अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ~ International Women Day
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं......
आइए अपनी माताओं, बहनों और बेटियों का उचित सम्मान कर, अपनी प्राचीन संस्कृति को विश्व में पुनः गौरवान्वित करें।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। मनुस्मृति
खेती की शुरूआत तथा एक जगह बस्ती बनाकर रहने की प्रथा का प्रारंभ नारी ने ही की थी, इसलिए सभ्यता और संस्कृति के प्रारम्भ में नारी है ।
हमारे संस्कृति में पौराणिक काल से ही महिलाओं का महत्व है।
💮 पौराणिक काल में मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां महालक्ष्मी, मां अदिति, मां शतरूपा आदि का नाम कौन नहीं जानता है।
💮 वैदिक काल में रोमाला, घोषाल, सूर्या, अपाला, विलोमी, सावित्री, यमी, श्रद्धा, कामायनी, विश्वम्भरा, देवयानी आदि विदुषियों के नाम प्राप्त होते हैं।
💮 मध्य काल में भी बहुत सारी महिलाएं समाज में राज्य प्रमुख, संत जैसे स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। अहिल्याबाई होळकर, दुर्गा वती, रानी चेन्नम्मा, रानी लक्ष्मीबाई जैसी कई महिला राज्यकर्ता प्रसिद्ध हैं। संत मीराबाई, संत मुक्ताबाई, कान्होपात्रा जैसी संत मध्यकाल मे भारत मे थी।
💮 और आधुनिक काल में
* इन्दिरा गाँधी - भारत की पूर्व प्रधानमंत्री
* प्रतिभा देवीसिंह पाटिल - प्रथम भारतीय महिला राष्ट्रपति
* कल्पना चावला - अंतरिक्ष वैज्ञानिक और अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला
* किरण बेदी - भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती होने वाली प्रथम महिला
* पुनीता अरोड़ा - भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद तक पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला
* न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी - भारत के उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश... आदि के नाम विश्व विख्यात हैं।
सबसे पहले 1909 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था। इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1975 से मनाना शुरू किया। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। पहले ऐसा नहीं था। जिस प्रकार की आजादी आज महिलाओं को प्राप्त है, वह पहले नहीं थी। ना महिलाएं पढ़ पाती थी और ना ही घर से बाहर निकल नौकरी कर पाती थी और ना ही उन्हें वोट डालने की आजादी थी। महिलाओं को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए यह दिवस बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़ी 5 खास बातें
1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत कब हुई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 1960 में हुई थी जब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में करीब 15000 महिलाएं सड़कों पर उतरी थी यह महिलाएं काम के घंटों को कम करने बेहतर तनख्वाह और वोटिंग के अधिकार की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही थी महिलाओं के इस प्रदर्शन के बाद अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने पहले राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने की घोषणा की थी महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का विचार एक महिला क्लारा जेटकिन का था क्लारा जेटकिन ने वर्ष 1910 में विश्व स्तर पर महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव किया था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को औपचारिक मान्यता वर्ष 1975 में मिली जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे मनाना शुरू किया।
2. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब है
पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। जब अमेरिकी महिला अधिकार कार्यकर्ता क्लारा जेटकिन ने इंटरनेशनल विमेंस डे मनाने का प्रस्ताव रखा था तो उनके जेहन में कोई तारीख कोई 1 तारीख नहीं थी इसे औपचारिक जामा भी वर्ष 1917 में तब पहनाया गया जब रूस में महिलाओं ने ब्रेड एंड पीस की मांग करते हुए 4 दिनों तक हड़ताल की इसके बाद रूस में बनी अस्थाई सरकार ने महिलाओं को वोट करने का अधिकार दिया जब रूस में यह हड़ताल हुई थी तो वहां जूलियन कैलेंडर चलता था जिसके अनुसार उस दिन 23 फरवरी की तारीख थी वही दुनिया के बाकी देशों में प्रचलित ग्रेगोरियन कैलेंडर में वह तारीख 8 मार्च थी इसीलिए तब से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को 8 मार्च को मनाया जाने लगा।
3. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस है क्या
जी हां अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी होता है जो 19 नवंबर को मनाया जाता है इसका आयोजन 1990 के दशक से शुरू हुआ और अब तक इसे संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता नहीं दी है। हालांकि दुनिया भर में 60 से ज्यादा देशों में के लोग अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाते हैं।
4. विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैसे मनाते हैं
बहुत से देशों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होता है इसमें रूस भी शामिल है। रूस में 8 मार्च के आसपास 3 से 4 दिनों तक फूलों की बिक्री दोगुनी से ज्यादा हो जाती है।
चीन में महिलाओं को 8 मार्च को आधे दिन की छुट्टी दी जाती है बहुत सी कंपनियां अक्सर अपनी महिला कर्मचारियों को यह आधे दिन की सरकारी छुट्टी नहीं देती हैं।
इटली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लाफेस्टा बेलाडोना के नाम से मनाया जाता है महिलाओं को मिमोसा (छुईमुई) के फूल दिए जाते हैं दूसरे विश्व युद्ध के बाद इटली की राजधानी रोम में महिलाओं को इंटरनेशनल वूमेंस डे पर छुईमुई के फूल देने का प्रचलन शुरू हुआ।
अमेरिका में मार्च के महीने को महिलाओं के इतिहास के महीने के तौर पर जाना जाता है 8 मार्च के दिन वहां राष्ट्रपति एक आदेश जारी कर अमेरिकी महिलाओं की उपलब्धियों का बखान करते हैं।
5. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खास क्या है
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम वुमन इन लीडरशिप एचआईवी एंड इक्वल फ्यूचर इन कोविड-19 वर्ल्ड घोषित किया गया है वर्ष 2020 - 21 में विश्व भर में फैली कोरोनावायरस से लड़ने में महिलाओं की भूमिका एवं आने वाले समय में महिलाओं के लिए सम्मान अवसर दिए जाने को समर्पित इस वर्ष की टीम के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2021 को फीमेल के लिए उल्लेखनीय बनाए जाने की अपील की गई है।
एक बार पुनः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
English Translate
International Women's Day
Best wishes to all on International Women's Day ……
Let us make our ancient culture proud again in the world by paying due respect to our mothers, sisters and daughters.
Yatra Narayastu Pujyante Ramante Tatra Dewta - Manusmriti
The beginning of farming and the practice of living in a colony was started by women itself, so women have been since the beginning of civilization and culture.
In our culture, women have importance since ancient times.
💮 Who does not know the names of Maa Durga, Maa Saraswati, Maa Mahalakshmi, Maa Aditi, Maa Shatrupa etc. in the mythological period.
💮 In Vedic period, names of Romani, Ghoshal, Surya, Appala, Vilomi, Savitri, Yami, Shraddha, Kamayani, Vishwambhara, Devayani etc. are received.
💮 Even in the medieval period, many women have attained positions like head of state, saint in society. Many women kingdoms like Ahilyabai Holkar, Durga Vati, Rani Chennamma, Rani Laxmibai are famous. Saints like Sant Meerabai, Sant Muktabai, Kanhopatra were in India in the medieval period.
💮 and in modern times
* Indira Gandhi - Former Prime Minister of India
* Pratibha Devisingh Patil - First Indian Woman President
* Kalpana Chawla - Space Scientist and the first Indian woman to go into space
* Kiran Bedi - First woman to be admitted to the Indian Police Service
* Punita Arora - First Indian woman to reach the rank of Lieutenant General in the Indian Army.
* Justice M. Fatima Biwi - The first woman judge of the Supreme Court of India ... etc. are world famous.
The International Women's Day was first celebrated in 1909, the United Nations began celebrating it since 1975, as a celebration of women's economic, political and social achievements, expressing respect, admiration and love for women in various regions of the world. It is celebrated today that women are ahead in every field, it was not like before that the kind of freedom women enjoy today, it was not before that they could read the boats and neither could they get a job out of the house nor did they have the freedom to vote. was. This day is considered to be very important to make the people of the society aware about women, to make women aware of their rights and to motivate them.
5 special things related to International Women's Day
1. When did International Women's Day begin
International Women's Day began in 1960 when about 15,000 women took to the streets of New York City in the United States to demonstrate their demand for better pay and the right to vote, reducing the hours of work. The Socialist Party of America first announced to celebrate National Women's Day. The idea of celebrating Women's Day internationally was first given by a woman "Clara Jetkin". Clara Jetkin proposed to celebrate Women's Day globally in the year 1910. International Women's Day was formally recognized in 1975 when the United Nations began celebrating it.
