ऊँट (camel)
रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाने वाला ऊँट लंबे पैरों वाला स्तनपायी जीव हैं। यह कैमलायडी कुल का सदस्य होता है, जो मेमेलिया वर्ग के अंतर्गत आता है।लम्बी टांगो वाला यह जानवर मनुष्य के लिये बहुउपयोगी पशु है। लम्बे समयसे ऊंट मनुष्य का पालतू पशु है। मरुस्थलीय गर्म प्रदेश का निवासी ऊंट अपनी शारीरिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है। इसकी पीठ की कूबड़ इसकी पहचान है।
- ऊंट की मुख्यत दो प्रजातियां होती हैं। एक प्रजाति जिसके एक कूबड़ होती है, वो अरब में पायी जाती है, और दूसरी प्रजाति जिसके दो कूबड़ होते हैं, वो पूर्वी एशिया में पाए जाते हैं।
- ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है, क्योंकि वह रेगिस्तान की मिट्टी में भी आसानी से दौड़ लेता है। इसमे इनकी मदद इनके गद्देदार पंजे करते हैं, जो रेत में धंसते नहीं हैं।
- ऊंट के सुनने और देखने की शक्ति बहुत तेज होती है, और ऊंट के 34 दांत होते हैं।
- दुनिया में 14 मिलियन से अधिक ऊँट हैं, जिनमें से अधिकांश मध्य पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।
- विश्व में पाए जाने वाले ऊँटों में 94% ऊँट एक कूबड़ वाले ड्रोमेडरी ऊँट है. वहीं लगभग 6% बैक्ट्रियन ऊँट अर्थात् दो कूबड़ वाले हैं।
- 1878 में निकोलाई प्रीजेवल्स्की (Nikolai Prejevalsky) ने जंगली वाइल्ड बैक्ट्रियन ऊँटों (wild bactrian camel or camelus ferus) की खोज की थी. यह ऊँटों की एक अलग ही प्रजाति है, और वर्तमान में विलुप्ति की कगार पर है।
- ऊंट का जीवनकाल लगभग 40 से 50 वर्ष का होता है।
- एक ऊँट सात फीट लम्बा और 680 किलो का होता है।
- ऊँट अपने पीठ पर कम से कम 181 किलो जितना सामान उठा पाता है।
- बिना भोजन और पानी के ऊँट 6 महीनो तक जिन्दा रह सकते हैं।
- ऊँट के कूबड़ में पानी जमा नहीं होता, बल्कि इसमें वसायुक्त ऊतक का जमाव होता है। यह शरीर के शेष हिस्सों में इंसुलेशन कम करता है। इस कारण गर्म रेगिस्तानी इलाकों में ऊँट जीवित रह पाते हैं।
- जब भोजन और पानी की उपलब्धता कम हो, तो ऊँट के कूबड़ का वसा पानी छोड़ता है; सिंगापुर विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार 9.3 ग्राम वसा 1.13 ग्राम पानी छोड़ता है।
- मनुष्यों सहित अधिकांश स्तनधारी 15% पानी की कमी होने पर निर्जलित हो जाते हैं। लेकिन ऊँट में यह प्रतिशत 25% है। इसका अर्थ यह हुआ है कि वे पानी के बिना बहुत लंबे समय तक जी सकते हैं।
- ऊँट बिना भोजन या पानी के बिना 6 माह तक जीवित रह सकते हैं. यह क्षमता सहारा रेगिस्तान में सर्दियों के दौरान विशेष है। हालांकि गर्मी के महिने, जब तापमान 110 °F या 37 °C से ऊपर हो जाता है, ऊँट अपने खराब हाइड्रेटेड स्टैमिना के साथ बिना पानी के केवल 5 दिनों तक रह सकते हैं।
- एक प्यासा ऊँट एक बार में 135 लीटर तक पानी पी सकता है।
- ऊंट समूह में रहना पसंद करते हैं।इनके समूह को ‘herd’ कहते हैं। झुंड नेतृत्व एक नर ऊँट करता है. जंगल में वे भोजन की तलाश में लगभग 30 के समूह में एक साथ यात्रा करते हैं।
