Amazing fact about Dolphins (डॉल्फिन के बारे में रोचक तथ्य)
डॉल्फिन की गिणती मछली में नही बल्कि स्तनधारी में होती है। आज हम आपको डॉल्फिन्स के बारे में मजेदार तथ्य बताने जा रहे है। डॉल्फ़िन एक चार-पैर वाले स्थलीय जानवर से विकसित हुई हैं, जिसने लगभग 50 मिलियन साल पहले पानी में अधिक समय बिताना शुरू कर दिया था.
आइए डॉलफिन के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं-
- डॉलफिन को हमेशा शार्क मछली से भय रहता है इसलिए वह एक आँख खोलकर सोती है। जिससे वह शार्क से अपनी रक्षा कर सके।
- डॉलफिन का पूरा दिमाग कभी नहीं सोता। जब डॉलफिन एक बार सोती है तब उसका आधा दिमाग जग रहा होता है। वह हमेशा के लिए अपने आधे दिमाग को जगाये रखती है। क्योंकि उसे अपने शत्रु से काफी सचेत रहने की आवश्यकता होती है।
- ऐसा भी देखा गया है की डोल्फीन में एक सेवा भाव का भी गुण होता है। जब भी कोई भी साथी डॉलफिन किसी कारण से घायल होती है तब वह उसकी पूरी देखभाल करती है।
- डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।
- अधिकारिक रिकॉर्ड अनुसार सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन ‘नेली’ थी, जिसे फ्लोरिडा के मारिनलैंड के डॉल्फिन एडवेंचर में रखा गया था. वह 61 वर्ष तक जीवित रही थी।
- मनुष्यों की तरह डॉलफिन भी एक दुसरे को पहचान के लिए नाम प्रद्दान करती है। ऐसे ही वह एक दुसरे को पहचानती है।
- ब्रिटेन की महारानी का ब्रिटेन के आधीन रहने वाली सभी डॉलफिन पर अधिकार है।
- लाखो साल पहले डॉलफिन चार पैरो वाले जलचर की तरह थी लेकिन अधिक समय पानी में बिताने के कारण आज वह इस हालात में देखने को मिलती है।
- किलर व्हेल डॉलफिन प्रजाति की सबसे बड़ी मछली होती है।
- दुनिया में डॉल्फ़िन की लगभग 40 विभिन्न प्रजातियाँ हैं, जिनमें से सागरीय डॉल्फ़िन (oceanic dolphin) की सबसे ज्यादा ३८, पर्पोइज़ डॉलफिन (porpoise dolphin) की ७ तथा नदी में रहने वाली डॉल्फिन (river dolphin) की ४ विभिन्न प्रजातियाँ हैं.
- डॉलफिन के समूह को pod कहा जाता है। उनके समूह में 12 के आसपास डॉलफिन होती है।
- सामान्य रूप से डॉलफिन कम पानी में ही रहती है लेकिन कभी कभी वह 1000 मीटर तक के गहरे पानी में भी गोता लगा सकती है।
- समुद्र में डोल्फीन कभी पानी नहीं पीती लेकिन वह अपने खाए हुए खुराक से ही अपने पानी की आपूर्ति करती है।
- डॉलफिन के अन्दर दो पेट होते है। जिसमे एक खुराक के संग्रह के लिए और दुसरे का पाचन करने के लिए।
- डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।
- डाॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।
- डॉलफिन का नाक हड्डी से बना होता है जो उसके लिए एक हथियार साबित होता है। शार्क से बचने के लिए वह नाक से प्रहार करती है।
- डॉल्फिन जब बच्चे को जन्म देती है तब पहले उसकी पूँछ निकलती है ना कि सिर।
- सभी पशु के सन्दर्भ में डॉलफिन की यादाश्त सबसे अच्छी होती है।
- भारत ने 2009 में डॉल्फिन को ‘राष्ट्रीय जलीय जीव’ का दर्जा दिया है|
- डॉलफिन की त्वचा पर एक चिकना पदार्थ होता है, जो उसे तैरने में आसानी प्रदान करता है।
- डॉलफिन के मुह में 100 दांत होते है लेकिन वह अपने शिकार को चबाने के लिए नहीं होते। वह अपने खुराक को साबुत निगल के खाना खाती है।
- डॉलफिन सभी जीवो में अत्यधिक बुद्धिशाली जिव है। वह इंसानों की तरह खेलना कूदना भी सिख सकती है।
- भारत में डॉल्फ़िन नदी में भी पाई जाती हैं. जिसे ‘गंगा का बाघ’ नाम से भी पहचाना जाता है| अब वह विलुप्ति के कगार पर हैं|
- दुनिया भर में डॉल्फ़िन के बारे में कई मूवी भी बनी है| जैसे की फ्लिपर (Flipper), द डेफ ऑफ द डॉल्फिन (The Day of the Dolphin), ज़ीयूस और रॉक्सने (Zeus and Roxanne), द कॉव (The Cove) और डॉल्फिन टेल (Dolphin Tale).
