जायंट पांडा के बारे में रोचक तथ्य
आज बात करते हैं बच्चों के बेहद पसंदीदा जानवर पांडा के बारे में। यह ब्लैक एंड व्हाइट कलर का जानवर अनायास ही सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लेता है। देखने में बहुत ही लगता है। यह प्यारा सा जानवर थोड़ा आलसी होता है। जायंट पांडा (Giant Panda), जिसे पांडा बियर (Panda Bear) या सिर्फ़ पांडा (Panda) भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे प्यारे जानवरों में से एक है। भालू परिवार (Bear Family) से संबंधित जायंट पांडा दक्षिण-पश्चिमी चीन के पर्वतीय वनों का मूल निवासी है। रेड पांडा (Red Panda) से पृथक करने के लिए इसे जायंट पांडा (Giant Panda) कहा जाता है।
जायंट पांडा दिखने में तो ये भालू की तरह ही विशाल और गोल-मटोल से होते हैं, लेकिन इनके शरीर पर मौजूद काले धब्बे, आंखें और कान इन्हें भालू से बिल्कुल अलग बना देती हैं। इसके अलावा एक और खास बात जो इन्हें भालू से बिल्कुल अलग बनाती है, वो ये कि पांडा भालू की तरह हिंसक नहीं होते हैं। पांडा चीन के मूल निवासी हैं। वैसे तो ये अब दुनिया के कई देशों में दिख जाते हैं, लेकिन इनका जन्मस्थान चीन ही है। इन्हें इस देश में शांति का प्रतीक माना जाता है। आज दुनियाभर में 2250 के करीब ही पांडा बचे हैं, जिनमें से तकरीबन 1850 पांडा जंगलों में रहते हैं, जबकि 400 के करीब पांडा अलग-अलग जगहों पर कैद हैं।
शायद आपको यह जानकर हैरानी हो कि जन्म के समय एक पांडा के बच्चे का वजन महज 150 ग्राम ही होता है, लेकिन व्यस्क होने पर इनका वजन 150-200 किलो तक हो जाता है। इनकी लंबाई छह फीट के आसपास होती है जबकि इनका जीवन काल मात्र 20-30 साल का ही होता है। हालांकि कोई-कोई पांडा इससे ज्यादा भी जीते हैं। ऐसे ही कई रोचक तथ्य हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। तो चलिए इन रोचक बातों से आपको रूबरू कराते हैं:- .................
- शब्द “पांडा” नेपाली शब्द ‘पोनीया’ (poonya) से विकसित हुआ है, जिसका अर्थ है “बांस खाने वाला जानवर” या “पौधे खाने वाला जानवर” ।
- पांडा बहुत आलसी होते हैं। इनका अधिकतर समय खाने और सोने में ही निकल जाता है। हालांकि ये तैरने और पेड़ पर चढ़ने मे माहिर होते हैं। ये पेड़ पर ही रहना भी पसंद करते हैं और कई बार तो पेड़ों पर ही अपना घर भी बना लेते हैं। 7 माह का होने के बाद वे पेड़ों पर चढ़ना शुरू कर देते हैं।
- पांडा को बांस खाने वाला जीव भी कहते हैं। एक पांडा एक दिन मे 10 से 38 किलो तक बांस खा सकता है। माना जाता है कि ये अपने जीवन काल का आधा हिस्सा तो खाने में ही निकाल देते हैं। अब जाहिर है जब ये ज्यादा खाएंगे तो उसी हिसाब से मल भी करेंगे, तो एक पांडा एक दिन में तकरीबन 20-25 किलो तक मल कर सकता है।
- इसका शरीर सफ़ेद रंग के फ़र से ढका रहता है, जिसमें आँखों, थूथन, कानों और कंधों पर काले धब्बे होते हैं। इसकी यह विशिष्टता इसे दूसरे भालुओं से अलग करती हैं।
- फ़िल्म कुंग फ़ू पांडा (Kung Fu Panda) की तरह ये अपने दो पैरों पर चल नहीं सकते, जैसा कि फिल्म में दर्शाया गया है। इनके पैरों में इतनी शक्ति नहीं होती। उनके छोटे पैर पूरे शरीर का भार उठाने लायक पर्याप्त मजबूत नहीं होते। पांडा की हड्डियां दूसरे जानवरों की उसी आकार की हड्डियों से दोगुनी भारी होती हैं। पर, ये पेड़ पर चढ़ने में माहिर होते हैं और गजब के तैराक हैं।
- पृथ्वी पर जायंट पांडा (Giant Panda) का अस्तित्व दो से तीन मिलियन वर्ष पूर्व से है।
- जायंट पांडा (Giant Panda) और लाल पांडा (Red Panda) का निवास और आहार एक समान होने के बावजूद दोनों पृथक परिवार से संबंध रखते हैं। जहाँ रेड पांडा रैकोन परिवार (raccoon family) से संबंधित है, वहीं जायंट पांडा भालू परिवार (bear family) से।
