Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys

गधे के बारे में रोचक तथ्य

गधा का नाम सुनते ही हमारे मस्तिष्क में एक बेवकूफ जानवर की छवि उभर आती है। यहां तक कि अगर कोई इंसान बेवकूफों की तरह बात करता है या हरकत करता है, तो लोग उसे गधा बोल देते हैं। आज हम गधे के बारे में कुछ ऐसी बातें जानेंगे, जिसको जानने के बाद गधों के बारे में आपका नजरिया बदल जाएगा। गधा कोई ऐसा वैसा जानवर नहीं होता है। गधे में कई ऐसी खूबियां होती हैं, जिनसे हम अवगत नहीं है और गधे को हंसी में लेते हैं।

गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys

गधों की 100 से ज़्यादा नस्लें हैं, जिनमें से 17 नस्लें सिर्फ़ यूरोप में ही पाई जाती हैं। सबसे लोकप्रिय नस्लों में से एक है मिनिएचर मेडिटेरेनियन गधा। स्वभाव से, यह सबसे मिलनसार और सबसे स्नेही गधों में से एक है, जो इसे एक लोकप्रिय पालतू जानवर बनाता है। एक और लोकप्रिय नस्ल है ग्रैंड नोयर डु बेरी, जो फ्रांस से है। इन गधों को अक्सर उनके शांत और सहज स्वभाव के कारण कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पोइटू गधा सबसे दुर्लभ नस्लों में से एक है और लुप्तप्राय है, दुनिया में केवल कुछ हज़ार ही बचे हैं। 

गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys

गधे दुनियाभर में कई नाम से जाने जाते हैं। क़हीं पर बरोस (Burros) कहीं पर ऐसेस (Asses) नाम से जाने जाते हैं। गधे इक्वीडे फैमिली के जानवर हैं, इसी  परिवार में घोड़े और जेब्रा भी आते हैं। गधे अपने इक्वीडे फैमिली के अन्य रिश्तेदारों से मिलते-जुलते ही दिखते हैं, सिवाय इनके कान के। इनके कान लंबे होते.और ये घोड़ों और जेब्रा की तुलना में थोड़े मोटे और छोटे होते हैं। चलिए अब जान लेते हैं गधों के कुछ रोचक तथ्य। 

गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys

  1. गधे की याददाश्‍त इतनी अच्छी होती है कि उसे 25 वर्ष पहले की कोई जगह या फिर यह तक याद रहता है कि वह दूसरे गधे से मिला था। 
  2. गधे तीन प्रकार के होते हैं- पहला जंगली, दूसरे फेरल यानी आवारा और तीसरे घरेलू जंगली। गधे आमतौर पर 125 सेंटीमीटर ऊंचे होते हैं और वजन लगभग 250 किलोग्राम तक होता है। 
  3. घरेलू गधे आकार और वजन में अलग-अलग होते हैं। यह उनको मिलने वाले खाना-पानी पर निर्भर करता है, लेकिन औसत तौर पर ये 180 से 225 किलोग्राम वजनी और 92 से 123 सेंटीमीटर लंबे होते हैं।
  4. सबसे छोटे मिनिएचर डंकी होते हैं। इनकी ऊंचाई सिर्फ 92 सेंटीमीटर होती है। इनका वजन 180 किलोग्राम होता है। 
  5. गधा कभी भी उस काम में शामिल नहीं होता है, अगर उसे लगता है कि वह काम असुरक्षित है। 
  6. गधों को रेगिस्‍तान का जानवर माना जाता है। रेगिस्‍तान में एक गधा 60 मील की दूरी से भी दूसरे गधे की आवाज सुन सकता है। ऐसा उनके बड़े कानों की वजह से होता है। 
  7. घोड़ो की तुलना में गधों को मुश्किल रास्‍तों पर चलने महारत हासिल है। घोड़ों की तुलना में गधा स्‍वतंत्र सोच और सुरक्षा को देखते हुए खुद निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। 
  8. खतरा भांपने पर गधा आगे बढ़ने से मना कर देता है और अपने पैर जोर-जोर से जमीन पर पटकने लगता है। ऐसा उसकी बुद्धिमानी की वजह से होता है। 
  9. गधों को बारिश पसंद नहीं होती है, क्‍योंकि उनकी खाल पानी के अनुकूल नहीं होती है और ज्‍यादा देर तक बारिश में रहने पर उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है। 
  10. गधा अपने भोजन का 95 प्रतिशत प्रयोग कर डालता है। 
  11. गधे को अगर अकेला छोड़ दिया जाए तो वह परेशान हो जाता है, इसलिए वह झुंड में रहना पसंद करता है। दूसरे गधे की अनुपस्थिति में वह या तो बकरियों के साथ रहेगा या फिर इंसानों के बीच रहता है। 
  12. चीन दुनिया का ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा गधे पाए जाते हैं। ब्रिटेन में गधे के पास पासपोर्ट होना जरूरी माना जाता है। अमेरिका की राजनीति में डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्‍ह गधा है, जिसे वर्ष 1828 में पहली बार चुनाव अभियान में जारी किया गया था।
  13. गधों को अक्सर बोझ ढोने वाले जानवर के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे वास्तव में  मजबूत होते हैं। अधिकांश गधे तुलनात्मक रूप से घोड़ों से अधिक मजबूत होते हैं।
  14. गधे सिर्फ़ प्यारे और मज़ेदार ही नहीं होते, उपयोगी भी होते हैं। गधे स्वाभाविक रूप से कुत्तों से सावधान रहते हैं, और भेड़ियों और कोयोटों से बचने में बहुत अच्छे हो सकते हैं। यह खेत में बहुत काम के होते हैं। 
  15. गधों के बड़े कान कई काम आते हैं। वे गधों को अपना तापमान नियंत्रित करने में मदद करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे खरगोश के कान खरगोशों की मदद करते हैं। उन कानों की बदौलत, गधों की सुनने की क्षमता भी बहुत तेज होती है। वास्तव में, वे 60 मील दूर से दूसरे गधों की बात सुन सकते हैं। (नोट: व्हेल इस मामले में उनसे आगे हैं। कुछ प्रजातियाँ 4000 मील दूर से एक-दूसरे की बात सुन सकती हैं।)
  16. गधे बहुत ही मिलनसार होते हैं। वे अक्सर घोड़ों के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल जाते हैं, लेकिन अकेले में अच्छा नहीं कर पाते। गधों के झुंड को देखें, तो हम देखेंगे कि वे एक-दूसरे को संवारते और सहलाते हैं। गधे एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूत बंधन बना सकते हैं, इस हद तक कि वे दशकों के बाद भी पुराने 'दोस्तों' को पहचान सकते हैं। 
  17. सभी घोड़ों की तरह गधों में भी द्विवर्णी दृष्टि होती है, जिसका अर्थ है कि उनके पास दो-रंग की दृष्टि होती है और वे केवल दो तरंगदैर्ध्य पर रंगों के बीच अंतर कर सकते हैं। यह मनुष्यों से अलग है, जिनके पास तीन-रंग की दृष्टि होती है और वे तीन तरंगदैर्ध्य पर देख सकते हैं। गधे हरे और नीले रंग को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, लेकिन लाल रंग को देखना उनके लिए मुश्किल होता है।
  18. गधे बिना सिर घुमाए 340° तक देख सकते हैं, तथा उनके कानों के बीच छोटे-छोटे अंधे धब्बे होते हैं।
  19. गधे द्वारा की जाने वाली आवाज़ को 'ब्रे' कहा जाता है और यह गधों के लिए अनोखी होती है। 'ही' की आवाज़ हवा के अंदर जाने के दौरान और 'हॉ' की आवाज़ हवा के बाहर निकलने के दौरान होती है।
  20. नर गधों को 'जैक' और मादा गधों को 'जेनी' कहा जाता है।
  21. गधे औसतन 30 मील प्रति घंटे तक दौड़ सकते हैं, लेकिन यह भी ज्ञात है कि वे 43 मील प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकते हैं।
गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys
English Translate

