काला चमगादड़ फूल
वैसे तो फूलों की खुशबू व सुंदरता अनायास ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। शायद यही कारण है कि लोग शादियों, पार्टियों से लेकर अपने घर की बालकनी तक में भी फूल अवश्य लगाते हैं, लेकिन दुनिया में एक फूल ऐसा भी है, जिसकी आकृति लोगों को डरा देती है। जी हां, ब्लैक बैट फलावर नाम से प्रसिद्ध यह फूल न सिर्फ देखने में चमगादड़ जैसा दिखता है अपितु इसका रंग भी गहरा बैंगनी है। इसका रंग व आकार ऐसा है कि इसे एक बार देखने वाला व्यक्ति दूसरी बार पलट कर अवश्य देखता है।
यम परिवार का यह सदस्य, टैका चैंट्रीरी के असामान्य गहरे बैंगनी से काले रंग के फूल चमगादड़ के आकार के होते हैं और इनकी लंबी मूंछें होती हैं जो 28 इंच तक लंबी होती हैं। यह पौधा दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है, जहाँ यह एक मौसम में आठ बार तक खिल सकता है।
यह ब्लैक बैट नामक यह फूल मुख्यतः थाईलैंड, मलेशिया और दक्षिणी चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है। यह बहुत ही असामान्य व असाधारण दिखने वाला फूल है, जिसके चलते इसे डेविल फ्लावर अर्थात शैतान के फूल के नाम से भी जाना जाता है।
यह अंडरस्टोरी पौधे हैं अर्थात् यह कम से कम साठ प्रतिशत छाया में उत्पन्न होते हैं। इनके विकास के लिए उन्हीं परिस्थितियों की आवश्यकता होती है, जैसे किसी आर्किड के लिए। अच्छी तरह से सूखी मिट्टी में ही इनके बीज बोए जाते हैं। हालांकि इनके विकास के लिए उच्च आर्द्रता व पर्याप्त जल का होना अनिवार्य है।
इन फूलों के ऊपर ब्रेट्स होते हैं जिन्हें देखने पर आभास होता है मानो चमगादड़ के पंख हों। सामान्यतः यह 12 से 15 इंच लम्बा होता है, लेकिन इसके फूलों पर कई धागों की तरह मूंछ जैसे दिखने वाले बैक्ट्स होते हैं जिसके कारण इसका आकार तकरीबन 8 से 10 इंच तक बढ़ जाता है। इस प्रकार इनका आकार तकरीबन 28 इंच तक बढ़ सकता है। इन पर पंख की तरह दिखने वाले ब्रेट्स भी गहरे बैंगनी रंग के ही होते हैं। इसके पत्ते हरे व चमकदार होते हैं।
यह बैट फलावर तभी खिलना शुरू करता है जब इस पर कम से कम दो पत्तियों का उत्पादन हो जाए। अगर इसे सही वातावरण मिले तो इसमें विकास बहुत अधिक तीव्रता से होता है। एक सीजन में यह 8 गुना तक बढ़ सकता है। यह मुख्यतः फलोरिडा में खिलता है तथा जब गर्मियां खत्म होने की कगार पर होती हैं, तब यह झड़ना प्रारंभ कर देता है।
English Translate
Black Bat Flower
Although the fragrance and beauty of flowers attract people involuntarily. Perhaps this is the reason why people plant flowers in weddings, parties and even in the balcony of their house, but there is a flower in the world whose shape scares people. Yes, this flower, famous by the name of Black Bat Flower, not only looks like a bat, but its color is also dark purple. Its color and shape are such that a person who sees it once, definitely looks back for the second time.
This member of the yam family, Tacca Chantrieri's unusual dark purple to black flowers are shaped like bats and have long antennae that are up to 28 inches long. This plant is native to Southeast Asia, where it can bloom up to eight times in a season.
This flower called Black Bat is mainly found in the tropical regions of Southeast Asia, including Thailand, Malaysia and Southern China. This is a very unusual and extraordinary looking flower, due to which it is also known as Devil Flower.
These are understory plants, that is, they grow in at least sixty percent shade. They require the same conditions for their growth as an orchid. Their seeds are sown in well-drained soil. However, high humidity and sufficient water are essential for their growth.
These flowers have bracts on them which look like bat wings. Usually it is 12 to 15 inches long, but its flowers have many thread-like whisker-like bracts due to which its size increases to about 8 to 10 inches. Thus, their size can increase to about 28 inches. The feather-like bracts on them are also dark purple in color. Its leaves are green and shiny.
This bat flower starts blooming only when at least two leaves are produced on it. If it gets the right environment, it grows very fast. It can grow up to 8 times in a season. It blooms mainly in Florida and when the summer is about to end, it starts falling.
अच्छी जानकारी
ReplyDelete🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉
ReplyDelete🚩🚩जय जय शिव ओंकारा 🚩🚩
👍👍👍रोचक व अच्छी जानकारी शेयर करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
Beautiful.
ReplyDeleteVery Nice Information 👌🏻👍
ReplyDeleteNice information
ReplyDelete