- जंगल में जायंट पांडा (Giant Panda) का औसत जीवनकाल 15 से 20 वर्ष होता है. पालतू जायंट पांडा (Giant Panda) का औसत जीवनकाल 30 वर्ष होता है।
- सबसे लंबी उम्र तक जीवित रहने वाली पालतू जायंट पांडा (Giant Panda) जिया जिया (jia jia) नाम की मादा पांडा थी, जो 38 वर्ष (1978 से 2016) तक जीवित रही थी।
- कैद में पैदा होने वाला पहला जायंट पांडा (Giant Panda) 1963 में बीजिंग के एक चिड़ियाघर में पैदा हुआ था।
- वयस्क जायंट पांडा (Giant Panda) 1.2 से 1.9 मीटर (3 फ़ीट 11 इंच से 6 फ़ीट 3 इंच) लंबा और 60 से 90 सेमी (24 से 35 मीटर) ऊँचा होता है।
- वयस्क जायंट पांडा का औसत वजन 100 से 115 Kg (220-254 lb) होता है। मादा का वजन नर से 10-20% कम होता है।
- जायंट पांडा (Giant Panda) औसतन 10 से 15 सेमी (4 से 6 इंच) लंबी पूंछ के साथ के बाद भालू परिवार में दूसरा सबसे लंबी पूंछ वाला जानवर है। पहले स्थान पर sloth bear है।
- विशाल पांडा के शरीर पर पाए जाने वाले काले और सफेद धब्बे इसका छलावरण होते हैं। चेहरा, गर्दन, पेट, दुम सफ़ेद होते हैं, जो इसे बर्फीले आवासों में छिपने में मदद करते हैं। वहीं हाथ और पैर के काले धब्बे इसे छाया में छिपाने में मदद करते हैं।
- जायंट पांडा (Giant Panda) के पंजे में 5 उंगलियाँ और एक अंगूठा होता है, जिससे ये बांस को हाथ में आसानी से पकड़कर खा सकते हैं।
- जायंट पांडा तेज रफ़्तार से दौड़ नहीं सकता। वह धीमी गति से भाग सकता है। भालू परिवार का सबसे तेज भालू ‘काला भालू’ (black bear) है, जिसके दौड़ने की रफ़्तार 35 मील/प्रति घंटे है।
- जायंट पांडा गंध की सूंघने की शक्ति तीव्र होती है। रात के समय वे सूंघकर सबसे अच्छे बांस के डंठल खोज लेते हैं।
- मादा पांडा साल में केवल एक बार डिंबोत्सर्जन (ovulate) करती है। अतः वर्ष के केवल दो या तीन दिन ही वे गर्भधारण कर पाती हैं।
- जायंट पांडा के शावक सामान्यतः अगस्त या सितंबर माह में पैदा होते हैं और मादा पांडा का गर्भधारण काल 3 से 5 माह का होता है।
- आधे से अधिक नवजात जायंट पांडा की मृत्यु बीमारियों से या उनकी माताओं द्वारा दुर्घटनावश कुचले जाने से हो जाती है।
- जन्म के समय पांडा की ऑंखें बंद होती है, और मुँह में दांत नहीं होते। पांडा शावक की आँखे लगभग 4-6 सप्ताह बाद खुलती हैं।
- जायंट पांडा (Giant Panda) के शावक की आँखें जन्म उपरांत गोलाकार होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे शावक का विकास होता है, उसकी आँखों का आकार आँसू की बूँद (teardrop) की तरह हो जाता है।
- लगभग 2-3 साल तक शावक अपनी माँ की देखरेख में रहता है, उसके बाद वह उसे छोड़ देता है। मादा जायंट पांडा को वयस्क होने में 5 वर्ष और नर शावक को 7 वर्ष लगते हैं।
- कैद में रहने वाली मादा पांडा जंगली मादा पांडा की तुलना में अधिक बार जुड़वाँ बच्चे जन्म देते है।
- शोधकर्ताओं के अनुसार जायंट पांडा (Giant Panda) 11 अलग-अलग प्रकार की आवाज़ें निकाल सकता है। उनमें से चार आवाज़ों का उपयोग वह अपने साथी की खोज के लिए करता है।
- जायंट पांडा (Giant Panda) के 42 दांत होते हैं। एक बार टूट जाने के बाद जायंट पांडा के दांत एक बार ही आ सकते हैं।
- हालांकि जायंट पांडा का फ़र रेशमी और नरम दिखता है, पर असल में यह काफी मोटा और कड़ा होता है।
- जहाँ जायंट पांडा के फर का रंग काला होता है, उसके नीचे की चमड़ी काली होती है। जहाँ उसके फर का रंग सफेद होता है, वहाँ उसकी चमड़ी गुलाबी होत्ती है।
- वयस्क जायंट पांडा (Giant Panda) के बाल 4 इंच (10 सेमी) तक बढ़ सकते हैं।
