Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

ओस की बूँद (Os ki boond)

ओस की बूँद (Os ki boond)

आभार,शुक्रिया,धन्यवाद

आप सभी सहृदय विद्वानों का दिल से।

आज सबसे पहले मेरे इस ब्लॉग से जुड़े लोगों को प्रणाम।

आपलोगों के निरंतर सहयोग का, दिल से निकली दुआओें और आशीर्वाद का ही सुपरिणाम है कि विगत दो वर्षों से निरंतर, बिना किसी बाधा के यह ब्लॉग प्रतिदिन प्रकाशित होता रहा। आपके सतत उत्साहवर्धन के कारण ही आज यह ब्लॉग इस मुकाम पर पहुँच पाया है। किसी भी कार्य को करने पर यदि सराहना मिलती है, तो उस कार्य को और अधिक निष्ठा और लगन से करने की प्रेरणा मिलती है।  पिछले दो वर्षों से लगातार आपलोगाें की प्रतिक्रियाएं मेरे जोश और जज्बे में वृद्धि करती रहीं और ये सिलसिला लगातार बिना थमे,बिना रुके चल रहा है। इस क्रम में बहुत लोग हैं जो शुरू से अभी तक मुझसे जुड़े रहे, मेरी अच्छी- बुरी सभी पोस्ट की सराहना करते रहे और मेरा मनोबल बढ़ाते रहे। दो साल के इस समयान्तराल में  नए-नए लोग जुड़ते रहे और यह कारवां आगे बढ़ता रहा। इस राह में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कुछ वक्त के लिए ही यहां आए। कदाचित  मेरी तरफ से ही कुछ कमी रही होगी जो मैं उन्हें ब्लॉग पर रोक नहीं सकी। आगे से मेरा प्रयास रहेगा कि इस कमी को भी पूरी कर सकूं और ब्लॉग में कुछ ऐसा जोड़ूँ  ताकि यहां आने वाले यहां रुकें और अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया से मेरा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करते रहें।

Os ki Ek Boond ~ ओस की एक बूँद
 💦यूं तो ओस की बूंद है तो जल की ही बूंद का एक स्वरूप। यह स्वरूप नदी झील, झरने का भी हो सकता है और कभी आंसू का भी। वक्त सुखकारी हो या दुखकारी आंसू बनकर यह हमेशा नयनों में समाई रहती है। सृजन काल से लेकर मुक्ति काल तक सदैव इंसान की सच्ची साथी। कभी पलकों पर मेरा बसेरा होता है तो कभी अधरों पर मेरा आशियाना। एक मां के लिए यह उसके आंचल के साथ क्रीड़ा करती उसकी ममता है, और शायद उस ममता में ही अखिल विश्व समाहित है। जिंदगी इस बूंद के कारण ही चलायमान है। जब इसका आविर्भाव होता है तो प्रकृति भी मुस्कुराती है। मन मयूर नृत्य करने लगता है, हृदय में प्यार का उल्लास जाग उठता है।
Os ki Ek Boond ~ ओस की एक बूँद
            पत्तों से टपकती ओस की बूंदे नाजुक मोती जैसी ही तो है। इन्हें ध्यान से देखिए तो सही। आपको लगेगा जैसे ये आप से बहुत कुछ कहना चाहती हों। आपसे आपका हाल चाल पूछने को शायद ये बैचैन  हैं। लेकिन मिट्टी की सोंधी खुशबू याद करते ही वे पत्तों में भी नहीं ठहरतीं। इस छोटी सी जिंदगी को भी ओस की बूंद की तरह चमकीली होना चाहिए। भले ही वह कम उम्र की हो। ओस की बूंद स्वयं में पूर्ण है। वह स्रोत है नवशक्ति का। ओस की बूंद प्रतीक है जीवन की गति का, जीवन को गुनगुनाने का, निश्छल प्रेम को सहेजने का, जिंदगी के बलिदान का, और अंत में आपके साथ मिलजुल कर बैठने का, कुछ अपनी सुनाने और आपकी सुनने का। 💦
Os ki Ek Boond ~ ओस की एक बूँद
जानी पहचानी "ओस की बूंद"
अनगिनत यादों को समेटे
चमकती मोतियों सी "ओस की बूंद"
महकती यादों को ओढ़े
जाने कितने रिश्ते गढ़ती "ओस की बूंद"
जीवन की आपा धापी को सहेजते
सपनों के घरौंदे सी "ओस की बूंद"
उड़ते दिलों को संभालते
निश्छल बचपन जैसी 
मीठी मीठी यादों को संजोते "ओस की बूंद"



