कौवे से जुड़े रोचक तथ्य
कौवों से तो सभी परिचित हैं। फिर भी उम्मीद करती हूं कि इस लेख से आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। कौवों की गिनती प्रकृति को स्वच्छ रखने वाले पक्षियों में की जाती है, क्योंकि यह भोजन के रूप में सड़े गले भोजन एवं मृत जीवो को खाकर वातावरण को स्वच्छ बनाए रखते हैं।
- कौवे अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। दुनिया भर में कौवों की लगभग 40 प्रजातियां पाई जाती हैं, जबकि भारत में दो ही प्रकार के कौवे पाए जाते हैं।
- कौवे सर्वाहारी होते हैं। यह अपने आहार में 1000 से अधिक खाद्य पदार्थ खाते हैं, जिनमें कीड़े - मकोड़े मांस से लेकर फल, बीज के साथ-साथ मृत और सड़े हुए जीव भी शामिल हैं।
- कौवों की स्मृति बहुत अच्छी होती है। वह बाद में खाने के लिए भोजन छुपा कर रखते हैं। कभी-कभी दो तीन बार भोजन को इधर-उधर छुपाते हैं और हमेशा याद रखते हैं कि उन्होंने भोजन कहां छुपाया है।
- कौवों की एक बहुत अच्छी विशेषता होती है कि कौवे आम तौर पर जीवन भर एक ही साथी के प्रति वफादार होते हैं। यह सारा जीवन एक ही साथी के साथ बिताते हैं और साथ में बच्चों को बड़ा करते हैं।
- कौवे चेतावनी देने के लिए लगभग 250 प्रकार की अलग-अलग आवाजें निकालते हैं। हर किसी के लिए भिन्न आवाज जैसे बिल्लियों के लिए अलग, बाज के लिए अलग और इंसानों के लिए अलग।
- वैसे तो कौवे अक्सर अकेला रहना पसंद करते हैं, परंतु यदि कोई कौवा मुसीबत में हो तो बाकी कौवे उसकी मदद के लिए तुरंत आ जाते हैं।
- अन्य पक्षियों की तरह कौवे एक स्थान से दूसरे स्थान को पलायन नहीं करते। यह जहां जन्म लेते हैं उसके आसपास ही अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं।
- कौवों की याददाश्त बहुत तेज होती है। यह इंसानी चेहरे को लगभग 5 सालों तक याद रख सकते हैं।
- कौवों को धार्मिक दृष्टि से भी जोड़कर देखा जाता है। कुछ लोग इसे शगुन मानते हैं, जबकि कुछ अपशगुन। श्राद्ध के महीने में कौवों की पूजा भी की जाती है।
- सामान्यतः कौवों का जीवनकाल 10 से 15 वर्ष तक का होता है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कौवे 22 साल तक जीते हैं।
- यादाश्त तेज होने के साथ-साथ कौवे समझदार भी होते हैं। कभी-कभी अपने शिकार को बिल से बाहर निकालने के लिए छोटी लकड़ियां तथा अन्य साधनों का प्रयोग भी करते हैं।
- अपने इलाके की रक्षा के लिए कौवे हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके लिए वे अपने से बड़े किसी भी जीव से लड़ जाते हैं। खतरा महसूस होने पर कौवे एक दूसरे को आवाज लगाते हैं और झुंड में हमला करते हैं।
- एक अध्ययन में यह भी पता चला है कि जापान की कैरीऑन (Carrion) कौवे की प्रजाति ट्रैफिक नियमों को भी पहचानने में सक्षम है। यह कौवे जब ट्रैफिक लाइट लाल होती है और गाड़ी रूकती है, तो अखरोट जैसे सख्त खाने को गाड़ी के टायर के नीचे रख देते हैं और गाड़ी चलने के बाद जब अगली बार लाइट लाल होती है, तो टूटा हुआ अखरोट लेकर चले जाते हैं।
- लोग सोचते है कि कौवे काले ही होते है, जो कि पूरी तरह से सच नहीं है। कुछ ऐसे कौवे भी होते है जो कि सफेद रंग के होते हैं और उन्हें Albino नाम दिया गया है। यह रंग उनमे आनुवंशिक असामान्यताएं के कारण होता है और ऐसे कौवे कम उम्र में ही मर जाते हैं।
- दुनिया में कौवे की सबसे छोटी प्रजाति मेक्सिको की Dwarf Jay है। इसकी लंबाई 20-23 सेंटीमीटर और वजन मात्र 41 ग्राम होता है।
- दुनिया में कौवे के सबसे बड़ी प्रजाति Thick-billed Raven है, जो इथोपिया में पाई जाती है। इसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक होता है।
- कौवे के समूह को ‘murder’ कहा जाता है।
- Big Bertha (17 मार्च 1945 से 31 दिसंबर 1993) नामक मादा कौवे के नाम जीवन भर प्रजनन का गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Record) हैं, जिसने लगभग 49 वर्ष तक के जीवन में 39 कौवों को जन्म दिया था।
- जहाँ उपयुक्त लगे कौवे वहाँ घोंसले बना लेते हैं। जैसे खंभे, पेड़ की डाली या चट्टानों के किनारे।
- नर और मादा दोनों मिलकर टहनियों, बाल और छाल से घोंसला बनाते हैं और अंडे देने के बाद घोंसले में ही मादा अंडों को सेती है।
- कौवे एक बार में 5 से 6 अंडे देते हैं और उन्हें 20 से 40 दिनों तक सेते है। ये अंडे हरे या जैतून के रंग के गहरे धब्बेदार होते हैं।
- कौवे सिखाए जाने पर ये 1 से 7 तक गिन सकते हैं।
- कौवों को निडर पक्षियों में गिना जाता है। वे अपने से 9 गुना अधिक वजन वाले बाज़ का भी पीछा करते हैं।
- अपनी निडरता के बावजूद कौवे अक्सर इंसानों से सावधान रहते हैं, जो उनके सबसे बड़े शिकारी हैं।
- भारत में कौवों को संदेशवाहक भी माना जाता है। कहा जाता है कि वे कई बार अपनी कर्कश आवाज़ में "कांव-कांव" कर भविष्यवाणी करते हैं या अनहोनी की चेतावनी देते हैं।
English Translate
Interesting facts about crows
Everyone is familiar with crows. Still, I hope that you will get to know something new from this article. Crows are counted among the birds that keep nature clean, because they keep the environment clean by eating rotten food and dead creatures in the form of food.
