Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

सोनू सूद के चौकानेवाले कारनामें / Shocking Feats of Sonu Sood

सोनू सूद के चौकानेवाले कारनामें

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोनू सूद पिछले साल लॉकडाउन में हजारों लोगों को बस सेवा देने, विदेश में जो बच्चे फंसे थे उन्हें स्वदेश वापस आने की व्यवस्था और कई तरह की बीमारियों में लोगों की मदद करने इत्यादि में काफी चर्चा में रहे, और इस साल इनकम टैक्स रेड की वजह से चर्चा में आ गए हैं।

सोनू सूद के चौकानेवाले कारनामें क्या हैं

सोनू सूद को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा है कि क्राउड फंडिंग के जरिए ₹20 करोड़ की निधि जमा की है इसके अलावा  ₹65 करोड़ नकली कांट्रैक्ट के माध्यम से जुटाए हैं और 175 करोड़ रुपए के सर्कुलर और संदेहास्पद ट्रांजैक्शन किए हैं। कुल मिलाकर उन पर ढाई सौ करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितताएं का आरोप लगा है।

तो आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि सोनू सूद के चौकानेवाले कारनामें क्या हैं-

जैसा कि आप जानते हैं पिछले साल मोदी जी लॉकडाउन लगाया, लॉकडाउन लगाते ही बसें, ट्रेनें सब कुछ बंद, लोगों का आना जाना बंद, घर से बाहर निकलना बंद। उस समय हजारों-लाखों की संख्या में बेचारे गरीब मजदूर सड़कों पर आ गए और 100 किलोमीटर 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। उस समय ना किसी नेता ने, कोई एमपी, कोई एमएलए ने घर से निकल कर इनकी मदद की, ना कोई टैक्सी दिया ना कोई बस दिया। जब रैली करते हैं तो हजारों की संख्या में बसों में भर भर के लोगों को ले जाते हैं पर उस समय किसी ने भी इन मजदूरों की मदद नहीं की, लेकिन उस पीरियड में ये मसीहा निकल के आए जिनका नाम सोनू सूद है, हीरो थे, पर नो लाइट, नो कैमरा सिर्फ एक्शन लेना शुरू कर दिये।सोनू सूद का उस समय का एक्शन था जब हर नेता, हर मंत्री, हर कोई अपने घर में दुबका हुआ बैठा था, उस समय ये सड़क पर निकले और उन्होंने हजारों लाखों व्यक्तियों को बस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया,यही नहीं पूरे lock-down भर ये बाहर घूमते रहे और काफी सारे लोगों को खाना-पीना और रहने की व्यवस्था करते रहे। उस समय काफी सारे लोगों ने उन्हें मसीहा बना डाला।

कई सारे कैंपेन भी चलाये जिसमें सोनू सूद का IlajIndia कैंपेन था जो असमर्थ थे पैसे खर्च करने में उनके इलाज भी करवाया।

'पैसे के अभाव में अब किसी का इलाज नहीं रुकेगा'

उसके बाद उन्होंने एक सीनियर सिटीजन के लिए एक ड्राइव चलाया जिसका नाम 'Ruk Jana Nahi' है, जिनके घुटने में समस्या है,चल नहीं पा रहे,उनका इलाज करवाना शुरू किया।

फिर 'Free Graduation 'इसके अंतर्गत जिन बच्चों को एमबीबीएस, इंजीनियरिंग,आईएएस का कोचिंग करना है पर पैसे की कमी से नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी मदद करना शुरू किए।

A Sonu Sood Initiative - Free Graduation

इसके अलावा किसी को ट्रैक्टर या ऑटो रिक्शा या छोटे-मोटे काम करने के लिए साधन की जरूरत पड़ती है, इस तरह से काफी तरह की मदद इन्होंने की।

एक और कैंपेन चलाया 'Pravasi Rozgar Yojna'जो प्रवासी भारतीय थे उन को रोजगार देने का काम शुरू किया।

A Sonu Sood Initiative - 'Pravasi Rozgar Yojna'

यह सब काम किया सोनू सूद ने, इसके बाद उनके यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ती है। इस रेड में उनके 28 प्रॉपर्टीज पर पूरे 4 दिन तक रेड चली है। पूरा भयंकर तरीके से पैसा इकट्ठा किया ये सब पुण्य का काम करके, इसलिए इनके यहां 4 दिन तक रेड चली।

