होली (Holi)
आज होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग में सरोबार करके आनंदित हो रहे हैं। आप सभी को रंगोत्सव की हार्दिक बधाई।
पर्व और त्योहारों में मनुष्य और मनुष्य के बीच, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य को सर्वाधिक महत्त्व प्रदान किया गया है, यहां तक कि उसे पूरे ब्रह्मांड के कल्याण से जोड़ दिया है। इनमें लौकिक कार्यों के साथ ही धार्मिक तत्त्वों का ऐसा समावेश किया गया है, जिससे हमें न केवल अपने जीवन निर्माण में सहायता मिले, बल्कि समाज की भी उन्नति होती रहे ।
पर्व और त्योहार धर्म एवं आध्यात्मिक भावों को उजागर कर लोक के साथ परलोक सुधार की प्रेरणा भी देते हैं। इस प्रकार मनुष्यों की आध्यात्मिक उन्नति में भी ये सहायक होते हैं। इसके अलावा ये घर परिवार के छोटे-बड़े सभी सदस्यों को समीप लाने, मिल-बैठने, एक-दूसरे के सुख-आनंद में सहभागी बनने को शुभ अवसर प्रदान करते हैं और मानवीय उदारता, समग्रता, प्रेम तथा भाईचारे का संदेश पहुंचाते हैं।
आप सभी को होली की एक बार फिर से रंगभरी बधाई।
आपको परिवार सहित रंग भरे पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके जीवन में रंगो की तरह हमेशा खुशियां आती रहें।भगवान के चरणों में सदैव यही प्रार्थना है ।
ReplyDelete.. हैप्पी होली.....। 🎂💐🍁🌸🌹🙏🌷🌾
Happy holi
ReplyDeleteHave a happy celebration.
ReplyDeleteHappy holi
ReplyDeleteरंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
ReplyDeleteसूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy Holi 🎉🥳
ReplyDelete꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬꧂
ReplyDelete*𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈*
*आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!* ☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है....* ☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *भगवान् आपको,*
*ज़िन्दगी के रंग, खुशिओं के रंग दोस्त के रंग प्यार के रंग और वो सारे रंग जो आप अपनी ज़िन्दगी में लाना चाहते हैं प्रदान करे*
꧁𝒬☞︎︎︎𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈☜︎︎︎𝒬꧂
Happy Holi
ReplyDeleteHappy Holi
ReplyDeleteकुछ रंग प्यार के मेरे इस
ReplyDeleteसुने जीवन में कोई भर दे
मेरे जीवन की तन्हाई को
काश कोई तो दूर कर दे
हंसी-खुशी से मैं अपनी
जिंदगी गुजारना चाहता
कुछ उलझनों को उसके
साथ से संवारना चाहता
प्यार के रंगों के बिना ये
जीवन खाली-खाली है
प्यार से ही तो खुशनुमा
हर एक होली-दिवाली है
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

रंग -अबीर-गुलाल से रंगदे
ReplyDeleteसबकी शक्ल-सूरत भोली
माहौल कर दे रंगीन सारा
धूमधाम से मनाएं ये होली
खुशी से झूम उठे हर चेहरा
अब न रहे किसी का पहरा
रंगों की ऐसी बौछार करेंगे
छूटे ना ऐसा रंग हो गहरा
सबके मन में यही चाहत
होली देगी दुखों से राहत
ईर्ष्या-द्वेष सब मिट जाए
मन से न हो कोई आहत
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

पीकर भंग उड़ाए हम रंग
ReplyDeleteआओ आज सब मेरे संग
आओ ऐसी होली मनाएं
देखकर दुनिया होगी दंग
रिश्तों की डोर ये टूटे ना
साथ अपना कभी छूटे ना
खुशरंग हो सबका जीवन
मन ही मन में कोई घूटे ना
आज होली पर वादा करले
हम सबका साथ निभाएंगे
बोलेंगे सबसे मीठी बोली
धूमधाम से होली मनाऐंगे
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏

जब घर रंगे जाए तो दिपावली
ReplyDeleteओर जब घरवाले रंगे जाए
तो होली
जब घर में दिपक जलाए जाए
तो दिपावली
और
जब बाहर चौक में अग्नि जलाए
तो होली
एक में अग्नि (प्रकाश) है
एक में जल है
दिपावली भगवान का त्यौहार हैं
तो होली भक्त का त्यौहार है
बाहर रोशनी दिपावली
ओर
अन्तर्मन में रोशनी होली