Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

ब्रह्मचारी होने के बाद भी हनुमान जी को 3 विवाह करने पड़े थे

 ब्रह्मचारी होने के बाद भी हनुमान जी को 3 विवाह करने पड़े थे

थोड़ा अजीब लगता है कि क्या सच में ऐसा हुआ था? पौराणिक कथाओं के अनुसार उनके 3 विवाह हुए थे। 

ब्रह्मचारी होने के बाद भी हनुमान जी को 3 विवाह करने पड़े थे

इनमें से एक कथा के प्रमाण के तौर पर तेलंगाना के एक मंदिर में हनुमान जी की उनकी पत्‍नी के साथ मूर्ति भी है आज हम इन तीनों कथाओं के बारे में जानते हैं कि किन कारणों के चलते हनुमान जी को ये विवाह करने पड़े थे !

ब्रह्मचारी होने के बाद भी हनुमान जी को 3 विवाह करने पड़े थे

सूर्यदेव पुत्री सुर्वचला से विवाह

रुद्रावतार भगवान हनुमान ने सूर्य देवता को अपना गुरु बनाया था और उन्होंने सूर्य देव से 9 विद्याओं में पारंगत होने का निश्चय किया था। सूर्यदेव चाहते थे कि वो हनुमान को 9 विद्याओं का ज्ञान दें। इनमें से 5 विद्याएँ तो हनुमान जी ने सीख ली थीं। बाकी की 4 विद्याओं के लिए उनका विवाहित होना अनिवार्य था। ऐसी स्थिति को देखते हुए सूर्यदेव ने अपनी पुत्री सुर्वचला का विवाह हनुमान जी के साथ संपन्न करा दिया। लेकिन विवाह के बाद सुर्वचला सदा के लिए तपस्या में लीन हो गईं। इसके साथ ही हनुमान जी भी अपनी बाकी चार विद्याओं के ज्ञान को प्राप्त करने में लग गए। इस प्रकार विवाहित होने के बाद भी भगवान हनुमान का ब्रह्मचर्य व्रत नहीं टूटा।

रावण पुत्री अनंगकुसुमा से विवाह

रावण पुत्री अनंगकुसुमा से विवाह पउमचरित के एक प्रसंग अनुसार रावण और वरूण देव के बीच युद्ध के समय वरूण देव की ओर से वानरराज हनुमान रावण से लड़े और उसके सभी पुत्रों को बंधक बना लिया। ऐसी मान्यता है कि युद्ध में हार के बाद रावण ने अपनी पुत्री अनंगकुसुमा का विवाह हनुमान जी से कर दिया था। इस प्रसंग का उल्लेख पउम चरित शास्त्र में मिलता है। 

वरुण देव की पुत्री सत्यवती से विवाह 

जब वरुण देव और रावण के बीच युद्ध हो रहा था तब हनुमान जी वरुण देव की तरफ से लड़ते हुए वरुण देव को विजय दिलाई थी. वरुण देव ने इस विजय से प्रसन्न होकर अपनी पुत्री सत्यवती का विवाह हनुमान जी से कर दिया था। 

ब्रह्मचारी होने के बाद भी हनुमान जी को 3 विवाह करने पड़े थे

शास्त्रों में भले ही हनुमानजी के इन विवाहों का उल्लेख होता है, लेकिन ये तीनों विवाह विशेष परिस्थितियों में हुए। यह भी कहा जाता है कि हनुमानजी ने कभी भी अपनी पत्नियों के साथ वैवाहिक संबंधों का निर्वाह नहीं किया। वह आजीवन ब्रह्मचारी ही रहे। 

12 comments:

  1. पवनसुत, महाबली हनुमान जी की जय

    ReplyDelete
  2. पवनसुत हनुमान की जय🙏
    बहुत ही सुंदर पौराणिक कथा हम पाठकों के बीच में आपने रखा इसके लिए आपका कोटि-कोटि आभार 🙏 इससे जनमानस का ज्ञानवर्धक भी होगा ,l

    ReplyDelete
  3. जय सियाराम 🚩🙏🏻

    ReplyDelete
  4. जय जय श्री हनुमताय नमः

    ReplyDelete
  5. Nice information..

    ReplyDelete
  6. जय श्री हनुमानजी

    ReplyDelete
  7. पवन कुमारMarch 14, 2023 at 9:23 PM

    🌹🙏जय बजरंग बली🙏🌹
    हनुमान जी तीन विवाह करके भी ब्रह्मचारी
    ही हैं। इनकी तीन शादियां भी हुई थी हमे
    पता भी नही था। आप हमेसा कुछ न कुछ
    ऐसी बातें बतलाती है जो सोंचने समझने और
    रोमांचित करने वाली होती है।

    ReplyDelete
  8. पवन कुमारMarch 14, 2023 at 9:24 PM

    🌹🙏जय बजरंग बली🙏🌹
    हनुमान जी तीन विवाह करके भी ब्रह्मचारी
    ही हैं। इनकी तीन शादियां भी हुई थी हमे
    पता भी नही था। आप हमेसा कुछ न कुछ
    ऐसी बातें बतलाती है जो सोंचने समझने और
    रोमांचित करने वाली होती है।

    ReplyDelete
  9. Jai shree hanuman

    ReplyDelete
  10. कृप्या ऐसे विवादी लेख से बचे
    धन्यवाद 🙏🙏

    ReplyDelete