96 comments:

  1. ❤सोच खूबसूरत-नाम खूबसूरत❤
    👸इनको तो कहते हैं सब रूपा👸
    💦रुपा "ओस की एक बूंद" का💦
    📝हुनर अब तक कहा था छुपा📝
    💧ओस की बूंद की तरह रूपा💧
    💐हरे-भरे ब्लॉग पर छा जाती है💐
    🌄फिर दिन-भर की दौड़-धूप में🌄
    👣रोज ओस की तरह खो जाती👣
    🤔कितने जाने-अनजाने रहस्य🤔
    👁अपने इस ब्लॉग पर बताती है👁
    🖋क्या खूब है इनकी ये लेखनी🖋
    🥰सबके दिलों पर ये छा जाती है🥰
    💦ओस की बूंद की तरह ही तो💦
    😍चमकती है चेहरे की मुस्कान😍
    🤗क्या गजब-अपने हुनर से रूपा🤗
    🐥हर ब्लॉग में डाल देती है जान🐥
    💦ओस की तरह धूप-ताप सहना💦
    🖋इस तरह हमेशा लिखते रहना🖋
    💐हम तारीफ के फूल बिछाएंगे💐
    👑आप समझना अनमोल गहना👑
    🌄🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏🌄

    ReplyDelete
    Replies
    1. 💐आपकी तारीफ के फूलों का💐
      🍁हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं 🍁
      🥀आपकी तारीफ करने के तरीके का🥀
      🌺हम सादर अभिवादन करते हैं 🌺

      Delete
    2. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
    3. क्या बात वाह गजब

      Delete
  2. सर्द रातों में सो कर भोर होते
    ही निकलता जो घर से बाहर
    धूप की चाह में बैठ जाता हूं
    थोड़ी देर अपनी आंखें मूंदकर
    खिल जाता है मेरा चेहरा जब
    नजर पड़ती ओस की बूंद पर
    चमक उठती अधखुली आंखें
    जब सूरज की पहली किरण
    ओस की बूंदों पर पड़ती है
    जी मचल जाता है मेरा और
    धड़कनें तेज गति से बढ़ती है
    मन करता ओस कि बूंद को
    उंगली पर रखकर चख लूं
    काश वो मोती बन जाए तो
    अपनी जेब में मैं उन्हें रख लूं
    जितना सुकून मिलता सर्दी में
    अलाव में अपने हाथ सेककर
    उतना सुकून मिलता दिल को
    उसकी नन्हीं बुंदों को देखकर
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओस की बूंदों को
      पत्ते से टपकते कभी
      हथेली पर रोक के तो देखो
      इसमें वो सुकून है
      जो कोयल की कू कू में
      तपतपाती धूप के बाद
      सावन की फुहारों में
      सावन की फुहारों के बीच
      नाचते मोरों को देख
      🙏 Rupa Oos ki Boond🙏

      Delete
    2. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  3. सर्वप्रथम तो इस अद्भुत ब्लॉग लेखन के लिए आपका साधुवाद। सचमुच,आपके ब्लॉग को पढ़ने की उत्कंठा समय के साथ बलवती होती जा रही है। ज्ञान,स्वास्थ्य और मनोरंजन का अनोखा मिश्रण है यह ब्लॉग। सच पूछिए तो यह ब्लॉग हमारी जिंदगी का एक अत्यंत अहम और अविभाज्य हिस्सा बन गया है। सुबह की चाय,अखबार के साथ शुरू हुआ ज़िंदगी का सफर इसके बिना पूर्ण नही होता। दो सालों से अनवरत लेखन आपकी निष्ठा और लगन को दर्शाता है।
    आपकी लेखनी को सलाम।।रोबर्ट फ्रॉस्ट की प्रसिद्ध कविता "miles to go before I sleep" को हिंदी में डॉ हरवंश राय बच्चन जी ने कहा है।इसी कविता की चार पंक्तियो से मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ:
    "गहन,सघन मनमोहक वन तरु
    मुझको आज बुलाते है,
    किंतु किये जो वादे मैंने,
    याद बहुत वो आते है,
    अभी कहाँ आराम बदा
    यह मूक निमंत्रण छलना है,
    अरे अभी तो मीलों मुझको
    मीलों मुझको चलना है।"

