75वां गणतंत्र दिवस
आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई।
भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश के संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके तहत भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया। इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
भारत राज्यों का एक संघ है। ये संसदीय प्रणाली की सरकार वाला गणराज्य है। ये गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है, जिसे संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया था और ये 26 जनवरी 1950 से प्रभाव में आया।
देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेते हैं और राष्ट्रीय ध्वज भी वही फहराते हैं। संबंधित राज्यों के राज्यपाल राज्य की राजधानियों में।
भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली में होने वाली भव्य परेड की सलामी लेते हैं। वो भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ़ भी होते हैं। इस परेड में भारतीय सेना अपने नए लिए टैंकों, मिसाइलों, रडार आदि का प्रदर्शन भी करती हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह का अंत बीटिंग रिट्रीट के आयोजन के बाद होता है। यह आयोजन रायसीना हिल्स पर राष्ट्रपति भवन के सामने किया जाता है, जिसके चीफ़ गेस्ट राष्ट्रपति होते हैं। बीटिंग रिट्रीट का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के तीसरे दिन यानी 29 जनवरी की शाम को किया जाता है। बीटिंग रिट्रीट में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करते हैं। भारत में हर साल 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाते हैं। इन पुरस्कारों की शुरुआत 1957 से हुई थी। इनमें पुरस्कार के रूप में एक पदक, प्रमाण पत्र और नकद राशि दी जाती है। सभी बच्चों को स्कूल की पढ़ाई पूरी करने तक वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
गणतंत्र दिवस का एक मुख्य आकर्षण इसकी परेड है। गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होती है और इंडिया गेट पर ख़त्म होती है।
विश्व का सबसे बड़ा जनतंत्र, VIP तंत्र के बजाय सचमुच का जनतंत्र बने. गणतन्त्र के मूल्य समाज में रूपांतरित हों और प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतन्त्रता, न्याय और मानवीय गरिमा प्राप्त हो।
ReplyDeleteगणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
*सुप्रभात!*
ReplyDelete*सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा*
*हम बुलबुलें हैं इसकी , यह गुलिस्तां हमारा।*
*75वें गणतंत्र दिवस पर आप *सभी को हार्दिक शुभकामनाएं *एवं बधाई।*आइए संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को एक बार फिर दृढ़ करें!*
*जय हिंद, वन्देमातरम!*
जय हिन्द 🇮🇳
ReplyDeleteगणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
Jai Bharat Jai Hind
ReplyDeleteजय हिन्द जय भारत जय गणतंत्र
ReplyDeleteJai Hind
ReplyDeleteHappy Republic Day
ReplyDeleteJay Bharat 🇮🇳🙏🏻
ReplyDelete🙏🙏💐💐सुप्रभात 🕉️
ReplyDelete🚩🚩जय जय सियाराम 🚩🚩
🙏आपको गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें 🙏
🙏भारत माता की जय 🇮🇳
🙏जय हिन्द 🇮🇳
🙏वन्देमातरम 🇮🇳
Jai hind jai bharat
ReplyDeleteहार्दिक बधाई।
ReplyDeleteJai Bharat
ReplyDelete