Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

Gulab : गुलाब / Rose

Gulab : गुलाब

प्रकृति की बेहद खूबसूरत सौगात फूलों का राजा गुलाब (Rose)। गुलाब का नाम सुनते ही होंठो पर एक हल्की  मुस्कान आ जाती है, है न। इसकी खूबसूरती और सुगंध मन को मोहने वाली होती है। गुलाब (Rose) एक ऐसा फूल है, जिसका पौधा कंटीला होने के बावजूद  फूल इतना मनमोहक होता है कि सबका दिल महक और सुंदरता से मोह लेता है। इसके मुग्ध रूप के अलावा औषधीय गुण भी अनगिनत हैं। आयुर्वेद में  गुलाब (Rose) का इस्तेमाल कई बीमारियों के लिए इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है। चलिये इसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

गुलाब क्या है? 

गुलाब एक बहुवर्षीय, झाड़ीदार, कंटीला, पुष्पीय पौधा है जिसमें बहुत सुंदर सुगंधित फूल लगते हैं। इसकी 100 से अधिक जातियां हैं, जिनमें से अधिकांश एशियाई मूल की हैं। जबकि कुछ जातियों के मूल प्रदेश यूरोप, उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका भी है। भारत सरकार ने 12 फरवरी को 'गुलाब-दिवस' घोषित किया है। इसके फूलों से गुलकन्द तथा कई प्रकार के सुगन्धित इत्र बनाए जाते हैं।

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

जानते हैं गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुणों के बारे में

इसका आँख, कान, तरह-तरह के चर्म रोग, बुखार के इलाज में आम तौर पर इस्तेमाल किया हाता है। गुलाब देखने में सुंदर होने के बावजूद, विशेष रूप से बिच्छु और साँप के विष के प्रभाव को कम करने में असरदार तरीके से काम करता है। गुलाब मधुर, कड़वा, तीखा, शीतल, लघु, चिकना, वातपित्त कम करने वाला, लिबिडो, हृदय संबंधी बीमारी, पौष्टिकता सोखने का गुण, रुचिकारक, खाना पचाने में सहायक, आँखों के लिए फायदेमंद, दीपन तथा रसायन गुण से भरपूर होता है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

मुँह संबंधी रोगों के लिए 

गुलाब के फूलों का हिम बनाकर गरारा करने से मुँह के सूजन, सांस की बदबू, तथा गले के दर्द के इलाज में मदद मिलती है। इसके अलावा गुलाब के पत्तों को चबाने से भी मुँह और होंठों की सूजन कम होती है। 

सिर के घाव में

गुलाब के पत्तों को पीसकर लेप करने से सिर में होने वाले घाव में लाभ पहुँचाता है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

पलको की सूजन कम करने में 

गुलाब के फूलों को पीसकर लगाने से पलकों की सूजन कम होने लगती है। 

दांत संबंधी समस्या

गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को दांत पर मलने से दांत संबंधी रोगों से निजात पाने में मदद मिलती है। इसके अलावा गुलाब के अर्क को 2-2 बूंद आंखों में डालने से आँखों के बीमारी से राहत दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। 

ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के इलाज में फायदेमंद

गुलाब के फूलों का प्रयोग फेफड़ों की बीमारी, टी.बी. की चिकित्सा में किया जाता है। इससे इस रोग के इलाज में मदद मिलती है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

पेट संबंधी रोग में फायदेमंद

2-4 ग्राम गुलाब फूल के चूर्ण को शहद के साथ सेवन करने से कब्ज, उदावर्त तथा अतिसार या दस्त में लाभ होता है। 

गुदाशोथ के इलाज में लाभकारी

गुलाब के फूलों के तेल में पकाकर, छानकर, तेल को गुदा पर लगाने से गुदा की सूजन कम हो जाती है। 

यकृत रोग के इलाज में

लाल गुलाब के फूलों का प्रयोग रक्तज-विकार तथा यकृत् से संबंधित बीमारियों की चिकित्सा में किया जाता है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

कुष्ठ के इलाज में

गुलाब के फूल कई रंग के होते हैं, उसमें सफेद रंग का फूल कुष्ठ के इलाज में काम आता है। सफेद गुलाब के पुष्पों को पीसकर लगाने से कुष्ठ तथा अन्य पित्तज विकार नष्ट होते हैं। 

चेचक के इलाज में फायदेमंद

गुलाब के फूलों को सुखाकर चूर्ण या पाउडर की तरह बनाकर चेचक से पीड़ित व्यक्ति के बिस्तर पर डालने से चेचक के व्रण या घाव जल्दी सूख जाते हैं। 

घाव को ठीक करने में

गुलाब के फलों को पीसकर घाव के ऊपर डालने से घाव से बहता हुआ खून कम होने लगता है और घाव जल्दी सूखने लगता है। 

बुखार से राहत दिलाने में

अगर बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो गुलाब से बने गुलकन्द का सेवन करने से पित्त ज्वर में लाभ होता है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

शीतपित्त के इलाज में

15-25 ग्राम गुलकन्द में 2 ग्राम सौंफ चूर्ण तथा 10 मिली सिरका मिलाकर सुबह शाम दो बार खिलाने से शीतपित्त में लाभ होता है। 

बिच्छु के विष के असर को कम करने में 

लाल गुलाब के फूलों को पीसकर दंश स्थान पर लगाने से वृश्चिक दंश जन्य वेदना तथा सूजन से राहत मिलती है।

सांप के विष को कम करने में

गुलाब की जड़ को पीसकर सर्पदंश स्थान पर लगाने से दंश के कारण होने वाली वेदना (पीड़ा), दाह (जलन) तथा शोथ (सूजन) में लाभ होता है। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

विभिन्न भाषाओं में गुलाब के नाम

गुलाब का वानास्पतिक नाम Rosa centifolia (रोजा सेन्टिफोलिया) 

Sanskrit -    तरुणी, देवतरुणी, शतपत्री, कर्णिका, चारुकेशरा, गन्धाढ्या, महाकुमारी, लाक्षापुष्पा; 
Hindi -       गुलाब; 
Kannada -  गुलाबि (Gulabi); 
Gujrati -     गुलाब (Gulab); 
Tamil -      इरोजा (Irosa), रोजा (Roja), गोलप्पु (Golappu); 
Telugu -   गुलाबीपुवु (Gulabipuvu), रोजापुत्वू (Rojaputvu); 
Bengali -  गोलाम (Golam), गोलाप (Golap); 
Nepali -    गुलाब (Gulab); 
Punjabi -  गुलाब (Gulab), गुलेसुर्ख (Gulesurkh); 
Malayalam -गुलाबपुष्पम (Gulabpushpam), पनीनिरपुष्पम (Paninirpushpam)।
English -  Cabbage rose, Hundred leaved rose, French rose, Provence rose
Arbi -        वर्द (Vard), अलिका (Alika); 
Persian -  गुले सुर्ख (Gule surkh), गुल (Gul)

गुलाब का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए (How to Use Gulab in Hindi)

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए गुलाब का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें। चिकित्सक के सलाह के अनुसार 3-6 ग्राम चूर्ण, 20-40 मिली (गुलाब अर्क) अर्क, 10-20 ग्राम गुलकंद (गुलाब की पंखुड़ी से बने) ले सकते हैं। 

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

गुलाब के नुकसान (Side Effects of Oleander)

गुलाब का कोई भी नुकसान नहीं होता है, सिवाय इसके कि उसके तनों में कांटे होते हैं। 

English Translate

Gulab : Rose

The most beautiful gift of nature is the rose, the king of flowers. On hearing the name of rose, a slight smile comes on the lips, isn't it? Its beauty and aroma are mind-blowing. Rose is such a flower, whose plant despite being thorny, the flower is so adorable that everyone's heart is fascinated by the fragrance and beauty. Apart from its enchanting form, medicinal properties are also innumerable. Rose is used in Ayurveda as a treatment for many diseases. Let us know about it in further detail.

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

What is rose?

