Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

हुकर लिप फ्लावर

सामान्य नाम: हुकर्स लिप्स
वैज्ञानिक नाम: साइकोट्रिया एलाटा

दुनिया में कई तरीके के अनोखे फूल मौजूद हैं, जिसकी चर्चा पिछले कुछ सप्ताह से  इस ब्लॉग पर हो रही है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक और रोचक फूल की चर्चा करते हैं, जिसका नाम है "हुकर्स लिप्स", जिसे वैज्ञानिक रूप से साइकोट्रिया एलाटा के नाम से जाना जाता है। इसे आमतौर पर ‘हॉट लिप्स’ प्लांट या ‘हुकर्स लिप्स’ प्लांट के रूप में भी जाना जाता है।एक उष्णकटिबंधीय पौधा है जो कोस्टारिका, इक्वाडोर और मध्य और दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाया जाता है। इसकी करीब 2000 से अधिक प्रजातियां हैं, जो अपनी बनावट की वजह से इसे खास बनाती हैं। 

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

पौधे का सबसे आकर्षक हिस्सा इसकी खूबसूरत लाल शाखाओं की जोड़ी है जो "होठों" की तरह दिखती है, जहाँ से पौधे को इसका सामान्य नाम मिला है। इसका भव्य और विशिष्ट आकार पौधे को हमिंगबर्ड और तितलियों जैसे परागणकों को आकर्षित करने में मदद करता है।

पौधे का फूल उसके पुष्प-शाखाओं की तरह उल्लेखनीय नहीं होता, जो कि सफेद और सुगंधित होता है तथा आमतौर पर दिसंबर और मार्च के बीच "लाल गर्म" पुष्प-शाखाओं के केंद्र से निकलता है।

मध्य अमेरिका में लोग अपने परिवार और दोस्तों को अपना प्यार दिखाने के लिए, खास तौर पर वैलेंटाइन डे पर, यह पौधा उपहार में देते हैं। इसकी छाल और पत्तियों का इस्तेमाल स्थानीय लोग त्वचा की जलन सहित कई बीमारियों के इलाज के लिए भी करते हैं। 

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

हालांकि, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन के कारण यह पौधा धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है। इसलिए, इस दुर्लभ पौधे की प्रजाति को विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है ताकि हमें इसे अलविदा न कहना पड़े।

अनोखी पत्तियां है आकर्षण

इस पौधे में लाल रंग की दो पत्तियां निकलती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये किसी महिला के होंठ हैं। इन पत्तियों को ब्रैक्ट्स कहा जाता है। होठों जैसी आकृति की पत्तियों के बीच से ही सफेद रंग के छोटे-छोटे खुशबूदार फूल निकलते हैं। हालांकि वह इन पत्तियों की तरह अपने आकर्षण के लिए मशहूर नहीं हैं। इस पौधे में हरे रंग के लंबे पत्ते भी होते हैं। ये फूल आमतौर पर दिसंबर से मार्च के बीच निकलता है। ये लाल पत्तियां हमिंगबर्ड और तितलियां को फूलों के परागकण की तरफ आकर्षित करने में सहायक होती हैं।

औषधीय गुणों का खजाना

ये प्लांट न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। इसमें एक साइकेडेलिक रसायन ‘डाइमिथाइलट्रिप्टामाइन’ होता है। इसका इस्तेमाल खांसी, दर्द, गठिया, बांझपन, नपुंसकता और कई तरह की त्वचा संबंधी बिमारियों के इलाज में एक पारंपरिक दवा के रूप में किया जाता है।

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

खास बात ये है कि ये पौधे एक विशेष वातावरण में ही पनपते हैं और ये एक से चार मीटर तक बढ़ सकते हैं। इसके लिए मिट्टी, सूरज की तेज रोशनी और बारिश की जरूरत होती है। इसीलिए ये वर्षावनों में पाए जाते हैं। इन्हें सामान्य तौर पर उगाना या इनकी खेती करना काफी मुश्किल है। जंगलों की कटाई और जल-वायु परिवर्तन के कारण ये पौधे धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इनके संरक्षण के लिए जल्द ही कदम नहीं उठाए गए, तो इंसानों की अगली पीढ़ी शायद ये पौधा नहीं देख सकेगी।

English Translate

Hooker Lip Flower

Common Name: Hooker's Lips
Scientific Name: Psychotria elata

There are many types of unique flowers in the world, which have been discussed on this blog for the last few weeks. Continuing this sequence, let us discuss another interesting flower, whose name is "Hooker's Lips", which is scientifically known as Psychotria elata. It is also commonly known as 'Hot Lips' Plant or 'Hooker's Lips' Plant. It is a tropical plant found in the rainforests of Costa Rica, Ecuador and Central and South America. It has more than 2000 species, which makes it special because of its shape.

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

The most attractive part of the plant is its pair of beautiful red branches that look like "lips", from where the plant gets its common name. Its gorgeous and distinctive shape helps the plant attract pollinators like hummingbirds and butterflies.

The plant's flowers are not as remarkable as its bracts, which are white and fragrant and usually emerge from the center of the "red hot" bracts between December and March.

People in Central America gift this plant to their family and friends to show their love, especially on Valentine's Day. Its bark and leaves are also used by locals to treat many ailments, including skin irritations.

However, due to deforestation and climate change, this plant is slowly disappearing. Therefore, this rare plant species needs special care and protection so that we do not have to say goodbye to it.

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

Unique leaves are the attraction

This plant has two red leaves, which look like a woman's lips. These leaves are called bracts. Small white fragrant flowers emerge from between the lip-shaped leaves. Although they are not as famous for their attraction as these leaves. This plant also has long green leaves. These flowers usually emerge between December and March. These red leaves help attract hummingbirds and butterflies to the pollen of the flowers.

Treasure of medicinal properties

This plant is known not only for its beauty but also for its medicinal properties. It contains a psychedelic chemical 'dimethyltryptamine'. It is used as a traditional medicine in the treatment of cough, pain, arthritis, infertility, impotence and many skin diseases.

हुकर लिप फ्लावर || Hooker's Lip Flower

The special thing is that these plants grow only in a special environment and can grow from one to four meters. For this, soil, bright sunlight and rain are required. That is why they are found in rainforests. It is very difficult to grow or cultivate them normally. Due to deforestation and climate change, these plants are slowly getting extinct. Scientists say that if steps are not taken soon for their conservation, then the next generation of humans may not be able to see this plant.

4 comments:

  1. ये तो जिंदगी में पहली बार ही सुना है।
    अद्भुत।

    ReplyDelete