Interesting facts about donkeys

On hearing the name of the donkey, the image of a stupid animal emerges in our mind. Even if a person talks or acts like an idiot, people call him a donkey. Today we will know some such things about the donkey, after knowing which your view about donkeys will change. The donkey is not an ordinary animal. The donkey has many such qualities, which we are not aware of and take the donkey as a joke.
गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys
There are more than 100 breeds of donkeys, out of which 17 breeds are found only in Europe. One of the most popular breeds is the Miniature Mediterranean donkey. By nature, it is one of the friendliest and most affectionate donkeys, making it a popular pet. Another popular breed is the Grand Noir du Berry, which is from France. These donkeys are often used for agricultural work due to their calm and easy-going nature. The Poitou donkey is one of the rarest breeds and is endangered, with only a few thousand left in the world.
गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys
Donkeys are known by many names around the world. Some are called Burros and some are called Asses. Donkeys are animals of the Equidae family, which also includes horses and zebras. Donkeys look similar to their other relatives in the Equidae family, except for their ears. Their ears are long and are slightly thicker and shorter than those of horses and zebras. Let us now know some interesting facts about donkeys.
गधे के बारे में २१ रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About the Donkeys
  1. The memory of a donkey is so good that it can remember a place 25 years ago or even that it met another donkey.
  2. There are three types of donkeys - first wild, second feral i.e. stray and third domestic wild. Donkeys are usually 125 cm tall and weigh around 250 kg.
  3. Domestic donkeys vary in size and weight. It depends on the food and water they get, but on an average they weigh 180 to 225 kg and are 92 to 123 cm long.
  4. The smallest are miniature donkeys. Their height is only 92 cm. Their weight is 180 kg.
  5. A donkey never gets involved in any work if it feels that the work is unsafe.
  6. Donkeys are considered desert animals. In the desert, a donkey can hear the voice of another donkey from a distance of 60 miles. This is due to their large ears.
  7. Donkeys have mastered walking on difficult paths as compared to horses. Donkeys are capable of independent thinking and taking their own decisions keeping in view safety as compared to horses.
  8. On sensing danger, the donkey refuses to move forward and starts banging its feet on the ground loudly. This is due to its intelligence.
  9. Donkeys do not like rain because their skin is not water-resistant and their health can deteriorate if they stay in the rain for a long time.
  10. A donkey consumes 95 percent of its food.
  11. A donkey gets upset if left alone, so it prefers to live in a herd. In the absence of another donkey, it will either live with goats or live among humans.
  12. China is the country in the world where the most donkeys are found. In Britain, it is considered necessary for a donkey to have a passport. In American politics, the election symbol of the Democratic Party is the donkey, which was first issued in an election campaign in the year 1828.
  13. Donkeys are often used as beasts of burden. This is because they are really strong. Most donkeys are comparatively stronger than horses.
  14. Donkeys are not only cute and funny, they are also useful. Donkeys are naturally wary of dogs, and can be very good at avoiding wolves and coyotes. This makes them very useful on the farm.
  15. Donkeys' large ears serve many purposes. They help donkeys regulate their temperature, just as rabbit ears help rabbits. Thanks to those ears, donkeys also have very keen hearing. In fact, they can hear other donkeys talking from 60 miles away. (Note: whales are ahead of them in this regard. Some species can hear each other talking from 4000 miles away.)
  16. Donkeys are very sociable. They often get along very well with horses, but do not do well alone. If you look at a herd of donkeys, we will see that they groom and caress each other. Donkeys can form very strong bonds with each other, to the extent that they can recognize old 'friends' even after decades.
  17. Donkeys, like all horses, have dichromatic vision, which means they have two-color vision and can only distinguish between colors at two wavelengths. This is different from humans, who have tri-color vision and can see at three wavelengths. Donkeys can see green and blue clearly, but have difficulty seeing red.
  18. Donkeys can see up to 340° without turning their heads, and have small blind spots between their ears.
  19. The sound made by donkeys is called a 'bray' and is unique to donkeys. The 'hee' sound is when air is drawn in and the 'haw' sound is when air is expelled.
  20. Male donkeys are called 'jacks' and female donkeys are called 'jennys'.
  21. Donkeys can run up to 30 mph on average, but have been known to reach speeds of up to 43 mph.

No comments:

Post a Comment