Heart Touching Quotes
अधूरी ही सही मगर दिलकश कहानी छोड़ जायेंगे,
हर मोड़ पर तेरे लिए लफ़्ज़ों की निशानी छोड़ जायेंगे..
हर मोड़ पर तेरे लिए लफ़्ज़ों की निशानी छोड़ जायेंगे..
न चाह कर भी बार बार उसे देख लेती हूँ,
नज़र अंदाज़ हमसे वो होता क्यूँ नहीं..
छोड़ गया वो हमें अकेला जिन राहों पर,
उन राहों पर चलना मुझसे छूटता क्यूँ नहीं..
नज़र अंदाज़ हमसे वो होता क्यूँ नहीं..
छोड़ गया वो हमें अकेला जिन राहों पर,
उन राहों पर चलना मुझसे छूटता क्यूँ नहीं..
ये किस दिशा में जा रही है जिंदगी,
सिगरेट के धुएं शराब का ग्लास..
ये कब हुआ क्यूं हुआ,
इतनी कमजोर कब से हो गई मैं..
वह निकल पड़ा सुहाने सफर की राहों में,
मैं यहां किसकी राह ताके खड़ी हूं..
इन राहों पर कभी वो साथ था मेरे,
एक बार मुड़ कर भी मेरा हाल न देखा..
बदल जाता है हर शख्स,
अपना मतलब निकलने के बाद..
या रब,
ये तूने मुझे किस मिट्टी का बना दिया..
कसमें वादे तो होते ही हैं,
तोड़ने के लिए..
फिर मैं किन यादों का,
जनाजा लिए खड़ी हूं राहों में..
जिंदगी का एक सफर ऐसा भी
कभी मेरी जिंदगी के हर एहसास में जो साथ खड़ा था,
जाते जाते कह गया
अपनी भावनाओं पर इतना control तो होता ही है..
काश के वो मेरी खामोशी सुन पाता,
काश के वो मेरे दर्द समझ पाता..
हमनें तो हर मुनासिब कोशिश की,
उसे भूल जाने की..
फिर भी हर एक पल,
उसका ख्याल बेहिसाब आया..
देख तो जरा,
तेरी बेरुखी हमें किस मोड़ पर ले आई..
खैर छोड़,
तू तो कभी जान भी नहीं पाएगा
कि हम किन रास्तों पर निकल पड़े
अधूरी सी सुबह, अधूरी सी शाम हो गई
जिंदगी तो ये कोरी किताब हो गई
दोस्त अपने में ही खोया है हमारी उसको
परवाह नहीं
सबका दर्द सुन लिया मैंने, अपना किसी से कहा नहीं
जिंदगी की कशमकश में
थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे से हैं,
जो दुश्मनों को भी
अकेला महसूस नहीं होने देते
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया..
आज भी रो लेती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया..
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया..
आज भी रो लेती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया..
दर्द की तू बात ही ना कर ऐ हमदम,
अभी दर्द से तेरी मुलाकात कहां है..
गर तू देखेगा मेरे दिल का दर्द,
तो शायद समझ पाए दर्द क्या है..
अभी दर्द से तेरी मुलाकात कहां है..
गर तू देखेगा मेरे दिल का दर्द,
तो शायद समझ पाए दर्द क्या है..
No comments:
Post a Comment