जब रेड पड़ी सोनू सूद के घर पर तो इनकम टैक्स वालों को 1. 53000 मदद के लिए ईमेल मिले

             2.8000 लीवर/कीडनी फेल्योर के व्हाट्सएप मैसेजेस मिले,और पेपर मिले जिसका उन्होंने इलाज करवाया है।

             3. कई सारे एजुकेशन पेपर मिले, जिन बच्चों को एजुकेशन दिलवाया है। 

इनकम टैक्स वालों ने पाया कि 18.94 करोड़ रुपए चंदे से कलेक्ट किए गए जिसमें से 1.9 करोड़ खर्च हो पाए।

इसके ऊपर सोनू सूद का कहना है कि ये पैसे पिछले 4 महीने में इकट्ठे हुए हैं, इन पैसों को आराम से खर्च करूंगा यह देखकर कि ज़रूरतें कैसी हैं, जैसे-जैसे मुझे जरूरत होगी इसको खर्च करूंगा।

दूसरा इल्जाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगाया है कि F.C.R.A के तहत 2.1 करोड़ का रकम लिया है।

इसपर सोनू सूद का कहना है कि जब मेरा एफसीआरए में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है तो यहां मैंने चंदा लिया ही नहीं है।

तीसरा ये है  कि इन्होंने बोगस रिसिप्ट से ₹65 करोड़ इकट्ठे किए हैं।

यह भी इल्जाम बाद में गलत ही साबित होगा।

चौथा यह है कि उन्होंने ₹175करोड़ डॉउट फूल ट्रांजैक्शन किया है जो कि Joint Venture (JV) कंपनी के साथ मिलकर की है।

यह भी एक बोगस इल्जाम है, यह साबित नहीं हो सकता।

पांचवा है कि ₹20करोड़ अनपेड है, मतलब इनकम टैक्स चोरी है।

यह भी कोर्ट में जब जाएगा तो साबित नहीं हो पाएगा।

अब सच्चाई यह है कि 2018-19 में हमारे देश की जो सात नेशनल पार्टी है उनको जो चंदा मिला है उसका 67%  की कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां से आया है, इसमें सिर्फ बीजेपी को 1612 करोड़ मिले हैं। 1 साल में 1612 करोड़ रुपए का पता ही नहीं है कि ये आया कहां से है।

मतलब, ये पॉलिटिकल पार्टियां अपने हिसाब से हजारों करोड़ों रुपया ले सकतीं हैं, मगर कोई इंसान मदद के लिए ले तो इन्हें दिक्कत होती है, इनकम टैक्स की रेड पड़ती है।

अब आइए जानते हैं कि सोनू सूद ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि इनके ऊपर 4 दिन तक 28 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी-

पहला गुनाह ये है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद को 'देश का  मेंटर' यानी दिल्ली का ब्रांड एंबेस्डर बना दिया।

दूसरा गुनाह यह है कि सोनू सूद जी पंजाब चले गए और वहां पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनू सूद को 'कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव' का ब्रांड अंबेसडर बना दिया।

इसके अलावा जब अखबार मीडिया और जगह-जगह चैनल पर यह हेडलाइंस आने लगते हैं 'सोनू सूद टैक्स चोर है' इससे समाज में अविश्वास की लहर उठती है कि  "हर आदमी चोर है, भलाई के पीछे सब अपना मतलब निकलता है, कौन बिना मतलब के दूसरे की भलाई करना चाहता है आज के समय में।"

         इससे जो सोशल ब्रेक होता है तो वो लोग यही चाहते हैं की "तोड़ो और राज करो"।

हर कोई इतनी बारीकी से एनालाइज नहीं कर पाता है, उन्हें जो दिखाया जाता है वही सच्चाई समझ लेते हैं। इससे समाज के बहुत बड़े हिस्से में अविश्वास फैल जाता है, और धर्म की आड़ में भी सोशल ब्रेकिंग करके एक दूसरे से तोड़ा जाता है जिससे वह तोड़ो और राज करो की पद्धति अपना सकें।मेरी यही विनती है इन सब चीजों को समाज में ज्यादा से ज्यादा फैलाए जिससे लोगों में विश्वास की भावना बनी रहे।

जय हिंद जय भारत!