2. When is International Women's Day Celebrated
International Women's Day is celebrated all over the world on 8 March. When American women's rights activist Clara Jetkin proposed to celebrate International Women's Day, there was no date in her mind, this formal jama was also worn in the year 1917 when women in Russia demanded for bread and pieces, after the strike of 4 days, the provisional government in Russia gave women the right to vote. When this strike took place in Russia, there used to be a Julian calendar according to which the date of 23 February was the same Gregorian calendar prevailing in the rest of the world. In that date was 8 March, so since then International Women's Day started to be celebrated on 8 March.
3. What is International Men's Day
Yes, there is also International Men's Day, which is celebrated on 19 November, its event started in the 1990s and till now it has not been recognized by the United Nations. However, people in more than 60 countries around the world celebrate International Men's Day.
4. How International Women's Day is celebrated in the world
In many countries, International Women's Day is a national holiday, including Russia. 3 - 4 days around March 8 in Russia flowers sales increase to more then double.
In China, women are granted half-day leave on March 8. Many companies often do not give this half-day government holiday to their female employees.
International Women's Day is celebrated in Italy as Lafesta Belladonna. Women are given mimosa flowers. After the Second World War, the circulation of mimosa on the International Women's Day began in Rome, Italy's capital.
In the US, the month of March is known as the month of women's history. On March 8, the President issued an order to declare the achievements of American women.
5. What is special on International Women's Day
Today is International Women's Day. This year, the theme of International Women's Day has been declared by the United Nations as Women in Leadership HIV and Equal Future in COVID-19 World. Role of women in fighting coronavirus spread across the world in the year 2020 - 21 and the times ahead In this year's team dedicated to giving honours, opportunities to women, the United Nations has made an appeal to make the year 2021 notable for female.
Once again, best wishes to all on International Women's Day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत कब हुई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब है
विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैसे मनाते हैं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना।
ReplyDeleteनारी मां है, बहन है, बेटी है
ReplyDeleteसभी रूपों में उनमें ममता झलकती है.
लेकिन जरूरत पड़ने पर यही नारी
काली, चंडी और दुर्गा भी बन जाती है
Happy Womens Day🌹🌹🌹🌹
महिला दिवस की बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteमहिला दिवस की बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteHappy women's day
ReplyDeleteAapko bhi mahila divas ki hardik shubhkamnaye 🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteकोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता
ReplyDeleteजब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें...
Happy women's day....
Happy women's day
ReplyDeleteHappy Women's day
ReplyDeleteA very Happy Women's day to all of you
ReplyDelete🙏नारी शक्ति को 🙏
ReplyDeleteHappy woman's day dear😘😘😘
ReplyDeleteAwesome blog👌👌👌👌👍👍👍
ReplyDeleteHappy woman Day
ReplyDeletehappy womens day
ReplyDeleteHappy women's day
ReplyDeleteहर नारी को महिला दिवस
ReplyDeleteकी हार्दिक शुभकामना
हर कोई नहीं समझ सकता
औरत के मन की भावना
दर्द सह लेती है वो चुपचाप
नहीं करती कोई आमना
अबला-असहाय समझकर
उसका दामन ना थामना
अपने अच्छे भले की हमेशा
