कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird

कीवी पक्षी के बारे में रोचक तथ्य

वैज्ञानिक नाम:  एपटेरिक्स मैन्टेली
सामान्य नाम:  कीवी 

कीवी फल की नहीं बल्कि आज हम कीवी पक्षी के बारे में चर्चा करेंगे, जो न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी भी है। कीवी 25 से 50 साल तक जीवित रह सकता है। चूजे पूरी तरह से पंख वाले होते हैं। वे लगभग पाँच दिन की उम्र में भोजन करने के लिए घोंसले से बाहर निकलते हैं और उन्हें कभी भी उनके माता-पिता द्वारा भोजन नहीं दिया जाता है। युवा धीरे-धीरे बढ़ते हैं, वयस्क आकार तक पहुँचने में तीन से पाँच साल लगते हैं।

कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird

चलिए अब जान लेते हैं कीवी पक्षी के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  1. यह एक सर्वाहारी पक्षी है, जो दाना, फल के साथ-साथ कीड़े-मकोड़े भी खाते है। 
  2. कीवी एक निशाचर प्राणी है, जो ज्यादातर रात में सक्रिय होते हैं और दिन में अपने-अपने बिलों में सोते है। 
  3. कीवी एक गुस्सैल पक्षी है और अपने निवास स्थान (बिल) को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। इसके लिए यह हमला भी कर सकता है।
  4. कीवी पक्षी के पंख होते है परंतु ये उड़ नहीं सकते हैं। क्योंकि इनके पंख बहुत छोटे होते हैं, जो करीबन 3 सेमी अर्थात् 1 इंच के होते है। अपने छोटे पंखों और अविकसित वक्षस्थल के कारण, कीवी उड़ने में असमर्थ हैं और इसलिए जंगल के फर्श पर बिलों और मांदों में रहते हैं। 
  5. कीवी पक्षी सिर्फ न्यूज़ीलैंड में ही पाया जाता है, क्योंकि इस पक्षी के रहने लायक अनुकूल जलवायु विश्व में कही और नहीं है। 
  6. कीवी पक्षियों की पाँच प्रजातियाँ पाई गयीं हैं, जिनमें ग्रेट स्पॉटेड कीवी, लिटिल स्पॉटेड कीवी, ओकारिटो कीवी, रोवी और टोकोका शामिल हैं, जो न्यूजीलैंड के दो मुख्य द्वीपों उत्तरी द्वीप और दक्षिण द्वीप पर पाए जाते हैं। रोवी कीवी की सबसे दुर्लभ किस्म है, जिसकी आज न्यूज़ीलैंड में केवल 450 प्रजातियाँ ही बची हैं।
  7. इस पक्षी का नाम कीवी इसलिए रखा गया है क्योंकि यह पक्षी Kee Wee Kee Wee (कीवी-कीवी) की आवाज़ निकालता रहता है।
  8. कीवी पक्षी की आंख उसका सबसे छोटा अंग होता है। इसलिए इसका नज़र (देखने की क्षमता) काफी कमज़ोर होती है। वे दिन में महज 6 मीटर की दूरी तक देख सकते है और रात मे 18 मीटर की दूरी तक, लेकिन इनके सूंघने की क्षमता बहुत तेज़ होती है।
  9. कीवी पक्षियों की चोंच बहुत लंबी होती है। कीवी पक्षी दुनिया का एकमात्र पक्षी है, जिसके चोंच के अंत में उनके नासिका होते हैं, जिनका उपयोग वे भोजन का पता लगाने के लिए करते हैं। उनके पास बहुत मजबूत पैर और तेज पंजे भी होते हैं, जिनका उपयोग वे भोजन के लिए खोदने और शिकारियों से खुद को बचाने के लिए करते हैं।
  10. एक साधारण कीवी पक्षी का औसतन वज़न 1.5 से 4 किलोग्राम  होता है।
  11. ज़्यादातर कीवी भूरे रंग के होते हैं, हालाँकि, कुछ कीवी सफ़ेद भी हो सकते हैं! यह बहुत दुर्लभ है।कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird
  12. मादा कीवी पक्षी की तुलना में नर पक्षी छोटे होते हैं। इसकी ऊंचाई करीबन 18 से 20 इंच और वजन 1.5 से 4 किग्रा तक होता है।
  13. कीवी पक्षी अपने लंबे जीवनकाल के लिए भी विश्व में  प्रख्यात है, इनका औसतन जीवनकाल करीबन 25 से 30 वर्ष होता है लेकिन इन्हें इनके अनुकूल वातावरण मिले तो ये करीबन 38 से 40 वर्ष तक भी जीवित रह सकते हैं।
  14. मादा कीवी एक बार में एक ही अंडा देती है। कीवी के आकार की तुलना में, उनके अंडे बहुत बड़े होते हैं। एक कीवी का अंडा मादा के शरीर के आकार का लगभग 20% होता है, जो कि मादा कीवी के लगभग 15 प्रतिशत वजन के बराबर होता है। जिसका वजन करीबन 450 से 480 ग्राम होता है। 
  15. इनके अंडे से बच्चे को बाहर आने में लगभग 2.5 महीने लगते हैं और जन्म के समय अंधे होते हे। मादा कीवी प्रत्येक वर्ष 2 से 4 अंडे देती है। 
  16. अधिकांश नर कीवी पक्षी ही अंडो को सेता है। नर अंडे पर तब तक बैठे रहते हैं जब तक कि वह फूट न जाए। एक बार मादा कीवी अपना अंडा दे देती है, तो नर उसे संभाल लेता है ताकि मादा भोजन की तलाश कर सके। चूँकि अंडे ने उसके शरीर में बहुत जगह ले ली है, इसलिए उसका पेट इतना सिकुड़ गया है कि उसे खुद को फिर से भरने की सख्त ज़रूरत है।
  17. इन पक्षियों की सबसे दिलचस्प बात यह है ये इतने छोटे होने के बावजूद करीबन 50 km/h की रफ्तार से आसानी से भाग सकते हैं।
  18. कीवी पक्षी के मुंह पर बिल्लीयों के जैसी मूछ होती है, जिसका उपयोग ये पक्षी अपने रास्ते का अंदाजा लगाने में करते हैं।
  19. कीवी पक्षी के शरीर का औसत तापमान 38° C होता है, जो कि बाकी के पक्षियों और जानवरों से 2° C कम है।
  20. विश्व का सबसे छोटा कीवी पक्षी लिटिल स्पॉटेड कीवी है, जिसकी ऊंचाई 17 से 18 इंच होता है और इनका वजन करीबन 800 ग्राम से 1.5 किलो तक होता है।

कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird

दुर्भाग्य से, कीवी पक्षियों को अपने अस्तित्व के लिए कई खतरों का सामना करना पड़ रहा है जैसे शिकार, जंगलों का विनाश आदि शामिल है, लेकिन कीवी पक्षियों का सबसे खतरनाक दुश्मन स्टुड है। जंगली कीवी की 50% मौतों के लिए वे जिम्मेदार हैं। कुत्ते, बिल्लियाँ, फेरेट्स, आवास की हानि और मोटर वाहन की टक्कर कीवी के लिए अगले सबसे बड़े खतरे हैं। विश्व में कीवी पक्षियों का कुल संख्या करीबन 65 से 70 हजार के बीच ही बची है। यह विलुप्त होने के कगार पर खड़ा है। विलुप्त होने से बचाने के लिए पूरे न्यूज़ीलैंड में 20 से ज़्यादा कीवी अभ्यारण्य बनाये गए हैं। 

English Translate

Interesting facts about kiwi bird


Scientific name: Apteryx mantelli
Common name: Kiwi 

Today we will discuss not about kiwi fruit but about the kiwi bird, which is also the national bird of New Zealand. Kiwi can live from 25 to 50 years. Chicks are fully feathered. They come out of the nest to eat at the age of about five days and are never fed by their parents. The young grow slowly, taking three to five years to reach adult size.

