Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

अल्बर्ट आइंस्टीन || Albert Einstein

 अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)

Born: 14 March 1879, Ulm, Germany
Died: 18 April 1955 (age 76 years), Princeton, New Jersey, United States

एक जर्मन मूल केसैद्धांतिक भौतिक विज्ञानीजिन्हें व्यापक रूप से सभी समय के सबसे महान और सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है।

अल्बर्ट आइंस्टीन || Albert Einstein ||

अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय 

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अल्बर्ट आइंस्टीन को ना जानता हो। अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व के जाने-माने वैज्ञानिक और भौतिक शास्त्री थे। आज ही के दिन 14 मार्च 1879 को अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ था। अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार किये, कुछ अविष्कारों के लिए आइंस्टीन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। वे एक सफल और बहुत ही बुद्धिमानी वैज्ञानिक थे। आधुनिक समय में भौतिकी को सरल बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। सन 1921 में अल्बर्ट आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से नवाजा गया था। अल्बर्ट आइंस्टीन ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया था। अल्बर्ट आइंस्टीन को गणित में भी बहुत रूचि थी। इन्होंने भौतिकी को सरल तरीके से समझाने के लिए बहुत से अविष्कार किये, जोकि लोगों के लिए प्रेरणादायक है। 

अल्बर्ट आइंस्टीन ||  Albert Einstein

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म और शिक्षा

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च सन 1879 को जर्मनी के उल्म शहर में हुआ था। किन्तु जर्मनी के म्युनिच शहर में वे बड़े हुए और उनकी शिक्षा का आरम्भ भी वही से हुआ। आइंस्टीन बचपन में पढ़ाई में बहुत ही कमजोर थे, जिसके कारण उनके कुछ अध्यापकों ने उन्हें मानसिक रूप से विकलांग कहना शुरू कर दिया। 9 साल की उम्र तक वे बोलना नहीं जानते थे। वे प्रकृति के नियमों, आश्चर्य की वेदना का अनुभव, कंपास की सुई की दिशा आदि में मंत्रमुग्ध रहते थे। उन्होंने 6 साल की उम्र में सारंगी बजाना शुरू कर दिया था और अपनी पूरी जिन्दगी में इसे बजाना जारी रखा। 12 साल की उम्र में इन्होंने ज्यामिति की खोज की एवं उसका सजग और कुछ प्रमाण भी निकाला। 16 साल की उम्र में, वे गणित के कठिन से कठिन प्रश्न को बड़ी आसानी से हल कर लेते थे। 

अल्बर्ट आइंस्टीन || Albert Einstein ||

अल्बर्ट आइंस्टीन की सेकेंडरी पढ़ाई 16 साल की उम्र तक ख़त्म हो चुकी थी। उनको स्कूल पसंद नही था, वे बिना किसी को परेशान किये, विश्वविद्यालय में जाने के अवसर को ढूंढने की योजना बनाने लग। उनके अध्यापक ने उन्हें वहाँ से हटा दिया, क्यूंकि उनका बर्ताव अच्छा नहीं था, जिसके कारण उनके सहपाठी प्रभावित होते थे। अल्बर्ट आइंस्टीन स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिच में "फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी" में जाने के लिए प्रयास करने लगे, किन्तु वे वहाँ के दाखिले की परीक्षा में असफल हुए। फिर उनके प्राध्यापक ने सलाह दी कि सबसे पहले उन्हें स्विट्ज़रलैंड के आरौ में "कैनटोनल स्कूल" में डिप्लोमा करना चाहिए। उसके बाद सन 1896 में फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अपने आप ही दाखिला मिल जायेगा। उन्होंने प्राध्यापक की सलाह को समझा, वे यहाँ जाने के लिए बहुत ज्यादा इक्छुक थे और वे भौतिकी और गणित में अच्छे थे। 