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर। ब्लॉग को इस मुकाम तक पहुंचाने में आपका बहुत ही सहयोग है। बिना आपलोगों के सहयोग के शायद यह संभव नहीं होता। जब भी मेरे पांव लड़खड़ाए, सदा आपका सहयोग रहा।

      Delete
    2. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  4. रूपा ओस कि बूंद पर लिखता हूँ कविता
    इनका हर लेख है ज्ञान की बहती सरिता
    अद्भुत-अनजानी बातों का इसमें खजाना
    अनमोल है ये जैसे है रामायण और गीता
    पढ़ता हूँ मैं इसको हमेशा बड़े ही चाव से
    रिश्ता पथिक का तो जैसे होता है छांव से
    सुकून कुछ ऐसा मिलता मेरे तन-मन को
    जैसे शहर का घबराया गुजरा हो गाँव से
    इनका तो हर लेख रुचिकर लगने लगा है
    मुझमें भी कुछ लिखने का हौसला जगा है
    जानकारियाँ इतनी सारी समाई है इसमें
    लगता है ऐसे-जैसे ये कोई अपना-सगा है
    दिल खोलकर मैं रोज हर लेख पढ़ता रहूँ
    अपने जीवन के सफर में आगे बढ़ता रहूँ
    कुछ ना कुछ इन सब बातों से सीखकर
    मैं भी नित-नई-निरंतर रचनाएँ गढ़ता रहूँ
    रूपा ओस कि बूंद के तो क्या कहने है
    इनके खजाने में तो बेशकीमती गहने हैं
    आश्चर्य से दांतों तले उंगली दब जाती है
    अनदेखे-अजीब रहस्यमयी रत्न पहने है
    💦🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏💦

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी हौसला अफजाई का
      अंदाज बड़ा ही निराला है
      मेरे हर लेख को आपने
      काव्य से सजाया है
      आपकी यह कला भी लाजवाब है
      मोतियों की माला में
      कुछ मोती आपने भी पिरोया है..

      Delete
    2. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  5. Congratulations for 2 years .....and keep doing 👏👏

    ReplyDelete
  6. बहूत ही उम्दा लेखन एवम ज्ञानवर्धक ब्लॉग के रूप में आप की प्रतिभा सामने आई है हम सभी के। इसको इसी प्रकार से जारी रखिए।
    आज का पृष्ठ तो बहुत ही गहरी सोंच को उत्कृष्ट करता है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सर। आप लोगों का साथ और दुआएं रहीं तो यह ब्लॉग इसी तरह चलता रहेगा 😊

      Delete
  7. Congartulation madam ji

    ReplyDelete
  8. Congartulation madam ji

    ReplyDelete
  9. Congratulations madam ji

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन

    ReplyDelete
  11. बहुत खूबसूरत लिखा है 🌹😊

    ReplyDelete
  12. कहने को छोटी पर मननमोहक सी
    "ओस की बूंद"
    जैसे तपते रेगिस्तान में प्यासे को
    मिल जाये पानी एक बूंद"
    जीवन भी तो एक पहेली है
    कभी खुशिया ढेर तो कभी गम
    उम्र भर
    यह हर मुस्कुराते चेहरे की अपनी
    कहानी
    आंखों के किनार पर ठहरी हुई बूंद
    यही है #ओस की बूंद जैसी जिंदगी
    यारो

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत खूब 👌👌

      Delete
    2. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  13. बहुत बहुत बधाइयां आपको ओर महादेव से प्राथना आप निरन्तर यू ही लिखती रहे आपकी कलम दिन प्रतिदिन नए आयाम को छुए

    ReplyDelete
  14. यूं न निकला करो आप अचानक रात को,
    चांद बेचारा छुप जाएगा बादलों में देखकर आपको,
    कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,
    सच तो ये है कि चांद खुद आपके जैसा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये कुछ ज्यादा हो गया 😊😊

      Delete
    2. आप को क्या लगता है

      Delete
    3. यही की तारीफ कुछ ज्यादा हो गई ..