Rose is a perennial, bushy, thorny, flowering plant with very beautiful fragrant flowers. It has over 100 species, most of which are of Asian origin. While the native regions of some species are also Europe, North America and North West Africa. The Government of India has declared February 12 as 'Rose-Day'. Gulkand and many types of fragrant perfumes are made from its flowers.

Know about the advantages, disadvantages, uses and medicinal properties of roses

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

It is commonly used in the treatment of eye, ear, various skin diseases, fever. Rose, though beautiful to look at, works especially effectively in reducing the effects of scorpion and snake venom. Rose is sweet, bitter, pungent, cold, short, oily, reducing gastritis, libido, heart disease, nutrient absorption, palatable, helpful in digestion, beneficial for eyes, rich in light and chemical properties.

for oral diseases

Gargling with rose flowers by making snow helps in the treatment of swelling of the mouth, bad breath, and sore throat. Apart from this, chewing of rose leaves also reduces swelling of the mouth and lips.

in head wound

Grinding rose leaves and applying it provides relief in head wounds.

to reduce swelling of the eyelids

Grinding rose flowers and applying it reduces the swelling of the eyelids.

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

dental problem

Rubbing the petals of rose flowers on the teeth helps in getting rid of dental diseases. Apart from this, putting 2-2 drops of rose extract in the eyes is very beneficial in getting relief from eye disease.

Beneficial in treating tuberculosis (TB)

Use of rose flowers to treat lung disease, TB is used in medicine. This helps in the treatment of this disease.

Beneficial in stomach related diseases

Taking 2-4 grams powder of rose flower with honey is beneficial in constipation, bloating and diarrhea or diarrhoea.

Beneficial in treating anus

Cooking in rose flower oil, filtering, applying the oil on the anus, reduces the swelling of the anus.

in the treatment of liver disease

Red rose flowers are used in the treatment of blood disorders and diseases related to liver.

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

in the treatment of leprosy

Rose flowers are of many colours, white colored flower is used in the treatment of leprosy. Leprosy and other pittaja disorders are destroyed by applying the powder of white rose flowers.

Beneficial in the treatment of smallpox

After making dry rose flowers like powder or powder, putting them on the bed of a person suffering from smallpox, the ulcers or wounds of smallpox dry up quickly.

to heal wounds

Grinding the fruits of rose and putting it on the wound, the blood flowing from the wound starts decreasing and the wound starts drying up quickly.

to relieve fever

If the fever is not taking its name, then consuming Gulkand made from roses is beneficial in gall fever.

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

in the treatment of hives

Mixing 2 grams fennel powder and 10 ml vinegar in 15-25 grams of gulkand and feeding it twice in the morning and evening, it is beneficial in cold pitta.

To reduce the effect of scorpion venom

Grinding red rose flowers and applying it on the bite provides relief from pain and swelling due to Scorpio bite.

reducing snake venom

Grinding the root of rose and applying it on the snakebite place is beneficial in pain (pain), burning (burning) and inflammation (swelling) caused by the bite.

गुलाब के फायदे, नुकसान, उपयोग और औषधीय गुण

15 comments:

  1. गुलाब का फूल सदियों से इंसान के तन-मन को लुभाता आया है। यह 12 महीने सर्वत्र सुलभ रहता है।
    पठनीय ब्लॉग

    ReplyDelete
  2. जिन्दगी को हमेशा
    एक फूल की तरह जिया करो
    जो खुशबू भी दूसरों को देता है और
    टूटता भी दूसरों के लिए ही है ।

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  4. Rose flower ke baare me bahut acchi jankaari

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. गुलाब की मंद मंद खुशबू बड़ी मनमोहक लगती है। अच्छी जानकारी गुलाब के फूलों के बारे में 👌👌

    ReplyDelete
  7. गुलाब के इतने औषधीय गुण
    अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  8. Have a nice day. I love this flower. I love rose petal preserves. I did not know that it has so much to apply to our lives. Thank you.

    ReplyDelete
  9. खूबसूरत जानकारी...शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको गुलाब ना पसंद हो। प्यार की पहचान गुलाब हर दिल अजीज होता है।

    ReplyDelete