- जायंट पांडा हाइबरनेट नहीं करते हैं, क्योंकि वे आहार के रूप में बांस ग्रहण करते हैं। यह आहार उन्हें सर्दियों के लिए पर्याप्त वसा भंडारण की अनुमति नहीं देता।
- जायंट पांडा (Giant Panda) एक बांस की कोपलों को लगभग 40 सेकंड में छीलकर खा सकता है। वयस्क जायंट पांडा एक दिन में औसतन 25-30 पाउंड बांस खा जाता है। वसंत में, जायंट पांडा (Giant Panda) एक दिन में 100 पाउंड बांस खा सकता है।
- अवैध व्यापार बाजार पर एक जायंट पांडा (Giant Panda) के फर की कीमत 60,000 $ से 100,000 $ के बीच है।
- चिड़ियाघर में जायंट पांडा (Giant Panda) को रखना और उसके देखभाल करना बहुत महंगा है। एक जायंट पांडा (Giant Panda) को पालने का खर्च हाथी जैसे जानवर से भी 5 गुना अधिक होता है।
- चीन में जायंट पांडा (Giant Panda) को राष्ट्रीय खजाना (national treasures) माना जाता है।
- चीन में जायंट पांडा (Giant Panda) को शांति का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व चीन में युद्ध करने वाली जनजातियाँ युद्धविराम संधि के लिए पांडा की तस्वीर वाला ध्वज फहराया करती थी।
- वर्ष 1974-1989 तक चीन के सिचुआन (Sichuan) क्षेत्रों में पांडा के निवास का आधा हिस्सा मानव गतिविधियों द्वारा नष्ट कर दिया गया था।
- चीन में वर्ष 1960 के दशक से जायंट पांडा (Giant Panda) का शिकार गैरकानूनी है, लेकिन यह कानून इतना सख्त नहीं था।
- वर्ष 1987 में कानून को सख्त करते हुये जायंट पांडा का शिकार करने वाले को दो साल की कैद से लेकर उम्रकैद या मौत तक की सजा का प्रावधान किया गया। वर्तमान में जायंट पांडा के शिकार पर 10 से लेकर 20 साल तक के कारावास का प्रावधान है।
- वर्ष 1990 से जायंट पांडा (Giant Panda) लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में सम्मिलित है। इनके लुप्तप्राय होने का मुख्य कारण आवास की क्षति और अवैध शिकार हैं।
- वर्तमान में विश्व में लगभग 1864 जायंट पांडा (Giant Panda) शेष हैं. वैज्ञानिक 2025 तक जंगली जायंट पांडा की आबादी 5,000 तक बढ़ाने के प्रयास में हैं।
Interesting facts about the Giant Panda
- The word “panda” has evolved from the Nepali word ‘poonya’, which means “bamboo eating animal” or “plant eating animal”.
- Pandas are very lazy. Most of their time is spent in eating and sleeping. However, they are expert in swimming and climbing trees. They also like to live on trees and sometimes even make their home on trees. They start climbing trees after 7 months of age.
- Panda is also called bamboo eating creature. A panda can eat 10 to 38 kg of bamboo in a day. It is believed that they spend half of their life span in eating. Now it is obvious that when they eat more, they will also defecate accordingly, so a panda can defecate about 20-25 kg in a day.
- Its body is covered with white fur, with black spots on the eyes, muzzle, ears and shoulders. This feature distinguishes it from other bears.
- Like the film Kung Fu Panda, they cannot walk on their two legs, as shown in the film. Their legs do not have that much strength. Their small legs are not strong enough to bear the weight of the whole body. The bones of the panda are twice as heavy as the bones of the same size of other animals. But, they are adept at climbing trees and are excellent swimmers.
- The Giant Panda has existed on Earth since two to three million years ago.
