Cricket News: Latest Cricket News, Live Scores, Results, Upcoming match Schedules | Times of India

Sportstar - IPL

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

महारानी एलिजाबेथ

आज दिनांक 11 सितंबर दिन रविवार को भारत सरकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे भारतवर्ष में 1 दिन का राजकीय शोक मनाने की घोषणा की है। आज भारतीय तिरंगा आधा झुका रहेगा। 

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

जैसा कि आप सभी को विदित है कि गुरुवार दिनांक 8 सितंबर को 96 वर्ष की आयु में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया। भारत सरकार द्वारा फैसला लिया गया है, कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे भारतवर्ष में 11 सितंबर को 1 दिन का राजकीय शोक रहेगा।

महारानी एलिजाबेथ सबसे लंबे समय तक अपने देश पर शासन करने वाली महारानी थी। पिछले कुछ दिनों से महारानी की तबीयत खराब चल रही थी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन तक सभी वैश्विक नेताओं ने एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि दी है।

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

क्वीन एलिजाबेथ 1952 से 2022 में अपनी मृत्यु तक यूनाइटेड किंगडम और अन्य राष्ट्रमंडल की महारानी थी। अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान एलिजाबेथ तीन बार भारत आईं। महारानी 1961 में पहली बार भारत आई थीं। तत्पश्चात 1983 और 1997 में भी उन्होंने भारत का दौरा किया था। 1961 में जब वह पहली बार भारत के दौरे पर आई थी, तब उनके स्वागत के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन दिल्ली हवाई अड्डे पर उनकी स्वागत के लिए मौजूद थे। वह 50 वर्षों में भारत आने वाली प्रथम ब्रिटिश शासक थी। इतिहासकारों के अनुसार बताया गया है कि महारानी एलिजाबेथ गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनीं। जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एलिजाबेथ के स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। एलिज़ाबेथ यह देखकर बहुत ही हैरान थी कि उन्हें देखने के लिए इतने लोग आ सकते हैं और इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता को आभार प्रकट किया था।

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

इस बीच, भारत में लोगों ने रानी की मृत्यु के बाद ट्विटर पर कोहिनूर हीरा वापस करने का आह्वान किया है। (कोहिनूर हीरा महारानी विक्टोरिया के मुकुट में जड़ित है।) भारत के लोगों ने ब्रिटेन से कोहिनूर हीरे को उसके मूल देश में वापस करने का आह्वान किया। कालातीत हीरा अपने स्वामित्व को लेकर विवादों के बीच भारत में राजनीतिक और कानूनी विवाद के केंद्र में रहा है, साथ ही पाकिस्तान और अफ्रीका से भी दावे आ रहे हैं। यह भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों में विवाद का विषय बना हुआ है क्योंकि कई भारतीयों का मानना ​​है कि औपनिवेशिक शासन के दौरान हीरा "चोरी" किया गया था। कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिन्होंने महारानी की मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी, से औपचारिक रूप से अनुरोध किया कि कोहिनूर को भारत लौटाया जाए।

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

English Translate 

Queen Elizabeth

Today, on September 11, on Sunday, the Government of India has announced a one-day state mourning across India after the death of Queen Elizabeth II of Britain. Today the Indian tricolor will remain half-masted.

As you all are aware that on Thursday, 8 September, Queen Elizabeth II passed away at the age of 96. It has been decided by the Government of India, that after the death of Queen Elizabeth II of Britain, there will be a one-day state mourning on September 11 across India.

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

Queen Elizabeth was the longest reigning queen of her country. The Queen's health was deteriorating for the last few days, she was kept under the supervision of doctors. From Prime Minister Narendra Modi to US President Joe Biden, all global leaders have paid tribute to Elizabeth II.


Queen Elizabeth was Queen of the United Kingdom and other Commonwealths from 1952 until her death in 2022. Elizabeth visited India three times during her 70-year reign. The Queen came to India for the first time in 1961. After that in 1983 and 1997 also he visited India. When she visited India for the first time in 1961, the then President Dr Rajendra Prasad, Prime Minister Jawaharlal Nehru and Vice President Sarvepalli Radhakrishnan were present at the Delhi airport to welcome her. She was the first British ruler to visit India in 50 years. According to historians, it has been told that Queen Elizabeth became the chief guest at the Republic Day parade. Jawaharlal Nehru had organized a grand program to welcome Elizabeth at Ramlila Maidan in Delhi. Elizabeth was very surprised to see that so many people could come to see her and for this she thanked the Indian people.

महारानी एलिजाबेथ (1952 - 2022) || Queen Elizabeth ||

Meanwhile, people in India have taken to Twitter to call for the Kohinoor diamond to be returned after the queen's death. (The Kohinoor diamond is embedded in the crown of Queen Victoria.) The people of India called on Britain to return the Kohinoor diamond to its country of origin. The timeless diamond has been at the center of political and legal controversy in India amid disputes over its ownership, as well as claims from Pakistan and Africa. It remains a matter of dispute in relations between India and Britain as many Indians believe that the diamond was "stolen" during colonial rule. Several people formally requested Prime Minister Narendra Modi and President Draupadi Murmu, who paid tribute to the Queen after her death, to return the Kohinoor to India.

14 comments: