सुहाना सफर बंगलुरू का
किसी भी स्वस्थ संस्था के लिए कर्मचारियों को कार्य के प्रति समर्पण के साथ खेलकूद में भी पारंगत होना चाहिए।
20 वें अखिल भारतीय बीएसएनएल बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 में मुझे भी यू पी ईस्ट की तरफ से खेलने का मौका मिला। यह टूर्नामेंट बेंगलुरु में आयोजित किया गया था। प्लेयर्स,कोच और मैनेजर को लेकर पूरे 11 लोगों की टीम थी, जिसमे मेरा भी नाम था। सघन प्रशिक्षण के बाद मैं ट्रायल में चुन ली गयी।
उसके बाद मुझे 8 दिन का प्रेक्टिस पीरियड मिला, जिसमें वरिष्ठों द्वारा हम लोगों को बैडमिंटन की कुछ चतुराई भरी चालें सिखाई गईं। बंगलोर पहुँचने के पहले ही सौभाग्यवश टीम के सभी सदस्यों के साथ बहुत अच्छी बाइंडिंग हो गई। बंगलोर प्रवास में कभी एक पल के लिए भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि सभी लोग पहली बार मिले हैं। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ कभी कभी थोड़े सख्त हो जाते थे, परंतु उसमें भी उनका अपनापन ही झलकता था।
प्रशिक्षण के आखिरी दिन पवार सर के घर लंच पार्टी थी। यह एक शानदार और यादगार लंच था। मैडम ने बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन बनाए थे, सच कहूं तो खा के पेट तो भरा ही, आत्मा भी तृप्त हो गई।
इसके बाद हमलोग अलग-अलग यात्रा कर बंगलौर पहुंचे। चूंकि हम तीन लोग एक दिन पहले पहुंचे थे, तो एक दिन मैसूर घूमने का समय मिल गया। जिसके बारे में अगली पोस्ट में लिखूंगी।
अगले दिन 11लोगों की टीम एक साथ थी। बिल्कुल एक परिवार की तरह।
V.K. Gupta sir (हमारे कोच) - सर से पहली बार मोटिवेशनल ट्रेनिंग में मिली थी। एक दिन का क्लास सर का था। 1 घंटे की ट्रेनिंग के दौरान एक मिनट के लिए भी बैठे नहीं। और अब पता लगा के सर बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। कहां हमलोगों की GM से बोलने में हिचक होती कहां यहां सर के साथ एंजॉयमेंट हुई, एकदम रॉयल पर्सनालिटी।
Abhishek Verma Sir (हमारे मैनेजर)- एकदम खुशमिजाज, ताने भी कितने प्यार से दे रहे थे, जिसका जवाब नहीं। बिना किसी परेशानी के हमलोगों की सारी पिक्स इन्होंने क्लिक की। जितने आराम से सर ने हमलोगों की पिक्स ली, शायद ही कोई घर का सदस्य लेता। वैसे सबसे अच्छा कैमरा भी इनका ही था। पूरे टाइम हमलोगों को मस्ती कराया।
Sanjay Kumar - सर हल्के फुल्के से, एक्चुअल खिलाड़ी यही दिख रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान बैडमिंटन ट्रिक्स बताते और ट्रिप के दौरान मजे कराते। स्वभाव से हंसते हंसाते और अभिषेक सर के साथ साथ ये भी हम लेडीज के एंगल सेट करके पिक क्लिक करना। कौन ही करता दूसरों के लिए।
Rajendra Singh Pawar सर सुबह से रात तक हर चीज का ख्याल रखना। चाय, नाश्ता, खाना, गरम पानी यहां तक कि अगर सड़क पर चल रहे हो तो बिल्कुल हम लेडीज पार्टी के लिए चौकन्ना, थोड़ी देर के लिए भी अकेले नहीं छोड़ते। ये तो इनका केयरिंग प्वाइंट। हर बात को एक्टिंग के साथ कहना, इनकी अदा। इनसे चाहे बैडमिंटन खिलवा लो, क्रिकेट में भी उस्ताद, मिमिकरी भी लाजवाब और डांस तो बेमिसाल।
Amit Verma sir सेल्फी लेना और तुरंत अपडेट करना कोई इनसे सीखे। रफ़्तार में बैडमिंटन खेलना और उसी रफ़्तार से कॉल पर लग जाना और Ashutosh सर हमलोगों को खेल के लिए मोटिवेट करना और दिल खोल के हंसना।
Brijesh Varun सर हेल्थ कॉन्शियस सुबह सुबह फ्रूट्स से दिन की शुरुवात। अपनी पिक के लिए कोई इंटरेस्ट नहीं। जाइए आप लोगों की ले देता हूं। वैसे ये काम हम लेडीज ही ज्यादा करते। हर बात को गहराई से मापना और उसके बारे में बोलना।
Kanchan छोटी बहन जैसी, स्वभाव से चंचल, उन्मुख, ग्रुप में सबसे छोटी। इसको सभी छेड़ते और इसी चक्कर में हम सभी मजे करते, ग्रुप की जान। Namita mam बिल्कुल दोस्त जैसी, हँसते हंसाते मजे कराते और डांस कला में निपुण। Anuradha mam फीमेल में सीनियर प्लेयर और कम और सटीक बोलना। साथ ही ग्रुप का सबसे छोटा सदस्य युवान, नमिता मैम का स्वीट सा बेटा। थके हुए खिलाड़ियों में हर वक्त एनर्जी का संचार करता। एक ऐसा बच्चा जो हम सभी लोगों की मस्ती कराता और कभी भी तंग नहीं किया।
8 दिन का सफर कैसे गुजर गया, पता ही नहीं चला। UP East की मेल टीम तो बहुत अच्छी है, फीमेल को उस लेवल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
बंगलोर शहर का वातावरण शानदार है। खुशनुमा मौसम, शीतल मंद बयार और लाजवाब लोगों के साथ ने इस ट्रिप को यादगार बना दिया।
शुक्रिया बैंगलोर और अंत में
शुक्रिया BSNL
👍
ReplyDeleteजीत जायेंगे जो तुम संग हो
ReplyDeleteEfforts are always welcome
Winning and loosing part of the sports
Enjoying the spirit is more important
Kudos to the all and one
बहुत शानदार 👌👌
ReplyDeleteBahutt khub👌👌👌 shaandaaaaaar👍👍
ReplyDeleteBSNL me sports event bhi hote, ye to pata hi nahi tha...
ReplyDeleteThat's very good 👍
Have a great day 🌹🌹
Bahut shaandaar👌👌👌👌
ReplyDelete🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteAwesome pics🌹🌹🌹🌹
ReplyDeleteVery Nice 👌🏻👌🏻
ReplyDeleteVery nice...safar zindagi ka..well done..
ReplyDeleteVery nice thanks to send all programs lovely
ReplyDeleteBahut khub safar shandar.....
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete🙏🙏💐💐शुभरात्रि 😊
ReplyDelete🚩🚩जय जय सियाराम 🚩🚩
👌👌👌बहुत खूब, आपको बहुत बहुत बधाईया और शुभकामनायें 💐💐
👌keep it up this spirit 👍All the best
Shaandaar lajwaaaaab 👏👏
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteअच्छा संस्मरण।
ReplyDelete