Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

हिन्दी वर्णमाला की कविता

हिन्दी वर्णमाला की कविता


हिन्दी वर्णमाला का क्रमबद्ध बहुत ही सुन्दर प्रयोग 
आप भी अद्भुत, अद्वितीय, अविस्मरणीय कह उठेंगे...   
यह कविता जिसने भी लिखी प्रशंसनीय है।

Rupa Os ki ek Boond
"मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, 
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है..❤"


चानक

कर मुझसे

ठलाता हुआ पंछी बोला

श्वर ने मानव को तो

त्तम ज्ञान-दान से तौला

पर हो तुम सब जीवों में

ष्य तुल्य अनमोल

क अकेली जात अनोखी

सी क्या मजबूरी तुमको

ट रहे होंठों की शोख़ी

र सताकर कमज़ोरों को

अं ग तुम्हारा खिल जाता है

अ: तुम्हें क्या मिल जाता है.?

हा मैंने- कि कहो

ग आज सम्पूर्ण

र्व से कि- हर अभाव में भी

र तुम्हारा बड़े मजे से

ल रहा है

छो टी सी- टहनी के सिरे की

गह में, बिना किसी

गड़े के, ना ही किसी

कराव के पूरा कुनबा पल रहा है

ठौ र यहीं है उसमें

डा ली-डाली, पत्ते-पत्ते

लता सूरज

रावट देता है

कावट सारी, पूरे

दि वस की-तारों की लड़ियों से

न-धान्य की लिखावट लेता है

ना दान-नियति से अनजान अरे

प्र गतिशील मानव

फ़ ल के चक्कर में 

न बैठे हो असमर्थ

ला याद कहाँ तुम्हें

नुष्यता का अर्थ.?

ह जो थी, प्रभु की

चना अनुपम...

ला लच-लोभ के 

शीभूत होकर

र्म-धर्म सब तजकर

ड्यंत्रों के खेतों में

दा पाप-बीजों को बोकर

हो कर स्वयं से दूर

क्ष णभंगुर सुख में अटक चुके हो

त्रा स को आमंत्रित करते हुए

ज्ञा न-पथ से भटक चुके हो।


है न मजेदार 

Sunday Morning
"हार तो वो सबक है जो
 हमें बेहतर होने का मौका देती है..❤"

19 comments:

  1. बहुत सुंदर 🙏🙏

    ReplyDelete
  2. कितनी सुंदर और सटीक बातें
    इन हिंदी वर्णमाला में छिपा हुआ
    है । इसको लिखने वाले भी कितने
    कमाल के हैं। उन्होंने ये बता दिया कि
    जीवन के प्रारम्भ से अंत की कथा इन्ही
    वर्णमाला में छिपा हुआ है 🙏🏻नमन है🙏🏻
    ऐसे अद्भुत लिखने वाले को 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
    सीखा न सकी उम्र भर जो किताबें मुझे
    वो इस हिंदी वर्णमाला ने सीखा दिया🙏🏻🙏🏻
    ऐसी ऐसी अदभुत लेखनी लाने के लिए
    आप का बहुत बहुत आभार🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  3. अत्यंत ही बेहद खूबसूरत कविता रूपा जी 😊🙏🏻

    ReplyDelete
  4. Gajab ki kavita👌👌

    ReplyDelete
  5. अब वर्णमाला पढ़ने की उम्र गई

    ReplyDelete
  6. Nice poem, beautiful pic👌👌

    ReplyDelete
  7. सचमुच मजेदार

    ReplyDelete
  8. बहुत मजेदार, शुभ रविवार

    ReplyDelete