कोयल (Cuckoo)|| Koyal ||
जब चर्चा प्रकृति की
हो रही है,
ओस की बूंदों
की और उगते
सूरज की हो
रही है, तो
यह बसंत ऋतु
का महीना कोयल
के गीत सुनाने
की है। तो
इस मधुर आवाज
की चर्चा भी
अवश्य होनी चाहिए।
आज अनायास ही सुबह
कोयल की कू
कू सुनाई दी
और मन खिंचा
चला गया और
यह कुछ पंक्तियां
तरंगों की तरह
दिमाग में चल
पड़ी। एक बचपन
का समय था
जब कोयल की
कू कू के
पीछे हम उसे
दुहराया करते थे।
कोयल इस
बात का उदाहरण
है कि कोई
रूप से कैसा
भी हो वाणी
का मधुर है,
तो किसी को
भी आकर्षित कर
सकता है। अपनी
मधुर वाणी से
किसी का भी
मन मोह लेता
है।
कोयल प्रकृति की बेटियां
हैं। हर साल
वसंत ऋतु में
पूरी तन्मयता, ईमानदारी
और समयबद्धता के
साथ अपनी मीठी
तान छेड़कर सम्पूर्ण
वातावरण को और
भी अधिक मोहक
और हसीन बनाती
हैं। आप जरा
अपनी व्यस्त मशीनी
जिंन्दगी से कुछ
वक्त निकालकर इसका
गान सुनें, आप
आनंद की पराकाष्ठा
का अनुभव करेंगे।
"कूक कूक कर
बोले कोयल
मीठी मीठी
इसकी तान,
सबसे मीठा मीठा
बोलो,
सदा मिलेगा
यश, सम्मान " ।।❤
English Translate
Cuckoo
When the discussion is about nature, drops of dew and rising sun, then this is the month of spring to hear the songs of cuckoo. So this sweet voice must also be discussed.
Today, in the morning unintentionally, the cuckoo's voice was heard and the mind was dragged away and it went on like a few lines in the brain. There was a childhood when we used to reiterate the cuckoo behind it.
The cuckoo is an example of how beautiful a speech is, whatever it may be, it can attract anyone. With his sweet voice, anyone's mind is fascinated.
Cuckoos are daughters of nature. Every year in the spring season, by making full sweetness, honesty and punctuality with its sweet tone, the whole environment makes it even more seductive and beautiful. Take some time out of your busy machine life and listen to the anthem, you will experience the ecstasy of Anand.
Human form is worshiped not only in color but also in virtues. Everyone dislikes him because of the crow's hoarse voice. Male cuckoo's voice is sweeter than female cuckoo and the male cuckoo is fond of singing. It is a very shy bird and has its habitat only on trees.
"Cuckoo," said the cuckoo
Sweet sweet its tonality,
Speak sweetest,
Always get fame, respect ".
सच में, बचपन में कोयल के कूक करने के बीच में जब हम भी कू करते थे तब ऐसा लगता था कि मानो वो हमारा जवाब में कू कर रही है 😊बचपन की याद ताजा हो गईं मनोहारी लेख
ReplyDeleteजैस हम उसके पीछे नहीं.... वो हमारे पीछे बोल रही हो 😊
DeleteWah ... koyal ki sweet si voice..ab pata nahi kab sunne ko milegi sach me..
ReplyDeleteCuckoo comes in April...he sings his song in may.... every year...
Deleteमिठास से भरा अद्भुत लेख।
ReplyDeleteखूबसूरत लिखा है बुआ। 🌸🌸
ReplyDeleteNigtangle, very nice
ReplyDeleteManjit Madam recorded the voice of Nigtangle few dsys before.very sweet voice
ReplyDeleteThe voice of the cuckoo is like this, it will fascinate everyone .....😊😊
Deleteकोयल की मधुर कूक से हमारे समय के बचपन की यादें ताजा हो गई, आजकल के मशीनी कोलाहल में वो मधुर कूक भी विलुप्त हो गई है,तुम्हारे इस सराहनीय प्रयास से बचपन की मधुर स्मृतियाँ पुनः जागृत हो गई
ReplyDeleteहां, आज के इस भागमभाग जिंदगी में हम इन छोटी छोटी खुशियों का ध्यान ही नहीं दे पाते।
DeleteSuch a beautiful description!!!
ReplyDeleteChoosi and beautiful lekh ❤️
ReplyDeleteSundar lekh👌👌
ReplyDeletethorough Description and rare article ...but now generations are deprived of this fact.#informative
ReplyDeleteBht achha....👍👌
ReplyDeletekya baat..
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमेम, आज कोयल की आवाज धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है। पर्यावरण का क्षय हो रहा है। मेम,भगवान जी ने एक बहुत ही अदभुद न्याय किया है।की स्वर की मध्य नर कोयल को दी है। क्योंकि भगवान ने दोनो को काला बना तो दिया पहिले, फिगर आभास हुआ। कि कोयल के पास तो दर्पण ही। नहीं। अब इस स्थिति में वो अपने काले रंग को तो देख नही सकती। पर नर कोयल का रूप इन दोनो के जीवन में। विकर्षण पैदा कर सकता है और मेरी बनाई हुई श्रृष्टि में बाधाएं। तो उन्होंने नर कोयल को सुरीली आवाज प्रदान की। और मादा कोयल उसकी मोहक आवाज की दीवानी हो गई। बस श्रृष्टि का तारतम्य सही और बभागवान जी का न्याय दोनो के प्रति सुंदर। मेम अपकी अभिव्यक्ति भूत ही सुंदर है आपके आर्टिकल्स पढ़कर बहुत ही अच्छा प्रतीत होता है। अदभुद । मनभावन
ReplyDelete