      Delete
    4. हमारी सोच तो आईने जैसी है जैसा होता है वैसा ही बताता है

      Delete
    5. मतलब आईने कभी झूठ नहीं बोला करते हैं

      Delete
    6. ये भी है। सबका अपना अपना नजरिया है, किसी को चांद प्यारा लगता तो किसी को चांद में दाग नजर आता।

      Delete
  15. सबसे सबसे पहले तो ब्लाग को 2 साल पूरा होने के लिए बहुत-बहुत बधाई रुपा !! हमने इन सालों में बहुत ज्ञानवर्धक चीजें, अमेजिंग फैक्ट्स, आयुर्वेद की अमूल्य जानकारियां,सांस्कृतिक धरोहर (मंदिर) के बारे में और अकबर बीरबल की चटकीली कहानियां, पंचतंत्र की ज्ञानवर्धक कहानियां तथा तेनालीराम और जातक कथाओं के बारे में भी इस ब्लॉग के माध्यम से ही पढा, इस ब्लॉग से जुड़ने की वजह से ही अन्य कई प्रकार की जानकारी हासिल हो पाई,और आगे भी ऐसे ही जुड़े रहने और ब्लाग का अनवरत चलते रहने का ईश्वर से कामना करती हूं..💐💐💐

    ReplyDelete
  16. सबसे सबसे पहले तो ब्लाग को 2 साल पूरा होने के लिए बहुत-बहुत बधाई रुपा !! हमने इन सालों में बहुत ज्ञानवर्धक चीजें, अमेजिंग फैक्ट्स, आयुर्वेद की अमूल्य जानकारियां,सांस्कृतिक धरोहर (मंदिर) के बारे में और अकबर बीरबल की चटकीली कहानियां, पंचतंत्र की ज्ञानवर्धक कहानियां तथा तेनालीराम और जातक कथाओं के बारे में भी इस ब्लॉग के माध्यम से ही पढा, इस ब्लॉग से जुड़ने की वजह से ही अन्य कई प्रकार की जानकारी हासिल हो पाई,और आगे भी ऐसे ही जुड़े रहने और ब्लाग का अनवरत चलते रहने का ईश्वर से कामना करती हूं..💐💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद 😊

      Delete
  17. Congratulations dii

    ReplyDelete
  18. एक ओस की बूंद उम्मीद को जगाती है।
    हार निश्चित हो सफलता से मिलाती है।।
    कभी निराश कभी हतोत्साहित तुम हो
    ओस की बूंदें जीने की राह दिखाती हैं।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
      ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
      रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
      2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
      2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
      नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
      हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
      आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
      देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
      कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
      जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
      वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
      मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
      नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
      रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
      वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
  19. पहले कमेंट नाम से होता था। ये कौन सी सेटिंग कर दी हैं, अब कमेंट्स anonymous से होता।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जहां anonymous लिखा है वहां क्लिक करने पर Google account आता। एक बार Google account से sign in करने के बाद नाम डाल दो, फिर नाम से आने लगेगा।

      Delete
  20. ओस की बूंदों जैसे चमचमाते दांत
    ओस की बूंदों सी टमटमाती आंखें
    रंग-बिरंगे से ब्लॉग लिखते-लिखते
    2 वर्ष कैसे बीत गए पंख फैला के
    2 वर्षों में क्या कुछ इसमें लिखा है
    नित नया हमने क्या-कुछ सीखा है
    हर बार कुछ न कुछ इसमें नयापन
    आश्चर्य की सीमाओं से परे दिखा है
    देखे अंदाज रूपा ओस की बूंद के
    कैसे रह जाए यूँ हम आंखें मूंद के
    जिसके बारे में न तो सुना न सोचा
    वो अजब-अजूबे डालें इसमें ढूंढके
    मन की अभिलाषा कब तृप्त होती
    नया पढ़ने की इच्छा जागृत होती
    रूपा ओस की बूंद के ही ब्लॉग पर
    वो सारी जानकारियाँ प्रयुक्त होती
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  21. 2 saal safaltapurvak pura karne ke liye bahoot bahoot badhai Rupa Ji...You are really a gem..main regular aapke blog to nahi padh paati...par aapke lekhan pratibha se kaafi prabhawit hun...aur aapke lekh jab bhi padhti hun uski sarahana kiye bina nahi rah paati ...hamaari yahi Kamna hai ki aap lekhan ke chetra me kaafi uchaiyon tak jaaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bahut bahut dhanyawad Savita ji. Isiprakar se sabka saath, sahyog aur duayen milti rahi to blog ko uchaiyon par jarur le jayenge..