- ऊँट सामाजिक होते हैं। जब भी वे एक-दूसरे से मिलते हैं, तो सिर झुकाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं।
- ऊँट जितने धीमे दिखते हैं, उतने होते नहीं हैं। वे 40 mph की गति से दौड़ सकते हैं।हालांकि वे यह गति बहुत लंबे समय तक बनाए नहीं रख सकते। सामान्यतः वे 25 mph की गति तक आराम से चल सकते हैं।
- ऊँट की आँखों में 3 पलकें (eyelids) होती हैं. दो पलकों में eye lashes होती हैं, जो रेगिस्तान की धूल से आँखों का बचाव करती हैं। तीसरी पलक बहुत पतली होती है, जो windshield wiper की तरह आँखों को साफ़ करने का काम करती है।
- ऊँट के कान छोटे और बालों वाले होते हैं। लेकिन उनकी सुनने की क्षमता अच्छी होती है।
- ऊँट का मूत्र काफ़ी गाढ़ा होता है क्योंकि ये अत्यधिक पानी नहीं निकालते।
- ऊँट का मल काफ़ी कड़ा होता है. इतना कि ईंधन के रूप में इस्तेमाल करते समय उसे सुखाने की आवश्यकता नहीं होती।
- ऊँट (camel) का प्रजनन काल 12 से 14 महीनों का होता है। मादा ऊँट सामान्यतः एक बार में केवल एक बच्चे को जन्म देती है।लेकिन कभी-कभी ऊँटों के जुड़वाँ बच्चे भी होते हैं।
- बेबी ऊंट को ‘calves’ कहा जाता है।जन्म के उपरांत ‘calves’ का वजन 50 से 80 pound तक का होता है।
- ऊँट के बच्चे जन्म के 30 मिनट के भीतर ही चलने में सक्षम हो जाते हैं। हालांकि इनके दो सप्ताह के होने तक इन्हें झुंड में शामिल नहीं किया जाता और मादा ऊँट सुरक्षित स्थान पर इनका पालन-पोषण करती हैं।
- जब ऊँट पैदा होता है, तो उसका कूबड़ नहीं होता। जब वह ठोस खाने जितना बड़ा हो जाता है, तब उसमें कूबड़ (hump) बढ़ने लगता है।
- ऊँट बिना अपने मुँह को ज़ख्मी किये कैकटस जैसे कंटीले पौधे और झाड़ियाँ खाने में सक्षम होते हैं।
- गायों के दूध की तुलना में ऊँट के दूध में अधिक विटामिन सी और आयरन होता है और यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। Desert nomad tribes में ऊँट का दूध काफ़ी प्रचलित है। वे इसे एक संपूर्ण आहार मानते हैं और सिर्फ़ दूध पीकर एक माह तक रह सकते हैं।
- अबू धाबी में ऊँट के शुद्ध दूध से बने मिल्कशेक का स्वाद लिया जा सकता है।
- ऊँट को वर्ष 2014 में राजस्थान का राजपशु घोषित कर संरक्षित किया गया था।
जानते हैं ऐसे ही और रोचक तथ्य ऊँट के बारे में
English Translate
camel
Camels, also known as 'ships of the desert', are long-legged mammals. It is a member of the Camelidae family, which comes under the Mammalia class. This long-legged animal is a versatile animal for humans. Camel has been a domestic animal of man for a long time. The camel, a resident of the hot desert region, is known for its physical characteristics. Its back hump is its hallmark.
Know such interesting facts about Camel
- There are mainly two species of camel. One species with one hump is found in Arabia, and another species with two humps is found in East Asia.
- The camel is also called the ship of the desert, because it can easily run even in the soil of the desert. In this they are helped by their padded paws, which do not sink into the sand.
- The hearing and seeing power of a camel is very sharp, and the camel has 34 teeth.
- There are over 14 million camels in the world, most of which are found in Middle East Asia and Australia.
- 94% of the camels found in the world are dromedary camels with a hump. At the same time, about 6% are Bactrian camels, ie those with two humps.
- In 1878 Nikolai Prejevalsky discovered the wild bactrian camel or camelus ferus. It is a separate species of camel, and is currently on the verge of extinction.
- The lifespan of a camel is about 40 to 50 years.
- A camel is seven feet long and weighs 680 kg.
- A camel is able to carry at least 181 kg of luggage on its back.
- Camels can live for 6 months without food and water.
- Water is not stored in a camel's hump, but rather a deposit of fatty tissue. This reduces the insulation to the rest of the body. Because of this camels are able to survive in hot desert areas.
- Camel's hump fat releases water when food and water are scarce; According to research from the University of Singapore, 9.3 grams of fat leaves 1.13 grams of water.
- Most mammals, including humans, become dehydrated when they lose 15% of their water. But in camel this percentage is 25%. This means that they can live for a very long time without water.
- Camels can survive for 6 months without food or water. This ability is special during the winter in the Sahara Desert. However, in the summer months, when the temperature rises above 110 °F or 37 °C, camels with their poorly hydrated stamina can go without water for only 5 days.
- A thirsty camel can drink up to 135 liters of water at a time.
- Camels like to live in groups. Their group is called 'herd'. A male camel leads the herd. In the forest they travel together in groups of about 30 in search of food.
- Camels are social. Whenever they meet each other, they bow their heads and greet each other.
- Camels are not as slow as they seem. They can run at a speed of 40 mph. However they cannot maintain this speed for very long. Normally they can walk comfortably up to a speed of 25 mph.
- Camel's eyes have 3 eyelashes. The two lids have eye lashes, which protect the eyes from the dust of the desert. The third eyelid is very thin, which acts like a windshield wiper to clean the eyes.
- Camel ears are small and hairy. But his hearing ability is good.
- Camel urine is very thick because it does not expel much water.
- Camel feces are very hard. So much so that it does not require drying when used as fuel.
- The breeding period of a camel is 12 to 14 months. A female camel usually gives birth to only one baby at a time. But sometimes camels have twins as well.
- Baby camels are called 'calves'. The weight of 'calves' after birth ranges from 50 to 80 pounds.
- Camel chicks are able to walk within 30 minutes of birth. However, they are not included in the herd until they are two weeks old and female camels raise them in a safe place.
- When a camel is born, it does not have a hump. When it becomes big enough to eat solid food, then the hump starts growing in it.
- Camels are able to eat thorny plants and shrubs like cactus without injuring their mouth.
- Camel milk contains more vitamin C and iron than cow's milk and is very good for health. Camel milk is very popular in the desert nomad tribes. They consider it a complete diet and can live for a month by drinking only milk.
- One can taste milkshakes made from pure camel milk in Abu Dhabi.
- Camel was declared as the Raj animal of Rajasthan in the year 2014 and was protected.
Wow very interesting
ReplyDeleteरेगिस्तान का जहाज ऊंट मनुष्य के लिए बहु उपयोगी जानवर है।
ReplyDeleteगजब रेगिस्तान
ReplyDeleteWonderful news. Thank you.
ReplyDeleteऊंट को भी परमात्मा ने रेगिस्तान को
ReplyDeleteध्यान में रखते हुए ही बनाये होंगें।
6 महीने तक बिना भोजन और पानी
के जीवित रहना इसकी रचना के
कारण हीं है जो प्रकृति प्रदत्त है।
🌹🙏गोविंद🙏🌹
Yes.
Deleteअति सुंदर
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteBahut khub
ReplyDeleteMajedaar post
ReplyDelete