Amazing fact about Dolphins
The dolphin counts not in fish but in mammals. Today we are going to tell you fun facts about Dolphins. Dolphins have evolved from a four-legged terrestrial animal, which began spending more time in water about 50 million years ago.
Let's know some interesting facts about Dolphin-
- Dolphin is always afraid of shark fish so she sleeps with one eye open. So that he can protect himself from sharks.
- Dolphin's entire mind never sleeps. When Dolphin falls asleep once, half her mind is awake. She keeps her half-mind awake forever. Because he needs to be very conscious of his enemy.
- It has also been observed that dolphin also has the virtue of a service sentiment. Whenever a fellow dolphin is injured for any reason, she takes full care of him.
- The dolphin removes the upper layer of its skin every 2 hours.
- According to official records, the longest surviving dolphin was 'Nelly', which was kept at Dolphin Adventure in Marineland, Florida. She lived to the age of 61.
- Like humans, dolphin also provides a name for recognition. This is how she recognizes each other.
- The Queen of Britain has authority over all the dolphins that are under Britain.
- Millions of years ago, dolphin was like a four-footed aquifer, but due to spending more time in water, today it is seen in this situation.
- There are about 40 different species of dolphins in the world, out of which the highest number of oceanic dolphin is 37, 4 of porpoise dolphin and 4 different species of river dolphin.
- The group of dolphins is called pod. Their group consists of around 12 dolphins.
- Normally dolphin lives in low water but sometimes it can dive in deep water up to 1000 meters.
- Dolphin never drinks water in the sea but she supplies her water only from the food she has eaten.
- Dolphin has two stomachs. In which to collect one dose and digest the other.
- Dolphins can also swim at a speed of 36km / hour while humans can swim at a maximum speed of 8.6km / h.
- Dolphins can hear 10 times more than humans, but they do not smell and smell.
- Killer whales are the largest fish of the dolphin species.
- Dolphin's nose is made of bone which proves to be a weapon for him. She strikes her nose to avoid the shark.
- When a dolphin gives birth to a child, its tail first comes out and not its head.
- Dolphin has the best memory with respect to all animals.
- Dolphin has a greasy substance on its skin, which makes it easier to swim.
- The dolphin has 100 teeth in its mouth but is not meant to chew its prey. She eats her food as a whole swallow.
- Dolphin is the most intelligent in all creatures. She can also learn to jump and play like humans.
- In India, dolphins are also found in the river. Which is also known as 'Ganges of Ganges'. Now they are on the verge of extinction.
- India has given dolphin the status of 'National Aquatic Fauna' in 2009.
- Many movies have been made about dolphins all over the world. Such as the Flipper, The Day of the Dolphin, Zeus and Roxanne, The Cove and Dolphin Tale.
Amazing Information....
ReplyDeleteReally Amazing..👍🏻👍🏻
ReplyDeleteWonderful 👍
ReplyDeleteWonderful
ReplyDeleteWonderful
ReplyDeleteWonderful
ReplyDelete👌
ReplyDeleteAmazing and interesting facts about Dolphin 🐬🐬👌👌👍👍
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteWaoo....Amazing ...i love Dolfin❤️❤️
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteबहुत रोचक और आश्चर्यजनक जानकारी, डॉल्फिन के बहुत से वीडियो देखा है जिससे पता चलता है कि वह बुद्धिमान होती है
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteAmazing
ReplyDeleteअदभुत
ReplyDeleteदिलचस्प जानकारी।
ReplyDeleteDolphin को भारत में राष्ट्रीय जलीय जीव के रूप में जाना जाता है।डॉल्फिन के बारे में अद्भुत जानकारी दी गई है।भारत में यह गंगा नदी में पाई जाती है।इसे गंगा का बाघ भी कहते हैं।
ReplyDeletevery epic information
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteRochak ....👍👍
ReplyDeleteAmazing 👌🏻
ReplyDelete