English Translate

Shocking Feats of Sonu Sood

As we all know that Sonu Sood was in a lot of discussion last year for providing bus service to thousands of people in lockdown, arranging for children who were stranded abroad to come back home and helping people in many diseases etc., and This year income tax has come into the limelight because of the raid.

सोनू सूद की जरूरी योजनाएं जो कम लोग ही जानते हैं

Regarding Sonu Sood, the Income Tax Department claims that it has deposited a fund of ₹ 20 crore through crowd funding, besides ₹ 65 crore has been raised through fake contracts and circular and suspicious transactions of Rs 175 crore have been made. In all, he has been accused of financial irregularities of Rs.

So today we will know through this blog what are the shocking exploits of Sonu Sood-


As you know, last year Modi ji imposed a lockdown, buses, trains, everything stopped as soon as the lockdown was imposed, people stopped coming and going out of the house. At that time thousands and lakhs of poor laborers came on the roads and were trying to reach their homes after traveling 100 kms 1000 kms. At that time no leader, no MP, no MLA came out of the house and helped them, neither gave any taxi nor gave any bus. When they rally, they take thousands of people in buses, but at that time no one helped these laborers, but in that period this messiah came out, whose name is Sonu Sood, he was a hero, But no light, no camera just started taking action. Sonu Sood's action was at that time when every leader, every minister, everyone was sitting lurking in his house, at that time he came out on the road and he killed thousands and lakhs of people. He was taken to his house by bus, not only this, he roamed outside throughout the entire lock-down and kept arranging food and drink and lodging for many people. At that time many people made him the Messiah.


He also ran many campaigns, including Sonu Sood's UlajIndia campaign, who were unable to spend the money, also got him treated.

After that he did a drive for a senior citizen named 'Ruk Jana Nahi', who has knee problem, unable to walk, started getting him treated.

'Ruk Jana Nahi' A Sonu Sood Initiative

Then under 'Free Graduation', children who want to do MBBS, Engineering, IAS coaching but are unable to do it due to lack of money, then started helping them.

Apart from this, one needs tractor or auto rickshaw or means to do small work, in this way they helped a lot.

Another campaign launched 'Pravasi Rozgar Yojna' started the work of providing employment to those who were NRIs.

A Sonu Sood Initiative - 'Pravasi Rozgar Yojna'

Sonu Sood did all this work, after this there is a raid of income tax here. In this raid, their 28 properties have been raided for a full 4 days. Collected money in a terrible way by doing all this virtuous work, so the raid went on for 4 days.

When the raid took place at Sonu Sood's house, the income tax people got 1.53000 emails for help

             2.8000 WhatsApp messages of liver/kidney failure were found, and papers were found for which he has got treatment.

             3. Many education papers were found, children who have got education.

A Sonu Sood Initiative

Income Tax officials found that Rs 18.94 crore was collected from donations out of which 1.9 crore could be spent.

On this Sonu Sood says that this money has been collected in the last 4 months, I will spend this money comfortably seeing how the needs are, I will spend it as and when I need it.

The second allegation has been made by the Income Tax Department that an amount of 2.1 crores has been taken under F.C.R.A.

On this, Sonu Sood says that when I do not have registration in FCRA, then I have not taken donations here.

The third is that they have collected ₹ 65 crores from bogus receipts.

This allegation would later prove to be false.

Fourth is that he has done ₹175 crore doubtful transaction which is done in association with Joint Venture (JV) company.

This is also a bogus allegation, it cannot be proved.

The fifth is that ₹ 20 crore is unpaid, which means income tax evasion.


This too will not be proved when it goes to court.

Now the truth is that 67% of the donations received by the seven national parties of our country in 2018-19 have no idea where it has come from, in which only BJP has got 1612 crores. Rs 1612 crore in 1 year is not known from where it came.

Meaning, these political parties can take thousands of crores of rupees according to their own accord, but if someone takes someone for help, they face problems, there is a raid of income tax.