- Despite the Giant Panda and the Red Panda having the same habitat and diet, both belong to different families. While the Red Panda belongs to the raccoon family, the Giant Panda belongs to the bear family.
- The average lifespan of a Giant Panda in the wild is 15 to 20 years. The average lifespan of a pet Giant Panda is 30 years.
- The longest-lived pet Giant Panda was a female named Jia Jia, who lived for 38 years (1978 to 2016).
- The first Giant Panda born in captivity was born in 1963 at a zoo in Beijing.
- An adult Giant Panda is 1.2 to 1.9 m (3 ft 11 in to 6 ft 3 in) long and 60 to 90 cm (24 to 35 in) high.
- The average weight of an adult Giant Panda is 100 to 115 Kg (220–254 lb). The female weighs 10-20% less than the male.
- The Giant Panda is the second longest tailed animal in the bear family after the pheasant with an average tail of 10 to 15 cm (4 to 6 inches). The first place is taken by the sloth bear.
- The black and white spots found on the body of the giant panda are its camouflage. The face, neck, stomach, tail are white, which help it to hide in snowy habitats. At the same time, the black spots on the hands and feet help it to hide in the shadow.
- The Giant Panda has 5 fingers and a thumb in its paw, due to which it can easily hold bamboo in its hand and eat it.
- The Giant Panda cannot run at a fast speed. It can run at a slow speed. The fastest bear of the bear family is the 'black bear', whose running speed is 35 miles per hour.
- The Giant Panda has a strong sense of smell. At night they sniff out the best bamboo stalks. Female pandas only ovulate once a year, so they can only get pregnant for two or three days a year.
- Giant panda cubs are usually born in August or September, and the female panda has a gestation period of 3 to 5 months.
- More than half of newborn giant pandas die from disease or from being accidentally crushed by their mothers.
- At birth, the eyes of the panda are closed, and there are no teeth in the mouth. The eyes of the panda cub open after about 4-6 weeks.
- The eyes of the Giant Panda cub are round after birth, but as the cub grows, the shape of its eyes becomes like a teardrop.
- The cub remains under the care of its mother for about 2-3 years, after which it leaves her. A female giant panda takes 5 years to become an adult and a male cub takes 7 years.
- Female pandas living in captivity give birth to twins more often than wild female pandas.
- According to researchers, the Giant Panda can make 11 different types of sounds. It uses four of those sounds to search for its mate.
- The Giant Panda has 42 teeth. Once lost, a giant panda's teeth can only grow once.
- Although the giant panda's fur looks silky and soft, it is actually very thick and tough.
- Where the giant panda's fur is black, the skin underneath is black. Where its fur is white, its skin is pink.
- The hair of an adult giant panda can grow up to 4 inches (10 cm).
- Giant pandas do not hibernate, as they consume bamboo as a diet. This diet does not allow them to store enough fat for the winter.
- A giant panda can peel and eat a bamboo shoot in about 40 seconds. An adult giant panda eats an average of 25-30 pounds of bamboo a day. In the spring, a giant panda can eat 100 pounds of bamboo a day.
- The price of a Giant Panda's fur on the illegal trade market is between $60,000 and $100,000.
- Keeping and caring for a Giant Panda in a zoo is very expensive. The cost of raising a Giant Panda is 5 times more than that of an animal like an elephant.
- Giant Panda is considered a national treasure in China.
- Giant Panda is considered a symbol of peace in China. It is said that hundreds of years ago, warring tribes in China used to hoist a flag with a picture of a panda to sign a ceasefire.
- From 1974-1989, half of the panda's habitat in Sichuan regions of China was destroyed by human activities.
- Hunting of Giant Panda has been illegal in China since 1960s, but the law was not so strict.
- In 1987, the law was made stricter and punishment ranging from two years imprisonment to life imprisonment or death was provided to the person hunting Giant Panda. Currently, there is a provision of 10 to 20 years imprisonment for hunting Giant Panda.
- Since 1990, Giant Panda is included in the list of endangered species. The main reason for their extinction is loss of habitat and illegal hunting.
- At present, there are about 1864 Giant Pandas left in the world. Scientists are trying to increase the population of wild Giant Panda to 5,000 by 2025.
Fantastic post.
ReplyDeleteVery Nice 👌🏻
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDelete🙏🙏💐💐शुभरात्रि 🕉️
ReplyDelete🚩🚩जय श्री हरि 🚩🚩
👍👍👍बहुत बढ़िया रोचक जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐
Nice information
ReplyDeleteNice information
ReplyDelete❤️❤️❤️❤️
ReplyDelete