Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

सीख न दीजे बानरा : पंचतंत्र, सूचीमुख चिड़िया और मूर्ख बंदर की कहानी

सीख न दीजे बानरा 

उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये। 

उपदेश से मूर्खों का क्रोध और भी भडक उठता है, शान्त नहीं होता। 

सीख न दीजे बानरा : पंचतंत्र, सूचीमुख चिड़िया और मूर्ख बंदर की कहानी

किसी पर्वत के एक भाग में बन्दरों का दल रहता था। एक दिन हेमन्त ऋतु के दिनों में वहां इतनी बर्फ पड़ी और ऐसी हिम वर्षा हुई कि बंदर सर्दी के मारे ठिठुर गए। 

कुछ बंदर लाल फलों को ही अग्नि कण समझकर उन्हें फूंके मार - मार कर सुलगाने की कोशिश करने लगे। 

सूचीमुख पक्षी ने तब उन्हें वृथा प्रयत्न से रोकते हुए कहा - ये आग के शोले नहीं, गुंजाफल हैं। इन्हें सुलगाने की व्यर्थ चिंता क्यों करते हो? अच्छा यह है कि कहीं गुफा कंदरा में चले जाओ। तभी सर्दी से रक्षा होगी। 

सीख न दीजे बानरा : पंचतंत्र, सूचीमुख चिड़िया और मूर्ख बंदर की कहानी

बंदरों में एक बूढ़ा बंदर भी था। उसने कहा सूचीमुख इनको उपदेश ना दें। यह मूर्ख हैं। तेरे उपदेश को नहीं मानेंगे, बल्कि तुझे मार डालेंगे। 

वह बंदर कह ही रहा था कि एक बंदर ने सूचीमुख को उसके पंखों से पकड़कर झकझोर दिया। 

सीख न दीजे बानरा : पंचतंत्र, सूचीमुख चिड़िया और मूर्ख बंदर की कहानी

इसलिए मैं कहता हूं कि मूर्ख को उपदेश देकर हम उसे शांत नहीं करते, बल्कि और भी भड़काते हैं। जिस तिस को उपदेश देना स्वयं मूर्खता है। मूर्ख बंदर ने उपदेश देने वाली चिड़िया का घोंसला तोड़ दिया था। 

दमनक ने पूछा कैसे? 

करटक ने तब बंदर और चिड़िया की यह कहानी सुनाई:

शिक्षा का पात्र

To be continued ... 

14 comments:

  1. सच ही है कि मूर्खों को उपदेश देने से अपना ही नुकसान होने की संभावना रहती है। मूर्खों के सामने हमेशा चुप रहने का प्रयत्न करना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. मूर्ख को उपदेश देने से उनका क्रोध शांत नहीं होता है बल्कि बढ़ता है।

    ReplyDelete
  3. मूर्खों को उपदेश और उनसे बहस से बड़ी मूर्खता कुछ नहीं।
    अच्छी कहानी

    ReplyDelete
  4. मूर्खों को उपदेश देना, मतलब दीवार से सर टकराना🤣🤣

    ReplyDelete