Now let us know that what crime did Sonu Sood commit that for 4 days there was an income tax raid on 28 places-


The first crime is that, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal made Sonu Sood the 'mentor of the country' i.e. the brand ambassador of Delhi.

The second crime is that Sonu Sood went to Punjab and there Chief Minister Captain Amarinder Singh made Sonu Sood the brand ambassador of 'Covid Vaccination Drive'.

Apart from this, when these headlines start appearing in newspapers, media and channels, 'Sonu Sood is a tax thief', this creates a wave of disbelief in the society that "every man is a thief, everyone has their own meaning behind goodness, who is without any meaning." wants to do good to others in today's time."

         The social break that happens due to this is what those people want to "break and rule".

30 comments:

  1. कोरोना के समय की दहशत भरे माहौल में सोनू शूद ने बहुत लोगों में उम्मीद की आस जगाई - "घबराइए नहीं कोई है जो आपकी मदद के लिए खड़ा है।" आज जब कि कोरोना की दहशत बहुत कम है तो शायद ये बात कम समझ आए पर उस मुश्किल के वक्त बहुतों के लिए सोनू सूद मसीहा का काम किए।
    विडंबना है कि इनकम टैक्स की रेड भी ऐसे लोगों के यहां ही पड़ती।

    ReplyDelete
  2. शायद ही कोई होगा जो सोनू सूद पर शक करेगा.. कोरोना काल में लाखों मजदूर सड़क पर थे और उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में सोनू सूद ही थे जो लोगों की मदद करते हुए न्यूज़ में दिखाई दिए थे सोशल मीडिया आज कितनी बिकाऊ है यह सभी जानते हैं और हमारे देश के उच्च स्तर पर जो लोग हैं उनकी क्या मंशा है.. ये अब गरीब से लेकर अमीर सबलोगों को एहसास है.. इसलिए रेड डालकर गवर्नमेंट अपनी ही किरकिरी करा रही है क्योंकि जिस-जिस जगह के सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बने हैं वहां भाजपा की सरकार नहीं है.हम उनके इस जुनून और लोगों की सेवा के जज्बे को सलाम करते हैं👌👌👍👍

    ReplyDelete
  3. जितने भी सेलेब्रिटीज़ है उनको बहुत सिरियस लेने कि आवश्यकता नहीं है उनकी करनी और कथनी मे बहुत अंतर होता है जो कुछ भी वो समाज के लिए करते हैं उसमें कहीं न कहीं उनका ही फायदा छुपा होता है हमारे पास बहुत से उधारण है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. लगता है आपको मेरे आर्टिकल का विरोध करने में बहुत मजा आता।

      सेलिब्रिटीज को सीरियसली मैं भी नहीं लेती। शायद इसीलिए मेरा कोई फेवरेट हीरो हीरोइन नहीं है। पर यदि खुद के फायदे के लिए भी कोई अच्छा कार्य किया जाए, जिससे दूसरों को लाभ पहुंच रहा हो तो उसकी सराहना की जानी चाहिए। सेलिब्रिटी के नाम पर हम किसी अच्छे कार्य को भी झुठला नहीं सकते।

      Delete
    2. अपनी बात कहना विरोध नही होता हैं और मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी भी नहीं है...... ये सेलिब्रिटीज बहुत थोड़ा समाज को कुछ देते हैं और उससे वसूलते बहुत ज्यादा है जिससे समाज और देश को भारी नुकसान उठाना पड़ता है... तत्काल के दो उदाहरण हमारे सामने है...
      शाहरुख खान
      और सोनू सूद स्वयं

      Delete
    3. जी बिल्कुल, अपनी बात तो कहनी ही चाहिए। और इसके लिए धन्यवाद आपका कि आप यहां अपने विचार रखते।
      हम आपके विचार से सहमत हैं, पर यहां थोड़ा अंतर है। एक ये है कि दूसरे को लूट कर अपनी जेब भर रहे और दूसरा ये कि अपनी जेब भरने के साथ जरूरतमंदों की मदद कर रहे।
      शाहरुखखान को कभी किसी आपदा में डोनेशन देते या मदद करते नहीं सुना है, इन मामलों में बल्कि अक्षय कुमार का नाम आता भी है, जो मदद के लिए आगे आते।