अल्बर्ट आइंस्टीन ||  Albert Einstein

सन 1900 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से अपने ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की, किन्तु उनके एक अध्यापक उनके खिलाफ थे, उनका कहना था की आइंस्टीन युसूअल युनिवर्सिटी असिस्टेंटशिप के लिए योग्य नही है। 1902 में उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के बर्न में पेटेंट ऑफिस में एक इंस्पेक्टर को रखा। उन्होंने 6 महीने बाद मरिअक से शादी कर ली जो उनकी ज्युरिच में सहपाठी थी। उनके 2 बेटे हुए, तब वे बर्न में ही थे और उनकी उम्र 26 साल थी। उस समय उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और अपना पहला क्रांतिकारी विज्ञान सम्बन्धी दस्तावेज लिखा। 

अल्बर्ट आइंस्टीन || Albert Einstein ||

अल्बर्ट आइंस्टीन के रोचक तथ्य 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन अपने आप को संशयवादी कहते थे, वे खुद को नास्तिक नहीं कहते थे।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन अपने दिमाग में ही सारे प्रयोग का हल निकाल लेते थे।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन बचपन में पढाई में और बोलने में कमजोर हुआ करते थे।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु के बाद एक वैज्ञानिक ने उनके दिमाग को चुरा लिया था, फिर वह 20 साल तक एक जार में बंद था।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन को नॉबल पुरस्कार भी मिला किन्तु उसकी राशि उन्हें नही मिल पाई।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन को राष्ट्रपति के पद के लिए भी अवसर मिला।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन युनिवर्सिटी की दाखिले की परीक्षा में फेल भी हो चुके है।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन की याददाश बहुत ख़राब होने के कारण, उनको किसी का नाम, नम्बर याद नही रहता था।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन की आँखे एक सुरक्षित डिब्बे में रखी हुई है।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन के पास खुद की गाड़ी नही थी, इसलिए उनको गाड़ी चलाना भी नहीं आता था।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन का एक गुरुमंत्र था "अभ्यास ही सफलता का मूलमंत्र है"। 

अल्बर्ट आइंस्टीन के सुविचार 

  • वक्त बहुत कम है यदि हमें कुछ करना है तो अभी से शुरुआत कर देनी चाहिए।
  • आपको खेल के नियम सिखने चाहिए और आप किसी भी खिलाड़ी से बेहतर खेलेंगे।
  • मुर्खता और बुद्धिमता में सिर्फ एक फर्क होता है कि बुद्धिमता की एक सीमा होती है। 


अल्बर्ट आइंस्टीन को पुरस्कार 

अल्बर्ट आइंस्टीन को निम्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया 

  • भौतिकी का नॉबल पुरस्कार सन 1921 में दिया गया।
  • मत्तयूक्की मैडल सन 1921 में दिया गया।
  • कोपले मैडल सन 1925 में दिया गया।
  • मैक्स प्लांक मैडल सन 1929 में दिया गया।
  • शताब्दी के टाइम पर्सन का पुरस्कार सन 1999 में दिया गया।
अल्बर्ट आइंस्टीन ||  Albert Einstein

अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु 

जर्मनी में जब हिटलर शाही का समय आया, तो अल्बर्ट आइंस्टीन को यहूदी होने के कारण जर्मनी छोड़ कर अमेरिका के न्यूजर्सी में आकर रहना पड़ा। अल्बर्ट आइंस्टीन वहाँ के प्रिस्टन कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उसी समय 18 अप्रैल 1955 में उनकी मृत्यु हो गई।

English Translate

Albert Einstein

Born: 14 March 1879, Ulm, Germany
Died: 18 April 1955 (age 76 years), Princeton, New Jersey, United States


A German-born theoretical physicist who is widely considered one of the greatest and most influential scientists of all time.

Biography of Albert Einstein

There is hardly any person who does not know Albert Einstein. Albert Einstein was a world famous scientist and physicist. On this day, March 14, 1879, Albert Einstein was born. Albert Einstein made many inventions in his life, for some inventions Einstein's name got recorded in the pages of history. He was a successful and very intelligent scientist. He has made a huge contribution in simplifying physics in modern times. In 1921, Albert Einstein was awarded the Nobel Prize for his inventions. Albert Einstein had achieved this position by working hard. Albert Einstein was also very interested in mathematics. He made many inventions to explain physics in a simple way, which is inspiring for people.

