Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh "Swamp Deer/ Barasingha"

उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा

स्थानीय नाम: " दलदली हिरण/बारह सिंगा"
वैज्ञानिक नाम: 
रुसेर्वस डुवौसीली

भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ साथ भारत के सभी राज्यों के
अपने राजकीय प्रतीक और चिन्ह हैं। पिछले अंकों में
जिसकी चर्चा की गयी है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हैं और आज
जानते हैं, उत्तर प्रदेश के राजकीय पशु के बारे में।
भारत का सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का गठन
1950 को हुआ था। उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु
बारासिंघा है और यह हिरण की एक प्रजाति है। यह भारत में एक
महत्वपूर्ण प्रजाति है, जो भारतीय उपमहाद्वीप
का मूल निवासी है।
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh

बाराहसिंघा के सींगों से कई शाखायें निकली होती हैं। सींगों की
संख्या अधिक होने के कारण इसका नाम बारहसिंगा
रखा गया है। भारत में यह प्रजाति मुख्यत उत्तर प्रदेश के तराई
क्षेत्र, असम और मध्य प्रदेश के वनों में पायी जाती
है।
बारासिंघा एक शाकाहारी जानवर है जो घास, पत्ते और फल खाता
है। यह एक बड़ी हिरण की प्रजाति है, जिसके
नर कंधे पर 1.5 मीटर तक लंबे और 180 किलोग्राम तक वजन
वाले होते हैं, जबकि मादा थोड़ी छोटी होती है और
इसका वजन लगभग 120 किलोग्राम होता है। बारासिंघा का एक
विशिष्ट रूप होता है, जिसमें हल्के भूरे रंग का
कोट, उनके शरीर पर सफेद धब्बे और 10 से 14 बिंदुओं वाले
सींगों का एक अनूठा समूह होता है।
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh
बारहसिंगा का सबसे विलक्षण अंग है उसके सींग। वयस्क नर में
इसकी सींग की 10-14 शाखाएँ होती हैं, हालांकि
कुछ की तो 20 तक की शाखाएँ पायी गई हैं। इसका नाम इन्हीं
शाखाओं की वजह से पड़ा है, जिसका अर्थ होता है
बारह सींग वाला। मध्य भारत में इसे गोइंजक (नर) या गाओनी
(मादा) कहते हैं।
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh

यह मूल रूप से जंगलों में रहने वाली प्रजाति है। किन्तु अत्यधिक
शिकार होने और कम होते जंगलों के कारण यह
प्रजाति भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के संकटग्रस्त वन्यजीवों
की सूची में शामिल है। उत्तर प्रदेश सरकार के
द्वारा बारहसिंगा के संरक्षण के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इनके
लिये अभयारण्यों को आरक्षित किया गया है।
इनमें दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और किशनपुर वन्य जीव विहार प्रमुख है।
यहां इनकी अच्छी आबादी है। दुधवा
राष्ट्रीय उद्यान में 1,500 से अधिक दलदली हिरण/बारह सिंगा पाए
जाते हैं, जो इसे दुनिया में इस प्रजाति
की सबसे बड़ी आबादी में से एक बनाता है।
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh

English translate

State animal of Uttar

Pradesh "Swamp Deer/

Barasingha"

Local name: "Swamp Deer/Barasingha" Scientific name: Rucervus duvauceli

Along with the national symbols of India, all
the states of India have their own state symbols
and emblems. Which has been discussed in the
previous issues. Let us continue this sequence
and todayknow about the state animal of Uttar Pradesh.
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh
India's most populous state Uttar Pradesh was
formed in 1950. The state animal of Uttar Pradesh
is
Barasingha and it is a species of deer. It is an
important species in India, which is native to the
Indian
subcontinent. Many branches emerge from the horns of
Barasingha. Due to the large number of horns,
it has been
named Barasingha. In India, this species is
mainly found in the Terai region of Uttar
Pradesh, forests of
Assam and Madhya Pradesh. Barasingha is a vegetarian animal that eats
grass, leaves and fruits. It is a large deer species,
with males
standing up to 1.5 meters tall at the shoulder and
weighing up to 180 kg, while females are slightly
smaller and weigh around 120 kg. Barasingha
havea distinctive appearance, with a light brown coat,
white spots on their bodies and a unique set of
horns with 10 to 14 points.
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh
The most distinctive feature of the Barasingha
is its horns. Adult males have 10-14 branches
of horns,
although some have been found to have up to
20 branches. It is named due to these branches,
which
means twelve horned. In central India it is
called Goinjak (male) or Gaoni (female). It is originally a forest-dwelling species. But
due to excessive hunting and depleting forests,
this species
is included in the list of endangered wildlife not
only in India but the whole world. Efforts are
also being
made by the Uttar Pradesh government to
conserve the Barasingha. Sanctuaries have
been reserved for
them. Dudhwa National Park and Kishanpur
Wildlife Sanctuary are prominent among them.
There is a
good population of them here. More than 1,500
swamp deer/Barasingha are found in Dudhwa
National
Park, which makes it one of the largest populations
of this species in the world.
उत्तरप्रदेश का राज्य पशु "दलदली हिरण/बारह सिंगा" || State Animal of Uttar Pradesh

8 comments: