गेंदा(Marigold)
गेंदा बाग- बगीचा, घर -आंगन और रास्तों के किनारे बहुतायत में उगता हुआ देखा जा सकता है। भारत के अधिकांश राज्यों में इसके सुंदर फूलों के लिए खेती की जाती है। कहा जाता है कि देवी देवताओं को गेंदा के फूलों से काफी लगाव है। गेंदे के फूलों का इस्तेमाल सजावट और पूजा आदि के लिए भी किया जाता है, लेकिन यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि गेंदे के फूलों का इस्तेमाल अनेक हर्बल नुस्खों के तौर पर भी किया जाता है। चलिए आज जानते हैं गेंदे से जुड़े हर्बल नुस्खों के बारे में:-Benefits of Marigold (गेंदे के फूल के फायदे ):-
# गेंदे के फूल की चटनी बनाकर घाव पर लगाया जाए तो बड़े से बड़ा घाव भी भर जाता है।
# इस का रस पीने से घाव और भी जल्दी भरता है।
# यह बहुत बड़ा एंटीसेप्टिक है, इसकी चटनी में एलोवेरा जूस मिलाकर उपयोग करने से बिल्कुल सोने में सुहागे जैसा परिणाम मिलता है।
# कोढ़ की बीमारी में भी इसका अद्भुत परिणाम है। यह शरीर का गलना बंद कर देता है। किसी भी तरह की चोट में इसका उपयोग कर सकते हैं।
# गेंदे के फूल त्वचा को गहराई से हिल करने में मदद करते हैं और स्किन सेल्स को रीजेनरेट करते हैं।
# आंखों के नीचे आई सूजन को कम करने के लिए भी गेंदा फायदेमंद है।
# एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण गेंदा चेहरे पर मुहांसों को कम करता है और इन्हें वापस आने से रोकता है।
# रूखी त्वचा से परेशान हैं, तो गेंदे के फूलों का इस्तेमाल चेहरे पर लगाने में करें तथा गेंदे के फूल का रस का सेवन करें।
# गेंदे के फूल का इस्तेमाल इत्र बनाने के लिए भी किया जाता है।
# सूखे हुए गेंदे के फूल को मिश्री के साथ खाने से दमा और खांसी की शिकायत में आराम मिलता है।
# बवासीर के रोगी को यदि गेंदा की पत्तियों का रस, काली मिर्च और नमक का घोल पिलाया जाए तो आराम मिलता है।
# गेंदा के फूल का काढ़ा शाम को भोजन करने के बाद पीने से ट्यूमर को जड़ से नष्ट कर देता है।
# गेंदा फूल का काढ़ा पीने से बुखार में आराम मिलता है।
# गेंदा के पत्तों के 20 -30 ग्राम काढ़ा को सुबह शाम कुछ दिनों तक सेवन करने से पथरी गल कर निकल जाती है।
गेंदे के फूल के इतने सारे फायदे होंगे इसका तो ज़रा भी आइडिया नहीं था शायद ही किसी को पता हो अब तो जल्दी कहीं दिखते भी नहीं है ये फूल # उपयोगी जानकारी 👍👌
ReplyDeleteगेंदा का फूल हम अभी तक साधारण ही समझते थे।परंतु इसके असाधारण गुणों के बारे में आज पता चला। बहुत आभार ,इतनी बढ़िया जानकारी शेयर करने के लिए।
ReplyDeleteUseful information ## thanks
ReplyDeleteगेंदे के फ़ूल में इतने सारे औषधीय गुण होते हैं, पता ही नहीं था, अतिउत्तम ब्लॉग
ReplyDeleteGenda ka phool itna upyogi hai pata hi nahi tha, upyogi jaankari
ReplyDeleteGenda fool me itne labh wow
ReplyDeleteItne fayde...PTA hi nahi tha..
ReplyDeleteगेंदे का फूल वाह भई वाह इतने फायदे। डा.रूपा जी धन्यवाद, गोरे होने की उपाय बताइये, मैडम जी ।
ReplyDeleteGood information 👍👍👍👍
ReplyDeleteUseful information
ReplyDeleteVery Useful..
ReplyDeleteगेंदे का रंग बिरंगे फूल मनमोहक लगती है
ReplyDeleteलेकिन इसकी औषधीय गुणों के बारे में आपने व्यापक रूप से बतलायें हैं जिससे हमलोगों को
काफी फायदा हो सकता है इसके लिये आपका
हृदय से आभार🙏🙏🙏
अद्भुत औषधियों से बड़ा भरा हुआ है गेंदे का फूल अच्छी जानकारी आपने दी धन्यवाद🙏
ReplyDeleteवाह वाह क्या बात 👏🏻
ReplyDeleteThanks For Sharing ShakeMate Herbalife Ke Fayde Aur Nuksan
ReplyDelete