Birth and education of Albert Einstein

Albert Einstein was born on March 14, 1879 in the city of Ulm, Germany. But he grew up in Munich city of Germany and his education also started from there. Einstein was very weak in studies in his childhood, due to which some of his teachers started calling him mentally handicapped. He did not know how to speak until the age of 9. He was fascinated by the laws of nature, the pang of wonder, the direction of the compass needle, etc. He started playing Sarangi at the age of 6 and continued playing it throughout his life. At the age of 12, he discovered geometry and also derived some proofs of it. At the age of 16, he could solve the most difficult mathematics problems with ease.

Albert Einstein's secondary education was over by the age of 16. He didn't like school, so he started planning to find a chance to go to university without bothering anyone. His teacher removed him from there because his behavior was not good, which affected his classmates. Albert Einstein tried to get into the "Federal Institute of Technology" in Zurich, Switzerland, but he failed the entrance examination there. His professor then advised him to first pursue a diploma at the "Cantonal School" in Aarau, Switzerland. After that, he would automatically get admission in the Federal Institute of Technology in 1896. He understood the professor's advice, he was very interested in going here, and he was good at physics and mathematics.

In 1900, Albert Einstein passed his graduation examination from the Federal Institute of Technology, but one of his teachers was against him, saying that Einstein was not qualified for the usual university assistantship. In 1902 he held an inspectorship at the patent office in Bern, Switzerland. He married Mariak, his classmate in Zurich, six months later. He had two sons, when he was still in Bern and he was 26 years old. At that time he obtained his doctorate degree and wrote his first revolutionary scientific paper.

Interesting facts about Albert Einstein

  • Albert Einstein called himself a skeptic, he did not call himself an atheist.
  • Albert Einstein used to solve all the experiments in his own mind.
  • Albert Einstein was weak in studies and speaking in his childhood.
  • After Albert Einstein's death, a scientist stole his brain, then it was kept in a jar for 20 years.
  • Albert Einstein also received the Nobel Prize but he could not get its amount.
  • Albert Einstein also got the opportunity for the post of President.
  • Albert Einstein has also failed in the university entrance examination.
  • Due to Albert Einstein's very poor memory, he could not remember anyone's name or number.
  • Albert Einstein's eyes are kept in a safe box.
  • Albert Einstein did not have his own car, so he did not even know how to drive.
  • One of Albert Einstein's gurumantra was "Practice is the key to success".

Thoughts of Albert Einstein

  • Time is very short, if we have to do something then we should start from now.
  • You must learn the rules of the game and you will play better than any player.
  • The only difference between stupidity and intelligence is that intelligence has a limit.

Albert Einstein Award

Albert Einstein was awarded the following awards

  • The Nobel Prize for Physics was given in 1921.
  • Matteucci Medal was awarded in 1921.
  • Copley Medal was given in 1925.
  • Max Planck Medal was given in 1929.
  • The Time Person of the Century award was given in 1999.

death of albert einstein

When the time of Hitler's rule came in Germany, Albert Einstein, being a Jew, had to leave Germany and come to live in New Jersey, America. Albert Einstein was serving at Princeton College there.

11 comments:

  1. ये सब ज्ञान वेदों से लेके ठप्पा लगवाए बैठे हैं

    ReplyDelete
  2. एल्बर्ट आइंस्टीन का नक़्म विश्व के शीर्षस्थ वैज्ञानिकों में शुमार है। थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी के जनक हैं ये

    ReplyDelete
  3. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन पर अच्छी जानकारी। कई तथ्य संग्रहणीय। उन्हें मेरा सादर नमन।

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  5. 🙏🙏💐💐सुप्रभात 🕉️
    🚩🚩जय जय सियाराम 🚩🚩
    🙏आप का दिन मंगलमय हो 🙏
    🚩🚩जय श्री सूर्येदेव 🚩🚩
    👍👍👍बहुत बढ़िया जानकारी शेयर करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete
  6. Good information

    ReplyDelete