      Delete
    4. सुशांत सिंह राजपूत ने भी मदद किया था केरल में.. वहां की गवर्नमेंट ने बाद में खुलासा किया.
      अमिताभ बच्चन के साथ एडमिट हुए एक रोगी ने उनको बद्दुआ तक दे दी 'भगवान करे आप मर जाएं' कम से कम ऐसी नौबत तो सोनू सूद के साथ नहीं है

      Delete
    5. अमिताभ बच्चन के प्रशंसक बहुत ज्यादा है। फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को महानायक की उपाधि प्राप्त है परंतु कभी भी किसी भी आपदा के समय अमिताभ बच्चन का किसी भी तरह का सहयोग सामने नहीं आता है, जिसकी वजह से आलोचना होती है।

      यहां एक और बात अलग से जोड़ना चाहूंगी कि अमिताभ बच्चन की आंत कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से सड़ गई थी उसके बाद अमिताभ बच्चन ने कोल्ड ड्रिंक का ऐड छोड़ा था। सच में इन सेलिब्रिटीज को सिर्फ अपना जेब भरने से मतलब होता है।

      Delete
    6. जितने भी सेलेब्रिटीज़ होते हैं वो किसी न किसी N G O से जुड़े होते है जिसके माध्यम से ये लोग कुछ दान दक्षिणा करते है जिसका भारी लाभ इनकों इनकम टेक्स मे छुट से मिल जाती है।बाकी आप लोग समझदार हैं

      Delete
  4. बहुत बढ़िया लेख 👍👌

    ReplyDelete
  5. निःसंदेह कोरोना के भयग्रस्त माहौल में सोनू सूद ने समाज सेवा का अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया। उनकी सेवा इसलिए भी विशेष हो जाती है कि उस वक्त ज़माना घरों में ही दुबका रहता था।

    ReplyDelete
  6. सरकार इतना टैक्स लेकर ना नौकरी दे पा रही ना सहायता कर पायी थी मात्र प्रचार में खर्च कर रही है तो क्या गलत किया?

    ReplyDelete
  7. ये AAP का बेंडएम्बेसडर के लिये
    ये सोनू सेक्युलर है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सेक्युलर शब्द को लोग आजकल पाकिस्तानी आतंकवादी इत्यादि जैसे अर्थ से जुड़े रहे हैं जबकि सेकुलर का मतलब धर्मनिरपेक्ष है और मेरे हिसाब से हर भारतीय सेक्युलर है

      Delete
  8. मैने पुरान एकाउंट मै शेयर किया है वो भी बंद है

    ReplyDelete
  9. विवादास्पद मामला फिर भी,सामाजिक कार्य की प्रशंसा होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  10. This the great person well done👍

    ReplyDelete
  11. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  12. खलनायक का अभिनय करके
    जो सुर्खियों में आया था
    असहाय लोगों की मदद कर के
    जो सुर्खियों में छाया था
    शानदार अभिनेता है सोनू सूद
    लोगों की नजरों में फरिश्ता वो
    बन गया खुद-ब-खुद
    क्योंकि जाने-अनजाने में कि थी
    खुलकर सबकी मदद
    चाहे जैसे भी-जिधर से धन आया
    जरूरतमंद पर लगाया
    तो क्या अगर उसने उस धन में से
    थोड़ा-बहुत जो बचाया
    माना गलती थी ये उसकी कि उसने
    कर का भार ना चुकाया
    और किसी की सहायता कि सोचकर
    उस रकम को छुपाया
    माना सबको जरूरत है धन दौलत की
    सब धन तो नहीं दबाया
    किसी और कि जेबें भरी नहीं उसने
    सबका तो साथ निभाया
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  13. आपदा में अवसर ढूंढने वालों के लिए अच्छी सीख।

    ReplyDelete
  14. Apda ke samay me acha kaam kiya bande ne

    ReplyDelete
  15. 1XBet
    Betting in India. It can be 뱁전 카지노사이트 great to find 1xbet app the most popular brands, 메리트카지노 especially ones that offer https://oncasinos.info/ betting on sports such as www.jtmhub.com football, tennis,  Rating: 1/10 · ‎Review by Riku VihreasaariWhere can I find 1xbet?Where can I find 1xbet betting?

    ReplyDelete