श्रीमद्भगवद्गीता (Shrimad Bhagwat Geeta)
इस ब्लॉग के माध्यम से हम सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता प्रकाशित कर रहे हैं, इसके तहत हम सभी 18 अध्यायों और उनके सभी श्लोकों का सरल अनुवाद हिंदी में प्रकाशित करेंगे।
श्रीमद्भगवद्गीता के 18 अध्यायों में से अध्याय 1,2,3,4,5, 6, 7, 8 और 9 के पूरे होने के बाद आज प्रस्तुत है, अध्याय 10 के सभी अनुच्छेद।
अथ दशमोऽध्याय:- विभूतियोग
अथ दशमोऽध्याय:- विभूतियोग
अध्याय दस के अनुच्छेद 01 - 07
भगवान की विभूति और योगशक्ति का कथन तथा उनके जानने का फल
श्रीभगवानुवाच
भावार्थ :
श्री भगवान् बोले- हे महाबाहो! फिर भी मेरे परम रहस्य और प्रभावयुक्त वचन को सुन, जिसे मैं तुझे अतिशय प्रेम रखने वाले के लिए हित की इच्छा से कहूँगा॥10.1॥
भावार्थ :
मेरी उत्पत्ति को अर्थात् लीला से प्रकट होने को न देवता लोग जानते हैं और न महर्षिजन ही जानते हैं, क्योंकि मैं सब प्रकार से देवताओं का और महर्षियों का भी आदिकारण हूँ॥10.2॥
भावार्थ :
जो मुझको अजन्मा अर्थात् वास्तव में जन्मरहित, अनादि (अनादि उसको कहते हैं जो आदि रहित हो एवं सबका कारण हो) और लोकों का महान् ईश्वर तत्त्व से जानता है, वह मनुष्यों में ज्ञानवान् पुरुष संपूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है॥10.3॥
भावार्थ :
निश्चय करने की शक्ति, यथार्थ ज्ञान, असम्मूढ़ता, क्षमा, सत्य, इंद्रियों का वश में करना, मन का निग्रह तथा सुख-दुःख, उत्पत्ति-प्रलय और भय-अभय तथा अहिंसा, समता, संतोष तप (स्वधर्म के आचरण से इंद्रियादि को तपाकर शुद्ध करने का नाम तप है), दान, कीर्ति और अपकीर्ति- ऐसे ये प्राणियों के नाना प्रकार के भाव मुझसे ही होते हैं॥10.4-10.5॥
भावार्थ :
सात महर्षिजन, चार उनसे भी पूर्व में होने वाले सनकादि तथा स्वायम्भुव आदि चौदह मनु- ये मुझमें भाव वाले सब-के-सब मेरे संकल्प से उत्पन्न हुए हैं, जिनकी संसार में यह संपूर्ण प्रजा है॥10.6॥
भावार्थ :
जो पुरुष मेरी इस परमैश्वर्यरूप विभूति को और योगशक्ति को तत्त्व से जानता है (जो कुछ दृश्यमात्र संसार है वह सब भगवान की माया है और एक वासुदेव भगवान ही सर्वत्र परिपूर्ण है, यह जानना ही तत्व से जानना है), वह निश्चल भक्तियोग से युक्त हो जाता है- इसमें कुछ भी संशय नहीं है॥10.7॥
अध्याय दस के अनुच्छेद 08 - 11
फल और प्रभाव सहित भक्तियोग का वर्णन
भावार्थ :
मैं वासुदेव ही संपूर्ण जगत् की उत्पत्ति का कारण हूँ और मुझसे ही सब जगत् चेष्टा करता है, इस प्रकार समझकर श्रद्धा और भक्ति से युक्त बुद्धिमान् भक्तजन मुझ परमेश्वर को ही निरंतर भजते हैं॥10.8॥
भावार्थ :
निरंतर मुझमें मन लगाने वाले और मुझमें ही प्राणों को अर्पण करने वाले (मुझ वासुदेव के लिए ही जिन्होंने अपना जीवन अर्पण कर दिया है उनका नाम मद्गतप्राणाः है।) भक्तजन मेरी भक्ति की चर्चा के द्वारा आपस में मेरे प्रभाव को जानते हुए तथा गुण और प्रभाव सहित मेरा कथन करते हुए ही निरंतर संतुष्ट होते हैं और मुझ वासुदेव में ही निरंतर रमण करते हैं॥10.9॥
भावार्थ :
उन निरंतर मेरे ध्यान आदि में लगे हुए और प्रेमपूर्वक भजने वाले भक्तों को मैं वह तत्त्वज्ञानरूप योग देता हूँ, जिससे वे मुझको ही प्राप्त होते हैं॥10.10॥
भावार्थ :
हे अर्जुन! उनके ऊपर अनुग्रह करने के लिए उनके अंतःकरण में स्थित हुआ मैं स्वयं ही उनके अज्ञानजनित अंधकार को प्रकाशमय तत्त्वज्ञानरूप दीपक के द्वारा नष्ट कर देता हूँ॥10.11॥
जय श्री कृष्ण
ReplyDeleteShree krishna govind hare murari...he naath narayan vasudeva..🙏
ReplyDeleteJai shree krishna 🙏🏻
ReplyDeleteबिना फल की इच्छा किये कर्म करना ही भगवत् गीता का ज्ञान है। जय श्री राधे कृष्णा
ReplyDelete🌹🙏गोविंद🙏🌹
ReplyDeleteगोपाल गोकुल वल्लभी
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम
चरणारविन्द महम भजे
भजनीय सुर मुनि दुर्लभम्
🌹🙏गोविंद🙏🌹
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🌹
ReplyDeleteJai shri krishna
ReplyDeleteBhagwat Geeta sunane wala koi nahin hai jo Laga Diya jaaye apne aap bachta rahe sunai deta rahe Hindi mein pravachan ki tarah
ReplyDeleteMere paas to nahi hai, YouTube par hoga.
DeleteNice dear
ReplyDeleteNice dear
ReplyDeleteJai shree krishna
ReplyDeleteजैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान ये गीता का ज्ञान।
ReplyDeleteजय श्रीकृष्णा
ReplyDeleteश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा 🙏🏻
ReplyDelete