नारी तो करती है कामना
घबराकर पीछे नहीं हटती है
जो मुश्किल से हो सामना
उलझी सुलझा रहती है सदा
उलझी-सुलझी रहती है सदा
पर मन में अच्छी भावना
त्याग-तपस्या-सहनशीलता
की मूरत होती हर नारी
तेरी-मेरी क्या सारी दुनिया की
जरूरत होती है ये नारी
कांटों से रोज गिरी रहती पर
होती है फूलों की क्यारी
नारी समाज के प्रोत्साहन कर
निभाएं अपनी जिम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर
सोच बदल जाए हमारी
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
अतीत के पन्नों में औरत का
ReplyDeleteसुनहरे अक्षरों में नाम दर्ज है
उसके ये बढ़ते कदम देखकर
आखिर दुनिया को क्यों हर्ज है
एहसान बहुत हर औरत का
हर इंसान पर उसका कर्ज है
हर हाल में उसे सम्मान देना
हर एक छोटे-बड़े का फर्ज है
नारी अगर पूरा साथ देती है
तो तुम भी उसका साथ दो
जीवन कि मुश्किल घड़ी में
उसके हाथों में अपने हाथ दो
नारी के ख्वाबों-अरमानों को
अपने पैरों तले यूँ मत कुचलों
एक नारी का अपमान करके
इस मर्दानगी पर मत उछलो
जब-जब इस नारी जाति पर
मर्द जाति का अत्याचार होगा
तब-तब तेरे इस पुरुषत्व पर
थूं-थूं कर ऐसे धिक्कार होगा
शर्मिंदा होगा अपनी करनी पे
चारों ओर तेरा तिरस्कार होगा
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
🧖♀️अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस🧖♀️
बेतहाशा दर्द एक औरत सह लेती है
ReplyDeleteइतने दर्द के बाद भी जिंदा रह लेती है
कितने भी दुख तकलीफ हो फिर भी
औरत हर एक जिंदगी को जन्म देती है
सब हड्डियां टूटने जैसा वो दर्द होता है
दुनिया कहती है ताकतवर मर्द होता है
फिर भी जो औरत का सम्मान न करें
वो तो मेरी नजर में एक नामर्द होता है
🌄🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏🌄
अतीत ने कहाँ मेरा पीछा छोड़ा है
ReplyDeleteउस हादसे ने मुझे अंदर से तोड़ा है
दुख-तकलीफें जिंदगी में आती है
गम की चादर को मैंने भी ओढ़ा है
उसका अकेले छोड़कर चले जाना
मेरी जिंदगी को यूँ तबाह कर गया
खुशियों के वो फुल सब मुरझा गये
नसीब में कांटों भरी राह कर गया
इस जनम मुझसे कोई खता हुई है
या पिछले जनम के कर्मों का फल
जैसी खुशनुमा जिंदगी थी वो मेरी
क्या सुनहरा होगा आने वाला कल
बस इसी खयाल में जिंदगी जी रहा
गमे-जुदाई का जहर मैं रोज पी रहा
जख्मों के टांके रोज उधड़ जाते हैं
आज भी उन्हें तो मैं तनहा सीं रहा
क्या कोई उम्मीद मेरा दिल लगाए
क्यूँ अपने सोये वो अरमान जगाए
किस्मत में मेरी शायद लिखा नहीं
जो ये दिल चाहता है वो हो जाए
कौन जाने इसमें किसका दोष है
मैं भी चुप हूँ-दिल भी खामोश है
जो छुटकर टुट गया मेरे हाथ से
उस अनमोल हीरे का अफसोस है
चाहकर भी कुछ हो नहीं सकता
चैन कि कभी मैं सो नही सकता
जमाना मुझे कमज़ोर समझ लेगा
खुलकर मैं कभी रो नहीं सकता
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
एक उसका बिछड़ना जिंदगी का उधड़ना
कैसे भूला दूं अतीत की बातों को
ReplyDeleteतुझसे हुई उन चंद मुलाकातों को
दिन भर कैसे भी निकल जाता है
रात सताती है तेरी रोज रातों को
तेरा छूना आज भी महसूस करूँ
देखता जब भी अपने हाथों को
ये अश्क ना बहने लगे आंखों से
मुट्ठी बंदकर भींचता हूँ दातों को
उन राहों से मैं जब भी गुजरता
काबू रखता हूँ इन जज्बातों को
जबसे तुमसे दिल से जुड़ा हूं मैं
अहमियत दे रहा रिश्ते-नातों को
हल कर लिये है मैंने भी अब तो
तेरे खड़े किए सब सवालातों को
तेरी खातिर मैंने सुधार लिया है
अपने गए-गुजरे उन हालातों को
बढ़ा लिया है मैंने अपना कदम
पूरा करने ख्वाबों-खयालातों को
कोशिश पूरी करुंगा ले आऊंगा
मैं सब खुशियों भरी सोगात को
🙏नरेश"राजन"हिन्दुस्तानी🙏
बढ़िया जानकारी 👍
ReplyDelete🧒🏻👩🏻🦱👩🏻🧑🏼👧🏻👩🦰👱🏻♀️
ReplyDelete*स्त्री यदि बहन है*
*तो प्यार का दर्पण है ||*
*स्त्री यदि पत्नी है*
*तो खुद का समर्पण है ||*
*स्त्री अगर भाभी है*
*तो भावना का भंडार है ||*
*मामी मौसी बुआ है*
*तो स्नेह का सत्कार है ||*
*स्त्री यदि काकी है*
*तो कर्तव्य की साधना है||*
*स्त्री अगर साथी है*
*तो सुख की शतत संभावना है||*
और अंतिम पंक्ति....
*स्त्री यदि "माँ" है*
*तो साक्षात "परमात्मा" है।।।*
*अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की
आप सभी को अनन्त शुभकामनायें..!!*
🪴💐🪴🙏🏻🙏🏻🪴💐🪴
अच्छा ब्लॉग! हम महिला शक्ति वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करते हैं
ReplyDelete