      Delete
  22. Congratulations Dear 😘😘🍫🍫🌹💐

    ReplyDelete
  23. Happy Sunday 🌹🌹 & Lovely smile 👌👌❤️

    ReplyDelete
  24. Kya baat hai Rupa

    ReplyDelete
  25. Nice work keep it continue 👍👍

    ReplyDelete
  26. कमेंट से लग रहा मेरे बारे बहुत कुछ जानकारी है आपको, पर इस बात का अफसोस है कि मैं ये नहीं जान सकती कि आप कौन हैं। अगर हो सके तो अपने नाम से कमेंट कीजिए...

    Thank you so much for visiting my post and for giving your feedback and for your blessings..

    ReplyDelete
  27. ओस को बूंद की निरंतर सफलता के लिए आपको कोटिशः बधाईयां।

    ReplyDelete
  28. Many many congratulations didu 😘😘❤️❤️💕💕, aap sky ka aisa star ho joh khud Tut ke bhi dusron koh muskurana sikhata hai,
    aap hmesha aise hi likhte rhna, avi aur aage jana hai apne, ek nayi pechan bnani hai apne. Love you so much sweetheart, hmesha apke sath hu,
    Aur b tareef krni ti apki lkein word ni smjh aa rha, lots of love 💕💕

    ReplyDelete
    Replies
    1. रूपा ओस की बूंद का
      हर एक अंदाज निराला
      पढ़ने को बहुत कुछ है
      ये रूपा की पाठशाला
      उपयोगी हैं सब ये बातें
      हैं सारे ही लेख निराले
      पढ़ने के लिए सबको
      जरा-सा समय निकाले
      फायदेमंद है इसमें तो
      जानकारीयॉं कई सारी
      अनजाने से रहस्यों से
      सजा रखी है ये क्यारी
      🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

      Delete
    2. 📝दैनंदिनी यानि ब्लॉग लेखन📝
      🥰अपने आप में होता कमाल🥰
      🙋‍♂️रूपा ओस की बूंद ब्लॉग है🙋‍♂️
      👌अपने आप में ही बेमिसाल👌
      🙌दुर्लभ बातें लिखते-लिखते🙌
      ✌कैसे बीत गए हैं पूरे 2 साल✌
      👇2 साल में रूपा के ब्लॉग ने👇
      👏मचा दी है लेखन में धमाल👏
      🙏दुआ है लोकप्रियता मिलती🙏
      👣रहे ब्लॉग को साल दर साल👣
      📝🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏📝

      Delete
  29. रूपा ओस की बूंद का
    हर एक अंदाज निराला
    पढ़ने को बहुत कुछ है
    ये रूपा की पाठशाला
    उपयोगी हैं सब ये बातें
    हैं सारे ही लेख निराले
    पढ़ने के लिए सबको
    जरा-सा समय निकाले
    फायदेमंद है इसमें तो
    जानकारीयॉं कई सारी
    अनजाने से रहस्यों से
    सजा रखी है ये क्यारी
    🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏

    ReplyDelete
  30. Happy Sunday God bless you

    ReplyDelete
  31. I read all ur posts.. that were outstanding... bt out of all l like oos ki ek boond most... I found a connect to this... all the best for further posts