- Crows are found all over the world except Antarctica. There are about 40 species of crows found all over the world, while only two types of crows are found in India.
- Crows are omnivores. They eat more than 1000 foods in their diet, ranging from insects to meat to fruits, seeds, as well as dead and rotten organisms.
- Crows have a very good memory. They hide the food to eat later. Sometimes two or three times they hide the food here and there and always remember where they have hidden the food.
- One very nice characteristic of crows is that crows are generally loyal to only one mate throughout their life. They spend their whole life with only one partner and raise children together.
- Crows make about 250 different sounds to warn. Different sounds for everyone like different for cats, different for eagles and different for humans.
- Although crows often like to be alone, but if a crow is in trouble, other crows come immediately to help him.
- Like other birds, crows do not migrate from one place to another. They spend their whole life around the place where they are born.
- The memory of crows is very sharp. They can remember human faces for about 5 years.
- Crows are also seen as a religious link. Some consider it an omen, while some consider it a bad omen. Crows are also worshiped in the month of Shradh.
- Generally, crows have a lifespan of 10 to 15 years, while Australian crows live up to 22 years.
- Along with having fast memory, crows are also intelligent. Sometimes they also use small sticks and other means to get their prey out of the burrow.
- Crows are always ready to defend their territory. For this they fight with any creature bigger than themselves. When threatened, crows call out to each other and attack in flocks.
- A study has also found that a species of carrion crow from Japan is capable of recognizing traffic rules as well. When the traffic light is red and the car stops, they put hard food like walnuts under the tire of the car and when the next time the light is red after driving, they take away the broken nut.
- People think that crows are black, which is not entirely true. There are also some crows that are white in color and have been named Albino. This coloration is due to genetic abnormalities in them and such crows die at a young age.
- The smallest species of crow in the world is the Dwarf Jay of Mexico. Its length is 20-23 cm and weight is only 41 grams.
- The largest species of crow in the world is the Thick-billed Raven, which is found in Ethiopia. Its length is 65 cm and weight is up to 1.5 kg.
- A group of crows is called a 'murder'.
- A female crow named Big Bertha (17 March 1945 to 31 December 1993) holds the Guinness Book of World Record for lifetime breeding, giving birth to 39 crows in a life span of about 49 years.
- The crows make nests where they are suitable. Such as pillars, tree branches or the sides of rocks.
- Both the male and the female build a nest with twigs, hair and bark, and after laying the eggs, the female incubates the eggs in the nest itself.
- Crows lay 5 to 6 eggs at a time and incubate them for 20 to 40 days. These eggs are dark green or olive in color.
- Crows can count from 1 to 7 when taught.
- Crows are counted among fearless birds. They also chase after a falcon weighing 9 times more than them.
- Despite their fearlessness, crows are often wary of humans, who are their greatest predators.
- In India, crows are also considered messengers. It is said that at times they prophesy or warn of something untoward by "Kaav-Kaav" in their hoarse voice.
Really very interesting facts 👍 thanx to rupa ji
ReplyDeleteसुन्दर जानकारी दी है आपने
ReplyDeleteVery good information 👍👌
ReplyDeleteकौआ के साथ साथ कोयल भी बनिए
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeletegood info
ReplyDeleteकौवे के बारे में रोचक जानकारी
ReplyDeleteकौवे की कांव-कांव तो बिल्कुल पसंद नहीं...पर आज इसकेे बारे में जानकार थोड़ी सी इज्जत मिल गई 😂👍
ReplyDeleteरोचक जानकारी
ReplyDeleteपितृपक्ष में कौवों का विशेष ही महत्व है। कौवे की विस्तृत और रोचक जानकारी
ReplyDeleteAchi jankari
ReplyDeleteNice share
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThere are many of them in my country.
ReplyDeleteआजकल कौवे नजर ही नहीं आते.
ReplyDeleteGood information.
ReplyDelete