नवरात्रि (Navratri)
सर्वप्रथम माता रानी के चरणों में कोटि कोटि नमन 🙏🙏
आप सभी लोगों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम् ।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना ।।
रूपं देहि जयं देहि यशो देही द्बिषो जेहि ।।
🙏🏻🔱 नवरात्री का प्रथम दिन 🔱🙏🏻
🙏🏻🌻 शुभ रविवार 15/10/2023 🌻🙏🏻
🌞 सुप्रभात 🌞
🙏🕉️ जय माँ शैलपुत्री 🔱🙏🏻
आज से शुरू होने वाले पवित्र नवरात्रि के अवसर पर, माँ से प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता प्रदान करें।
जय माता दी 🙏❤️
आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना या कलश स्थापना करने का विधान है क्योंकि घट स्थापना के बाद ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
माता का प्रथम रूप शैलपुत्री है 🌺🙏
पर्वत राज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण वह शैलपुत्री हुईं। वृषभ शैलपुत्री का वाहन है, इसलिए इन्हें वृषारूढ़ा के नाम से भी जाना जाता है। इस देवी ने दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है और बाएं हाथ में कमल सुशोभित है।
वन्दे वांछितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढ़ां शूलधरां, शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॥
अर्थात् :- मैं मनोवांछित लाभ के लिये अपने मस्तक पर अर्धचंद्र धारण करने वाली, वृष पर सवार रहने वाली, शूलधारिणी और यशस्विनी मां शैलपुत्री की वंदना करता हूं।🌺
सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वाथ साधिके
ReplyDeleteशरण्ये त्रयम्बके गौरी,नारायणी नमोस्तुते।।
शारदीय नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।
🙏हे नव दुर्गा-नव रूपा
ReplyDelete🚩आप ही हो सबकी माता
🙏आप ही हो जन्मदात्री
🚩आप ही हो भाग्य विधाता
🙏आप से ही हर सुख आता
🚩आप से ही सब कुछ पाता
🙏आपके शुभाशीष बिना
🚩दुनिया में कोई ना आता
🙏आपसे मेरा जन्मों का नाता
🚩आज आपको मैं शीश नवाता
🙏जय नवदुर्गा माता🙏
🚩🙏जय माता दी🙏🚩
🙏🚩जगत-जननी माता रानी
के पावन
-पर्व नवरात्रि पर आप
सबको हार्दिक शुभकामनाएँ
एवं आप सभी के सुखी जीवन
के लिए शुभ मंगलकामनाएँ🚩🙏
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🙏नरेश"राजन"विजयवर्गीय🙏
शक्ति स्वरूपा जय दुर्गा माता
ReplyDeleteनवरात्रि का दिन शुभ आता
नवदुर्गा महोत्सव के रुप में
पूरा ये भारत वर्ष है मनाता
पावन बड़ा तेरा दिन है माता
सबके मन को बहुत है भाता
तेरी अदृश्य शक्ति के समक्ष
सारा जग तो शीश झुकाता
मेरा कल्याण हो जग-माता
तु ही तो सबकी है जन्मदाता
पूजा करूं माँ करूं मैं आरती
लगाऊं तेरे नाम का जगराता
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
पूरे बरस रहती है माता रानी
ReplyDeleteतेरे विरह की वेदना
नवरात्रि में जागृत होती हमारे
तन-मन की चेतना
नवरात्रि में लगता है मां तेरे
नाम का जयकारा
छोटे-बड़े-तरुण-वृद्धों ने मां
तुम्हें दिल से पुकारा
सफल-सिद्ध कर दे सब काज
एक तेरा ही सहारा
हे जन्मदात्री हे-सिद्धिदात्री मां
तुझे पूजे संसार सारा
तेरे दर्शन से ही दूर होता है मां
जीवन का अंधियारा
जोर से बोलो सब जय माता दी
सजाओ मां का द्वारा
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🙏🙏
ReplyDeleteJai mata di
ReplyDeleteॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
ReplyDeleteदुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप ने लिखा.....
ReplyDeleteहमने पड़ा.....
इसे सभी पड़े......
इस लिये आप की रचना......
दिनांक 16/10/2023 को
पांच लिंकों का आनंद
पर लिंक की जा रही है.....
इस प्रस्तुति में.....
आप भी सादर आमंत्रित है......
पांच लिंकों के आनंद पर इस प्रविष्टि को शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार।
Deleteजय माता दी
ReplyDeleteजय मां 🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDelete🌹🙏जय मां 🙏🌹
ReplyDeleteनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDeleteJai maa
ReplyDeleteJai mata di
ReplyDeleteजय माता की।
ReplyDelete