंगारुओं की गर्भधारण अवधि 31 से 36 दिनों की होती है।
- जन्म के ठीक बाद, कंगारू के बच्चे स्थायी रूप से अपनी माँ के चूचक/थन (teats) से जुड़े रहते हैं। जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं, वे चूचक से अलग हो जाना और जुड़ जाना सीखते जाते हैं। कई महीने तक उनके शरीर पर बाल नहीं आते। जब तक उसके शरीर पर बाल आते हैं, वे इतने बड़े हो चुके होते है कि अपनी माँ की थैली से बाहर आ सकें।
- 4 माह के होने के बाद वे थैली में से थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बाहर आने लगते हैं। समय के साथ वे थैली के बाहर अधिक समय बिताने लगते हैं और बहुत कम थैली में वापस आते हैं। अंततः वे थैली को स्थायी रूप से छोड़ देते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं की संख्या इंसानों की संख्या से अधिक है। वर्ष 2020 में जहाँ ऑस्ट्रेलिया की आबादी 25.88 मिलियन थे, वहीं कंगारू की आबादी 50 मिलियन थी (अनुमान अनुसार)।
English Translate
Interesting facts about Kangaroo
Kangaroo is a herbivorous animal and is an infantile animal. It is an organism belonging to the marsupial class, which is a class that has a pouch in the lower part of the abdomen, in which they move around with their babies. They can put their entire body weight on their tail. It is a wonderful experience to watch the baby hopping and hopping about in the tummy bag. Let us share interesting facts and information about them-
- There are four main species of kangaroo in the world - i. red kangaroo, ii. Eastern Gray Kangaroo, iii. Western Gray Kangaroo and iv. Antilopine Kangaroo
- The origin of the name kangaroo is very interesting. The word gangru (gangurru) from a tribal language Gugu Yimihir was used by the tribals to describe the eastern gray kangaroo.
- This myth is prevalent among the people that the word 'kangaroo' in English language means - I don't know ('I don't know'). When Sir Joseph Banks and Captain Cook saw this animal for the first time, the tribesmen asked 'What is this?' and the answer was 'Kangaroo', which meant - I don't know ('I don't know'). They thought 'Kangaroo' was the name of that animal. But later it was found that the word 'Gangurru' of 'Gugu Yimihir' language actually belongs to a species of Kangaroo.
- The kangaroo is the only giant animal in the world that can jump and run, usually at a speed of about 13 -15 miles per hour. However, in the event of danger, they can jump for some time at 40 mph and run away.
- Depending on the species, kangaroos can grow to be about 5 to 6 feet long and their weight can range from 23 to 55 kilograms.
- The largest species of kangaroo is the red kangaroo and the smallest species is the musky rat kangaroo.
- The world's largest marsupial is the red kangaroo. They can grow up to 2 meters in height. Their weight can be up to 200 kg. Their jumping ability is up to 10 feet. Along with this, they are capable of jumping up to 25 feet at a speed of 60 kph or 40 mph.
- Male kangaroos are taller and heavier than female kangaroos.
- The lifespan of a kangaroo in the wild is about 6 years. While in the zoo, they can live up to 20 years under full supervision.
- Adult male kangaroos are called Buck, Jack and Boomer.
- Adult female kangaroos are called Jill, Flyer and Doe.
- The babies of kangaroos are known as 'joeys'.
- The front legs of kangaroos are short, but the hind legs are large and strong. With the help of tail and hind legs, they move forward by jumping.
- Kangaroos can jump quickly on two legs or can walk slowly on all four legs. They cannot walk backwards.
- Kangaroos can jump to great heights. These heights can be 3 times their own height.
- Kangaroo paws do not have thumbs. They have 4 fingers, out of which the second and third fingers are attached to the membrane. The fourth and fifth fingers are big and the fourth finger has nails.
- Kangaroos are able to swim because of their webbed claws.
- Kangaroos have very sharp nails on their feet. They use it when they encounter each other or predatory animals.
- One strange thing about kangaroos is that they cannot move their hind legs apart when walking on the ground. But in water they can move their hind legs apart, which helps them to swim.
- Most kangaroos are left-handed.
- Kangaroos have poor eyesight. Many of them are completely blind after birth. This blindness is believed to be genetic.
- Kangaroos can turn their ears in the direction of sound without turning their body completely.
- Kangaroos are nocturnal. They spend most of their day resting in the shade of trees, and are active only at night, late evening or early morning.
- Kangaroos are group creatures. They don't like to be alone. Males and females live together in groups of about 10. The strongest and oldest kangaroo in the group is the head of the group.
- Newborns of kangaroos are not fully developed at birth. They are 5 cm tall, almost the size of a grape. The hairless pink-coloured newborn has developed only two front arms, with the help of which after birth, they climb onto their mother's stomach and move into the pouch and cling to one of the four twigs.
- The gestation period of female kangaroos is 31 to 36 days.
- Immediately after birth, kangaroo babies are permanently attached to their mother's teats. As they get older, they learn to separate and become attached to the rat. There is no hair on his body for several months. By the time the hair grows on his body, he has grown enough to come out of his mother's pouch.
- After 4 months, they start coming out of the pouch for a while. Over time they spend more time outside the pouch and less come back into the pouch. Eventually they leave the pouch permanently.
- There are more kangaroos in Australia than humans. In the year 2020, where the population of Australia was 25.88 million, the population of kangaroo was 50 million (as estimated).
बेहद रोचक जानकारी 👌👌 धन्यवाद
ReplyDeleteVery interasting knowledge
ReplyDelete👍👍
ReplyDeleteV interesting
ReplyDeleteकंगारू के बारे मे रोचक जानकारी
ReplyDeleteबेहद रोचक तथ्य 👌🏻
ReplyDeleteदिलचस्प
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery interesting
ReplyDeleteरोचक जानकारी 👍👍
ReplyDeleteVery Nice Information रूपा जी 😊🙏🏻
ReplyDeleteअद्भुत और रोचक तथ्य जानने को मिला
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery informative....wakai me majedaar
ReplyDeleteVery interesting.
ReplyDelete