Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

अक्षय तृतीया 2022 : Akshaya Tritiya 2022

अक्षय तृतीया

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाते हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि बहुत ही शुभ और मंगलकारी मानी गई है। मान्यता है कि इस दिन किए गए सभी कार्यों का शुभ फल मिलता है। इसलिए इस दिन मांगलिक कार्य, शुभ काम अच्छा माना जाता है। 

अक्षय तृतीया 2022 : Akshaya Tritiya 2022

 इस वर्ष 3 मई 2022, दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन किया गया कोई भी कार्य अत्यंत शुभ और अक्षय फल देने वाला माना जाता है। इसका नाम "आखा तीज" भी है। वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री देवी माता गौरी है। अतः माता गौरी को साक्षी मानकर किया गया धर्म-कर्म एवं दान अक्षय हो जाता है। इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। यह एक अबूझ मुहूर्त मानी गई है, अतः अक्षय तृतीया के दिन हर तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं एवं हर प्रकार का मांगलिक कार्य इस दिन प्रारंभ हो जाता है। कई पुराणों और ग्रंथों में यह भी वर्णित है कि अगर पूरे साल तक कोई दान धर्म नहीं किया है, तो अक्षय तृतीया के दिन दान जरूर करना चाहिए। इस दान का अच्छा फल प्राप्त होता है।

अक्षय तृतीया 2022 : Akshaya Tritiya 2022

आप सभी को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

16 comments:

  1. अक्षय रहे *सुख* आपका,😌
    अक्षय रहे *धन* आपका,💰
    अक्षय रहे *प्रेम* आपका,💕
    अक्षय रहे *स्वास्थ* आपका,💪
    अक्षय रहे *रिश्ता* हमारा 👏

    *भगवान परशुराम* जयंती की एवं अक्षय तृतीया की आपको और आपके परिवार को
    *हार्दिक शुभकामनाएं*🙏

    ReplyDelete
  2. 🙏🏻🌹 हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो, धन - धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, घर में हो लक्ष्मी का आगमन आप तथा आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹🙏🏻

    ReplyDelete
  3. भगवान परशुराम के प्राकट्य पर्व अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  4. ढेर सारी शुभकामनाएं 💐💐

    ReplyDelete
  5. अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. अबूझ-अचूक-अक्षय रहने वाला
    ये शुभ-दिन शुभ-फल देने वाला
    चाहे जिसका भी मुहूरत कर लो
    ये दिवस सदा सफल रहने वाला
    माँ गंगा का धरा अवतरण दिवस
    श्रीपरशुराम जयंती पावन दिवस
    सतयुग-त्रेता युग का आरंभ हुआ
    द्वापर युग का यह समापन दिवस
    श्रीविष्णु का नर-नारायण अवतार
    महाभारत युद्ध समाप्ति का सार
    श्रीविष्णु का नर-नारायण अवतार
    महाभारत युद्ध समापन का सार
    महर्षि वेदव्यास द्वारा आज दिवस
    महाभारत के लेखन का आभार
    माँ अन्नपूर्णा का आज जनमदिन
    कितना शुभ-मंगलकारी यह दिन
    सनातन-धर्म-संस्कृति का हमारा
    हर एक दिवस होता है शुभ दिन
    विशेष दिन विशेष शुभकामनाएं
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  7. अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाए।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  9. जय माता दी ।
    🕉️🙋‍♂️💐🙏

    ReplyDelete