Let us now know some interesting facts about kiwi bird

कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird

  1. It is an omnivorous bird, which eats grains, fruits as well as insects.
  2. Kiwi is a nocturnal creature, which is mostly active at night and sleeps in their burrows during the day.
  3. Kiwi is an angry bird and tries everything possible to protect its habitat (burrow). For this it can also attack.
  4. Kiwi birds have wings but they cannot fly. Because their wings are very small, which are about 3 cm or 1 inch. Due to their small wings and underdeveloped chest, kiwis are unable to fly and therefore live in burrows and dens on the forest floor.
  5. Kiwi birds are found only in New Zealand, because there is no other place in the world where this bird has a suitable climate to live.
  6. Five species of kiwi birds have been found, including Great Spotted Kiwi, Little Spotted Kiwi, Okarito Kiwi, Rovi and Tokoeka, which are found on the two main islands of New Zealand, North Island and South Island. Rovi is the rarest variety of kiwi, of which only 450 species are left in New Zealand today.
  7. This bird is named kiwi because this bird keeps making the sound of Kee Wee Kee Wee (Kiwi-Kiwi).
  8. The eye of the kiwi bird is its smallest organ. Therefore, its eyesight is very weak. They can see only up to a distance of 6 meters during the day and up to 18 meters at night, but their sense of smell is very sharp.
  9. Kiwi birds have very long beaks. Kiwi birds are the only birds in the world that have nostrils at the end of their beaks, which they use to detect food. They also have very strong legs and sharp claws, which they use to dig for food and protect themselves from predators.
  10. The average weight of an ordinary kiwi bird is 1.5 to 4 kg.
  11. Most kiwifruits are brown, however, some kiwifruits can be white! This is very rare.
  12. Male birds are smaller than female kiwi birds. Its height is about 18 to 20 inches and weight is 1.5 to 4 kg.
  13. Kiwi birds are also famous in the world for their long lifespan, their average lifespan is about 25 to 30 years, but if they get a favorable environment, they can live up to 38 to 40 years.
  14. Female kiwi lays only one egg at a time. Compared to the size of the kiwi, their eggs are very large. A kiwi egg is about 20% of the female's body size, which is equal to about 15 percent of the female kiwi's weight. Which weighs about 450 to 480 grams.
  15. It takes about 2.5 months for the babies to come out of their eggs and they are blind at birth. Female kiwi lays 2 to 4 eggs every year.
  16. Most of the male kiwi birds hatch the eggs. The males sit on the eggs until they hatch. Once the female kiwi lays her egg, the male takes care of it so that the female can look for food. Since the eggs have taken up a lot of space in its body, its stomach has shrunk so much that it desperately needs to refill itself.
  17. The most interesting thing about these birds is that despite being so small, they can easily run at a speed of about 50 km/h.
  18. The kiwi bird has a cat-like whisker on its mouth, which these birds use to guess their path.
  19. The average body temperature of the kiwi bird is 38° C, which is 2° C less than the rest of the birds and animals.
  20. The smallest kiwi bird in the world is the Little Spotted Kiwi, which is 17 to 18 inches tall and weighs about 800 grams to 1.5 kg.

कीवी पक्षी के बारे में 20 रोचक तथ्य || 20 Interesting Facts About Kiwi bird

Unfortunately, kiwi birds are facing many threats to their existence including hunting, destruction of forests, etc. But the most dangerous enemy of kiwi birds is the stud. They are responsible for 50% of the deaths of wild kiwis. Dogs, cats, ferrets, habitat loss and motor vehicle collisions are the next biggest threats to the kiwi. The total number of kiwi birds left in the world is only between 65 to 70 thousand. It is on the verge of extinction. More than 20 kiwi sanctuaries have been created across New Zealand to save them from extinction.

5 comments:

  1. संजय कुमारApril 21, 2025 at 1:03 AM

    🙏🙏💐💐
    🕉️शुभरात्रि वंदन 🕉️
    🚩🚩जय श्री हरि 🚩🚩
    👍👍👍बहुत सुन्दर रोचक जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete