Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

एक भी आँसू न कर बेकार (Ek Bhi Aanshu Na Kar Bekar) || Sunday.. इतवार ..रविवार ||

इतवार (Sunday)

Rupa Os ki ek Boond
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, 
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है..❤

एक भी आँसू न कर बेकार

एक भी आँसू न कर बेकार
जाने कब समंदर मांगने आ जाए!

पास प्यासे के कुआँ आता नहीं है
यह कहावत है, अमरवाणी नहीं है,
और जिस के पास देने को न कुछ भी
एक भी ऐसा यहाँ प्राणी नहीं है!

कर स्वयं हर गीत का श्रृंगार
जाने देवता को कौनसा भा जाय!

चोट खाकर टूटते हैं सिर्फ दर्पण
किन्तु आकृतियाँ कभी टूटी नहीं हैं,
आदमी से रूठ जाता है सभी कुछ
पर समस्यायें कभी रूठी नहीं हैं,       
हर छलकते अश्रु को कर प्यार
जाने आत्मा को कौन सा नहला जाय!

व्यर्थ है करना खुशामद रास्तों की
काम अपने पाँव ही आते सफर में,
वह न ईश्वर के उठाए भी उठेगा
जो स्वयं गिर जाय अपनी ही नज़र में!

हर लहर का कर प्रणय स्वीकार
जाने कौन तट के पास पहुँचा जाए!

- रामावतार त्यागी (Ram Avtar Tyagi)

Rupa Os ki ek Boond
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, 
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है..❤

34 comments:

  1. Happy Sunday nice pic

    ReplyDelete
  2. लगता है आज पूरी कायनात में हसी रुक सी गई होगी क्योंकि आपने अपनी मुस्कुराहट
    की कुछ बूंदे छिड़क दी 😊😊

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर, हैप्पी सन्डे

    ReplyDelete
  4. हिमाचल यात्रा पर भी पोस्ट लगातार डाल रही हो, तो पिक भी वहीं की डालनी थी।

    By the way beautiful pic ❣️

    ReplyDelete
  5. very beautiful poem

    ReplyDelete
  6. very nice creations of you

    ReplyDelete
  7. अति सुन्दर

    ReplyDelete
  8. Nice poem with beautiful pic

    ReplyDelete
  9. लाजवाब । अनूठा लेखन।

    ReplyDelete
  10. प्रेरणादायक कविता। शुभ रविवार।

    ReplyDelete
  11. इतवार की एक और बेहतरीन प्रेरक कविता

    ReplyDelete
  12. बात तो आप की बिल्कुल सही है इस मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है यहा इंसान तब तक ही किसी की कदर करता है जब तक वो इंसान उसके काम का होता है, काम खत्म सम्मान खत्म ।।

    ReplyDelete
  13. निरंजन जी, ऐसा मैंने कुछ नहीं लिखा। इस मतलबी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनसे रिश्ता दिल का होता है और वो निःस्वार्थ साथ निभाते हैं। हां ये बात जरूर है कि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप की बात से सहमत हू कि कुछ लोग निस्वार्थ भाव से ही काम करते है लेकिन यहा उनके निस्वार्थ पने का कोई सम्मान करने वाला कोई नही ।

      Delete
    2. ऐसा भी नहीं है।

      Delete
    3. हर बार आप की ही बात सही हो ये जरूरी है क्या

      Delete
    4. नहीं, कोई जरूरी नहीं, पर यहां तो हम सही हैं। किसी भी बात का नतीजा अपने व्यक्तिगत जीवन से जोड़कर नहीं निकला जा सकता। अभी भी मानवता है और लोग एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं।

      Delete
  14. शानदार....

    ReplyDelete
  15. जीवन में जरुरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरुरी है कि हम अपना सर्वोतम प्रयास करें।

    ReplyDelete