Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

सफल होना हैं तो चलना होगा

मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख हमेशा साथ - साथ चलते हैं। व्यक्ति को सभी तरह के समय के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन दुख के समय में लोग बुरी तरह टूट जाते हैं, और आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते हैं। जब हम संघर्ष कर रहे होते हैं, तो रास्ते मे बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं। लेकिन इन उतार चढ़ाव से जो व्यक्ति डर जाता है, वह कभी आगे नही बढ़ पाता और जो ऐसे समय में धैर्य बनाए रखते हुए आगे बढ़ता रहता है, वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता।

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं। और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़ संकल्प लेते हैं और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते है।

किसी भी सफलता की शुरुआत कोशिश करने से ही होती है। इसी बात पर एक बार चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा - “अगर किस्मत पहले लिखी जा चूकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा।” इस पर चाणक्य ने जवाब दिया - “क्या पता किस्मत में लिखा हो कोशिश करने से ही मिलेगा।” इसीलिए कहा जाता है कि सफल होना है तो कोशिश तो करनी ही पड़ेगी।

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

अक्सर कोई भी काम शुरू करने से पहले लोग उसके फायदे, नुकसान, परिणाम, आदि के बारे में सोचने लगते हैं और जब वे ऐसा करते हैं, तो हम एक कदम आगे बढ़ने से पहले ही खुद को पीछे धकेल देते हैं। अगर हम किसी काम को करने की सोचते हैं तो हमें जरूर लगेगा कि हम यह नहीं कर सकते या ऐसा करना हमारे बस की बात नहीं है और जब हम लोगों के सामने इस पर चर्चा करते हैं तो लोग हमारा मजाक उड़ाने लगते हैं।

इसीलिए बिना किसी परिणाम की परवाह किए हमें अपना कार्य करते रहने चाहिए और अपने लक्ष्य को दृढ़ रखान चाहिए। अंतः सफलता प्राप्त होके ही रहेगी| 

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। 

प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है। यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।

विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”

सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

English Translate

If you want to be successful, you have to walk

Happiness and sorrow always go hand in hand in human life. One should be prepared for all kinds of times, but in times of sorrow, people break down badly, and lose hope of moving forward. When we are struggling, there are many ups and downs along the way. But the person who is afraid of these ups and downs, he can never move forward and the one who keeps on moving forward with patience in such times, he can never fail in life.

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

Success comes to those who have a goal in life and are sincere towards their goal. And they take true determination to achieve their goal and for this they keep striving continuously.

Any success begins with trying. On this matter, once Chandragupta asked Chanakya - "If luck has already been written, then what will be achieved by trying." To this Chanakya replied - "Whether it is written in luck, you will get it only by trying." That's why it is said that if you want to be successful, you have to try.

Often before starting any work people start thinking about its advantages, disadvantages, consequences, etc. and when they do, we push ourselves back before taking a step forward. If we think of doing some work then you will definitely feel that you cannot do it or it is not your thing to do so and when you discuss it in front of people then people start making fun of you.

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

That's why we should keep doing our work without caring about any result and keep our goal firm. Ultimately success will be achieved. With this I end my speech with these words.

Who says there can't be a hole in the sky, throw a stone when you're sick, guys.

It is the law of nature that whatever is stopped is bound to fail or be destroyed. If you want to achieve your goal, then tighten your waist from today itself and promise yourself that you will never stop.

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

Vivekananda has rightly said, “Arise, awake and do not stop till the goal is achieved.”

Think that those who give up their goal just because “it will take a lot to walk for it”, there can be no greater failure than this…….Because success and failure are the latter, push themselves to failure without effort Give, nothing can be worse than this.

सफल होना हैं तो चलना होगा / If you want to be successful, you have to walk

19 comments:

  1. Safalta ke baare me bahut accha barnan

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर लेख, सफल होना है तो चलना ही होगा,

    ReplyDelete
  3. विना कठिन परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है।

    ReplyDelete
  4. बहुत सही बात.. प्रेरक पोस्ट

    ReplyDelete
  5. बिना कठिन परिश्रम किये कुछ भी हासिल नही होता है संघर्ष ही जीवन है

    ReplyDelete
  6. सफलता उसी के कदम चूमती है जो अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयासरत हो। कुछ पाना है तो कुछ खोना ही होगा, किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता।
    अच्छा और प्रेरणादायक लेख

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छा आलेख

    ReplyDelete
  8. अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete