हिमाचल यात्रा
मई में जब लखनऊ में सूर्य देव अपनी किरणों से तन और मन झुलसा रहे थे, उसी वक्त दिल मे आया कि कुछ दिन पहाड़ और प्रकृति की सुरम्य गोद मे बैठा जाय। फिर क्या था आनन-फानन में रिजर्वेशन कराया और बच्चों के साथ चल दिये 15 दिवसीय हिमाचल यात्रा पर।
सच मानिए अगर कश्मीर भारत का स्वर्ग है, तो हिमाचल प्रदेश भी स्वर्ग से कम नहीं है। आने वाले हफ्ते में हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्य की कुछ झलकियाँ आप लोगों के साथ साझा कर रही हूँ।
स्वर्ग सदृश मनमोहक हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करते ही मन प्रफुल्लित हो जाता है। यह सबसे सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य वाला उत्तरी राज्य है। यह पर्यटकों के सबसे अच्छे आकर्षण में से एक है और कई लोग गर्मियों में इस स्थान पर जाते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला, डलहौजी, धर्मशाला और कई अन्य स्थानों जैसे अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकते हैं। यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे इस देव भूमि में जाने का अवसर मिला।
वैसे भी हम प्लेन वाले पहाड़ियों पर पहुंचकर बहुत खुश होते हैं। इसकी शायद बहुत सी वजह है। हमारी भाग दौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में पहाड़ियों का शांत परिवेश, ऊँचे-ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़, मखमली हरियाली और कुछ पल सुकून के मन को बहुत आनंदित करते हैं। शायद इसी शांति की देन है कि मैंने ये कविता भी लिख डाली।
पहाड़ों की खूबसूरत वादियां
मन को मोह जाती हैं
ठंडी हवाएं
हौले से कानों में
गीत गुनगुनाती हैं
हरे भरे पेड़
मानो जीवन जीने को
प्रेरित करते हैं
झरनों की सरगम
चित्त को हर्षित कर
जाती है
मन को मोह जाती हैं
कल कल करके बहती नदियां
गगन चुंबी पहाड़ें
जाने कितने संदेश
दे जाती हैं
बर्फ से ढकी चोटियां
इस भीषण गर्मी में जब पारा रोज़ ही अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर रहता है,आपकी हिमाचल प्रदेश की यात्रा और वहां की मनमोहक वादियों में लिखी कविता को पढ़कर आनंद आ गया। वहां पर आपने भी प्रकृति के साथ तारतम्य स्थापित कर लिया।
ReplyDeleteHappy Sunday
तारतम्य बनाने के तो माहिर हैं हम...😊
Deleteज़मी की गोद भर्ती है तो कुदरत भी चहकती है
Deleteनए पत्तों की आमद से शाखें भी भीग जाती है।
Beautiful beautiful 🌹
Deleteबहुत ही लाजबाब रचना 👌👌 बहुत बेहतरीन
ReplyDeletevery beautiful himachal tour
ReplyDeleteHappy sunday
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अनुभव रहे है आपके मै आपको उत्तराखंड की हंसीन वादियों मै आने का निमंत्रण देता हूँ.... पहाड़ों से रूबरू करवाने का मेरा लक्ष्य है ☺️☺️
ReplyDeleteमौका मिला तो जरूर
DeleteWooow amezing thanks for sharing your thoughts 👌👌
ReplyDeleteHappy Sunday 🌹🌹
ReplyDeleteWow wonderful himachal pradesh aur awesome pahado ki rani😘😘😘😘❤️❤️❤️
ReplyDeleteऐ फूलों की रानी पहाड़ों की मल्लिका, तेरा मुस्कुराना गजब ढा गया...❣️
ReplyDeleteबहुत खूब 👍 जय हो 👍
ReplyDeleteखूबसूरत प्राकृतिक वादियां और उतनी ही खूबसूरत कविता और तस्वीरें..वाह क्या बात है..🥰😍😍🥰🥰😍👌👌👍
ReplyDeleteVery nice poem... happy Sunday...
ReplyDeleteHappy Sunday, Wonderful
ReplyDeleteWow, beautiful post with beautiful pic and background..
ReplyDeleteHappy Sunday
ReplyDeleteYe vadiyan ye nazare adhure hain bin tumhare👌🏻
ReplyDeleteहिमाचल प्रदेश की वादियों में स्वर्गिक खूबसूरती।
ReplyDeleteसुन्दर यात्रा
ReplyDeleteBeautiful👌👌
ReplyDeleteKhubsurat safar👌👌
ReplyDeleteघूमने जाना चाहे गर देश-विदेश
ReplyDeleteपर देखना जरूर हिमाचल प्रदेश
रूपा ओस की बूंद के ब्लॉग पर
हिमाचल प्रदेश-जानकारी विशेष
क्या गजब सारे बेहतरीन नजारे
बेहद खूबसूरत ये खुली वादियाँ
कहीं है पक्षियों की चहचहाहट
कहीं पर कलकल बहती नदियाँ
इस प्रदेश का अलग ही मजा है
नहीं घूमने गये समझो सजा है
काश एक बार मैं घूमकर आऊं
मेरे इस दिल की भी यही रजा है
नदी देखो बांध और सागर देखो
कई सारे मंदिर-खुले मैदान देखो
मिनी स्विट्जरलैंड है खज्जियार
चिड़ियाघर चाय के बागान देखो
धर्मशाला स्काईवे,झरने और घाटी
धार्मिक स्थलों की यह है परिपाटी
हिमाचल प्रदेश के यारों क्या कहने
विश्व प्रसिद्ध यहाँ की पावन माटी
कांगड़ा में स्थित नूरपुर का किला
देखकर हर दृश्य मन-फूल खिला
सैर करके पूरे हिमाचल प्रदेश की
मन को हमारे बहुत सुकून मिला
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