Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

तिब्‍बती धर्म गुरु और 14वें दलाई लामा का आज 89वां जन्‍मदिन है

14वें दलाई लामा

तिब्‍बती धर्म गुरु और 14वें दलाई लामा का आज 89वां जन्‍मदिन है। 6 जुलाई 1935 को पूर्वोत्तर तिब्बत के एक किसान परिवार में दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो का जन्‍म हुआ था। 13वें दलाई लामा के उत्‍तराधिकारी की खोज और कई आध्‍यात्मिक संकेतों का पालन करने के बाद 2 साल की उम्र में ल्‍हामो थोंडुप स्थित धार्मिक अधिकारियों ने उनकी पहचान की और उन्‍हें 14वां दलाई लामा घोषित किया गया। लेकिन, साल 1959 में चीनी शासन के खिलाफ एक असफल तिब्बती विद्रोह के बाद एक सैनिक के वेश में वे भारत भाग आए। 

तिब्‍बती धर्म गुरु और 14वें दलाई लामा का आज 89वां जन्‍मदिन है

तब से वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं और यहां रह कर तिब्‍बत की संप्रभुता के लिए अहिंसात्‍मक संघर्ष कर रहे हैं। मंगाेलियाई भाषा में ‘दलाई’ का अर्थ ‘महासागर’ होता है, जबकि ‘लामा’ का अर्थ धर्म ‘गुरु’।  बौद्ध धर्म के अनुयायी दलाई लामा को एक रूपक की तरह देखते हैं। इन्हें करुणा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। 

दूसरी तरफ़ इनके समर्थक अपने नेता के रूप में भी देखते हैं। दलाई लामा को मुख्य रूप से शिक्षक के तौर पर देखा जाता है। लामा का मतलब गुरु होता है। लामा अपने लोगों को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं। तिब्बती बौद्ध धर्म के नेता दुनिया भर के सभी बौद्धों का मार्गदर्शन करते हैं। 1630 के दशक में तिब्बत के एकीकरण के वक़्त से ही बौद्धों और तिब्बती नेतृत्व के बीच लड़ाई है। मान्चु, मंगोल और ओइरात के गुटों में यहां सत्ता के लिए लड़ाई होती रही है। अंततः पांचवें दलाई लामा तिब्बत को एक करने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही तिब्बत सांस्कृतिक रूप से संपन्न बनकर उभरा था। तिब्बत के एकीकरण के साथ ही यहां बौद्ध धर्म में संपन्नता आई। बौद्धों ने 14वें दलाई लामा को भी मान्यता दी। 

तिब्‍बती धर्म गुरु और 14वें दलाई लामा का आज 89वां जन्‍मदिन है

दलाई लामा को 1989 में नोबेल पुरस्कार सहित वैश्विक शांति सद्भाव के लिए और उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। 

दलाई लामा मंदिर, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, || त्सुगलाखंग मंदिर (Tsugalakhang Temple), नामग्याल मठ (Namgyal Monastery) ||



5 comments:

  1. दलाई लामा का मंदिर भी है,ये नही पता था

    ReplyDelete
  2. थोड़ा और जानने की उत्सुकता थी 👍

    ReplyDelete