समय का महत्व
"समय" पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। यदि एकबार यह चला जाए, तो कभी वापस नहीं आता। यह समय ही है, जो हमें धन, समृद्धि और खुशी प्रदान करता है। हालांकि, इस संसार में कुछ भी ऐसा नहीं है जो समय को दे सकता हो। समय का केवल उपयोग किया जा सकता है, कोई भी समय को खरीद या बेच नहीं सकता।
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..
समय धन से भी ज्यादा कीमती है, क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।
समय सभी के लिए निःशुल्क होता है, लेकिन कोई भी इसे कभी भी न तो बेच सकता है, न ही खरीद सकता है। यह अबंधनीय है, अर्थात् कोई भी इसकी सीमा निर्धारित नहीं कर सकता है। यह समय ही है, जो सभी को अपने चारों ओर नचाता है। अपने जीवन में कोई भी न तो इसे हरा सकता है, और न ही इससे जीत सकता है। समय को इस संसार में सबसे ताकतवर वस्तु कहा जाता है, जो किसी को भी नष्ट या सुधार सकता है।
समय गरीब को अमीर तथा अमीर को गरीब मे बदल सकता है। यदि हम अपने समय को बर्बाद कर रहे है। तो यह बड़ा पाप है। यदि हम समय को बर्बाद करते हैं, तो समय हमें बर्बाद कर देता है। इसलिए खुद को बर्बादी से बचाने के लिए समय को बर्बाद नहीं करें। समय की बर्बादी से हमारे भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
समय पर 10 लाइन
- समय सबसे कीमती वस्तु हैं। इससे मूल्यवान धन कुछ नहीं है। "समय का मूल्य केवल समय नष्ट करने के बाद ही पता चलता है।"
- समय किसी के लिए रुकता नहीं है। यह सबके लिए समान है। और सबके पास बराबर मात्रा में विद्यमान हैं।
- जो व्यक्ति समय के महत्व को समझ लेता है। वह अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।
- जो लोग समय के साथ - साथ चलते हैं और अपना काम समय पर कर लेते हैं तथा आज का काम कल पर नहीं टालते हैं, वे अपनी जिंदगी में अवश्य सफल होते हैं।
- समय का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम इसे समझ लें तो हमारे पास समय की कमी नहीं होगी। और यदि इसे न समझा जाए, तो किसी काम को करने के लिए हमारे पास समय नहीं होगा।
- हमें कभी भी फालतू समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमें सदा किसी न किसी तरह से इसका सदुपयोग करना चाहिए।
- बीती बातों को याद करके हम अपने कीमती धन को यूं ही गवाते हैं। जो की हमें नहीं करना चाहिए।
- कुछ माइक्रोसेकेंड का महत्व हमें उन ओलंपिक खिलाड़ियों से जानना चाहिए जो 'RACE' में सेकंड से भी कम या कुछ ही माइक्रोसेकेंड से किसी दूसरे व्यक्ति से पीछे रह जाते हैं।
- दिनभर के कार्यों को हम यदि समय के साथ प्लान बनाकर करें, तो हम बेहतर तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं।
- समय पर समय का सही उपयोग ही किसी व्यक्ति को ऊंचा उठा सकता है और समय पर समय की बर्बादी व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकती है।
English Translate
importance of time
10 line on time
- Time is the most precious commodity. Nothing is more valuable than this. "The value of time is known only after wasting time."
- Time doesn't stop for anyone. It is same for everyone. And everyone has it in equal quantity.
- The person who understands the importance of time. He can do anything in his life.
- Those who keep pace with the times and complete their work on time and do not postpone today's work for tomorrow, they are definitely successful in their life.
- Time is very important in our life. If we understand this then we will not be short of time. And if it is not understood, we will not have time to do anything.
- We should never waste time unnecessarily. We should always make good use of it in some way or the other.
- By remembering the past, we just waste our precious money. Which we should not do.
- The importance of a few microseconds is something we should know from those Olympic athletes who lag behind another person in the 'RACE' by less than a second or by a few microseconds.
- If we plan the day's tasks with time, then we can use it in a better way.
- Only the right use of time on time can elevate a person and waste of time on time can ruin a person's life.
“अपना समय क्रोध, पछतावा, चिंता तथा ईर्ष्या में मत ज़ाया करें। दुखी रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है।”
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTime is very importent
ReplyDeleteTime is very importent
ReplyDeleteधन, समप्ति,एक बार नष्ट हो गई तो भी उसे फिर से प्राप्त किया जा सकता है परंतु समय ही एक ऐसी चीज है जो नष्ट हो जाने के उपरांत हम फिर से हांसिल नही कर सकते हैं।
ReplyDeleteTime is very important
ReplyDeleteLajawaab.
ReplyDeletePerfect article. Excellent
ReplyDeleteसमय का महत्व समय पर ही तो नहीं समझ आता..जो समझ लिया उसने जग हासिल कर लिया
ReplyDeleteबढ़िया लेख 👌👌
Buhut badiya
ReplyDeleteAchha lekh hai 👍
ReplyDeleteसमय बड़ा बलवान
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteसमय समय मतलब समय
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteसमय-चक्र चलता रहता है
ReplyDeleteये पहिया कभी रुकता नहीं
समय सबसे बड़ा बलवान
समय कभी भी झुकता नहीं
मैं अपने हर काम को सदा
कल पर यूं ही टालता रहा
समय रुका नहीं चलता रहा
अधरझूल में ये डालता रहा
समय था वो जो गुजर गया
अब पछताने से क्या होगा
सीढ़िया चढ़ और आगे बढ़
अब पीछे जाने से क्या होगा
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
👌👌
Deleteनिरंतर बहती समय की धारा
ReplyDeleteसमय का नहीं है कोई किनारा
समय की जिसने कदर ना की
समय ने उसे कभी ना पुकारा
समय की तो अलग ही बात है
समय तो बेशकीमती सौगात है
समय पर किसी का बस नहीं
किसी की भी क्या औकात है
समय किसी को पुकारता नहीं
किसी को भी पुचकारता नहीं
जो भी समय के साथ चलता
वो जिंदगी में कभी हारता नहीं
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
बहुत बढ़िया नरेश जी
Deleteहै यह समय बड़ा बलवान
Deleteसमय से बड़ा कौन धनवान
समय की शक्ति के समक्ष
टिकता है कहाँ कोई इंसान
समय से रहती सबको चाह
पर समय देखता नहीं राह
समय की कद्र कर लो यारों
ये करता नहीं कभी परवाह
समय से हर काम हो जाए
तो आपका ये नाम हो जाए
जो समय को मात देना चाहे
उसका काम नाकाम हो जाए
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
Samay ki mahatta btati achi lekh..
ReplyDeleteहै यह समय बड़ा बलवान
ReplyDeleteसमय से बड़ा कौन धनवान
समय की शक्ति के समक्ष
टिकता है कहाँ कोई इंसान
समय से रहती सबको चाह
पर समय देखता नहीं राह
समय की कद्र कर लो यारों
ये करता नहीं कभी परवाह
समय से हर काम हो जाए
तो आपका ये नाम हो जाए
जो समय को मात देना चाहे
उसका काम नाकाम हो जाए
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
बेशकीमती समय, समय से मूल्यवान कुछ भी नहीं। कब समझ में आता है इसपर ही जीवन निर्भर है।
ReplyDeleteएक बहुत अच्छी कहावत है - अब पछतावे क्या हो जब चिड़िया चूंग गई खेत। हम वक्त रहते सही समय पर अपना काम कर लेना चाहिए। वक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
ReplyDeleteIn my country, we sometimes laugh that time is money ...
ReplyDelete