    ReplyDelete
    Replies
    1. 📝दैनंदिनी यानि ब्लॉग लेखन📝
      🥰अपने आप में होता कमाल🥰
      🙋‍♂️रूपा ओस की बूंद ब्लॉग है🙋‍♂️
      👌अपने आप में ही बेमिसाल👌
      🙌दुर्लभ बातें लिखते-लिखते🙌
      ✌कैसे बीत गए हैं पूरे 2 साल✌
      👇2 साल में रूपा के ब्लॉग ने👇
      👏मचा दी है लेखन में धमाल👏
      🙏दुआ है लोकप्रियता मिलती🙏
      👣रहे ब्लॉग को साल दर साल👣
      📝🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏📝

      Delete
    2. Thanks for visiting 😊🌹

      Delete
  32. Miles to go more to come...stay connected,,👍👍👍 congratulations

    ReplyDelete
  33. Very Happy Sunday 🌹🌹🌹❤️

    ReplyDelete
  34. Wonderful smile dear 😘😘❤️

    ReplyDelete
  35. Congratulations 🍫🍫🍫🍫🍫💐🌹

    ReplyDelete
  36. Congratulations...keep it up💐💐

    ReplyDelete
  37. Congratulations....keep it up.💐💐

    ReplyDelete
  38. ओस की बूंदों से लिखी थी खुदा ने तकदीर हमारी
    जरा सी धूप में जिंदगी अश्क बन गई

    ReplyDelete
  39. 📝दैनंदिनी यानि ब्लॉग लेखन📝
    🥰अपने आप में होता कमाल🥰
    🙋‍♂️रूपा ओस की बूंद ब्लॉग है🙋‍♂️
    👌अपने आप में ही बेमिसाल👌
    🙌दुर्लभ बातें लिखते-लिखते🙌
    ✌कैसे बीत गए हैं पूरे 2 साल✌
    👇2 साल में रूपा के ब्लॉग ने👇
    👏मचा दी है लेखन में धमाल👏
    🙏दुआ है लोकप्रियता मिलती🙏
    👣रहे ब्लॉग को साल दर साल👣
    📝🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏📝

    ReplyDelete
  40. Suraj Kant TrivediMay 2, 2022 at 1:43 PM

    Bahut badhiya

    ReplyDelete
  41. कमेंट बॉक्स को सही कीजिए, जब इसमें URL डालो तो invalid url लिख कर आता है। और कमेंट anonymous से publish होता। इतना लंबा ताम झाम करना पड़ेगा तो कोई कॉमेंट नहीं करेगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक बार ही करना होता है, अगली बार से सिर्फ कमेंट लिखो और पब्लिश करो।

      Delete
  42. दो साल पूरे होने और इस शानदार लेख पर बहुत बहुत बधाई, भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में समय निकालकर निरंतर ब्लॉग पर मेहनत करते रहना आसान नहीं है। बहुत बहुत बधाई और शुभकामना

    ReplyDelete
  43. आपने अपने लेखन के माध्यम से अपने दो साल पूरे किए है ।

    मैं देर हो गया आपके इन लेखन पर अपने विचार रखने के लिए ।

    मैं माफी के साथ आज अपने विचार रखूंगा कि 'सौ बात की एक बात' कहता हूं की हां जब से मैंने आपके लेखन को देखा है, समझा है और जाना है तब से यही महसूस किया कि आप से उम्दा लेखन मैंने अपने ब्लॉग के माध्यम से कभी किसी और का नहीं देखा ।

    मैं यह आशा करता हूं कि भविष्य में आपके लेखन के माध्यम से और भी उत्साहित हो जाऊंगा ।

    आपको बहुत-बहुत बधाई हो ।
    ईश्वर आपको लंबी उम्र दे ।
    ईश्वर आपका भला करें ।

    💯🙋‍♂️👌🏼👏🏼👍🌹🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद रवि जी। आप देर से आते पर जब भी आते, सारे पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, मेरे लिए ये बड़ी बात है।
      आप सदैव खुश रहें प्रसन्न रहें और मेरे पोस्ट पर आते रहें 😊😊💐💐💐🍁🍁

      Delete
  44. अति सुन्दर

    ReplyDelete
  45. Great 👍 congratulations 🎊

    ReplyDelete
  46. बेहतरीन, लाजवाब लेखनी रूपा जी 🙏

    ReplyDelete
  47. Saurabh SrivastavaMay 12, 2022 at 10:24 PM

    बेहतरीन, लाजवाब लेखनी रूपा जी 🙏

    ReplyDelete