Motivational Training Under Mission Karmayogi
आज चर्चा करते हैं "भारत संचार निगम लिमिटेड" में होने वाले मोटिवेशनल ट्रेनिंग की। जो लोग मुझसे जुड़े हुए हैं उनको यह पता है कि मैं बीएसएनल में कार्यरत हूं और कुछ लोग जो सोशल साइट्स से इस ब्लॉग से जुड़े हैं शायद उनको भी इस बात की जानकारी होगी।
आज की पोस्ट सिर्फ बीएसएनल तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह प्रधानमंत्री की योजना "मिशन कर्म योगी" के तहत संचालित की जाने वाली "मोटिवेशनल ट्रेनिंग" के अंतर्गत सभी सिविल सेवा के अधिकारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने और कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए आरंभ की गई है। आज कल के तनाव के दौर में सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए संजीवनी बूटी के समान है, जो उनके आत्मविश्वास को ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी।
कोविड महामारी के बाद सामान्य जन मानस के लिए परिस्थितियां उतनी अनुकूल नहीं रह गई हैं। इंसान एक अनजान से भय के साए में जी रहा है। इन परिस्थितियों में कुछ ऐसे प्रशिक्षण की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो व्यक्ति को मानसिक रूप से सुदृढ़ कर सके और उसका मोरल भी उठा सके। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा "मिशन कर्मयोगी" योजना शुरू की गई। बीएसएनएल में भी इसके तहत मिलने वाले प्रशिक्षण के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
"मिशन कर्मयोगी" योजना क्या है?
2 सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में "मिशन कर्म योगी योजना" को मंजूरी दी गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का कौशल विकास बढ़ाना है, जिससे इनकी कार्य क्षमता बढ़े और कार्यप्रणाली में सुधार हो। अर्थात हम यह कह सकते हैं कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय सिविल सर्वेंट, जो कि सरकारी कर्मचारी हैं, उनको ज्यादा से ज्यादा सक्रिय, रचनात्मक और व्यवसायिक बनाया जाए।
"मिशन कर्म योगी योजना" का बजट
मिशन कर्म योगी योजना के तहत करीब 40 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना है। इस योजना के लिए सरकार की ओर से 5 वर्षों की समय अवधि में 510.86 करोड़ रुपए पर का बजट सुनिश्चित किया गया है।
इसी योजना के तहत बीएसएनएल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। योजना का सही प्रकार से संचालन करने के लिए "सेंटम लर्निंग (CENTUM Learning)" संस्था ने मिशन कर्मयोगी के तहत कुछ अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। अब ये प्रशिक्षित अधिकारी अलग - अलग जगहों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसके तहत लखनऊ में मोहम्मद अरशद अंसारी सर तथा विजय गुप्ता सर के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों ही सर बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इनके प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 9 घंटे बड़ी ही सहजता से गुजर जाते हैं। बहुत ही आसानी से कुछ स्लाइड, प्रेजेंटेशन, कहानी, पजल्स और शॉर्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से हमें रिफ्रेश किया जाता है और नई ऊर्जा, रचनात्मकता तथा क्रियाशीलता के साथ अपने व्यावसायिक क्षेत्र में किस तरह से सीमित संसाधनों में भी बिना स्ट्रेस लिए अपने काम को सुचारू रूप से करना है, सिखाया जा रहा है।
यदि कोई सरकारी कर्मचारी अथवा अधिकारी बिना स्ट्रेस के अपना काम करता है, तो वह अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकता है, जिससे उसके विभाग और देश की भी उत्तरोत्तर प्रगति होगी। इसके साथ ही वह कर्मचारी अथवा अधिकारी मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत होगा। वह ज्यादा प्रसन्न रहेगा, जिससे वह और उसका परिवार ज्यादा बेहतर जीवन शैली अपना सकेंगे।
उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की यह बेहद महत्वाकांक्षी योजना सफल हो तथा देश की उन्नति और तरक्की में हम भी अपना योगदान दे सकें।
मिशन कर्मयोगी योजना सरकार की एक सकारात्मक पहल है। इसका भरपूर लाभ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा।
ReplyDeleteUmeed hai jis yojna ke tahat is training ki shuruwat hui hai wo puri ho..
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी योजना है । मानसिक तनाव
ReplyDeleteकम होने से कार्य दोगुने उत्साह के साथ होगी
मोदी जी का हर योजना देश के लिए तथा देश
के लोगों के लिये समर्पित है।
🌹🙏गोविंद🙏🌹
Good one.
ReplyDeleteBest wishes for future
ReplyDeleteकर्मचारियों के चारित्रिक, बौद्धिक,तकनीकी, विभाग की सामाजिक प्रतिष्ठा, सभी के प्रति आत्मीयता की भावना को साकार रूप देने के लिए बीएसएनएल में श्री विजय गुप्ता, चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) एवं श्री मोहम्मद असद अंसारी, एसडीई द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो सराहनीय कदम है ।
ReplyDeleteमिशन कर्मयोगी माननीय प्रधान मंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की कार्य कुशलता को विकसित करना है।
ReplyDeleteकर्म भूमि में कर्म ही सबसे प्रधान है👌🏻
ReplyDeleteसराहनीय प्रयास 👌👌👍👍
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteAree waah... Pahle btati to main bhi as jata training lene
ReplyDeleteJe baat..👌🏻👌🏻👌🏻
ReplyDelete