हाथी के बारे में रोचक जानकारी (Interesting facts about Elephant)
E से न जाने कितने ही शब्द होंगे, पर जब हम बच्चे को इंग्लिश अल्फाबेट पढ़ाना शुरू करते हैं तो बच्चा E for Elephant ही पढता है।
हाथी का नाम सुनते ही एक विशालकाय छवि हमारे जेहन में उतर आती है। बचपन में जब कभी सड़क से कोई हाथी गुजरता था, तो उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। उस भीड़ में एक मैं भी हुआ करती थी। शायद आपलोगों में से भी कुछ लोग होंगे। खैर आज हाथी से सम्बंधित कुछ बातें शेयर कर रही हूँ, जो शायद आपलोगों के लिए नई हो और कुछ लोग इससे वाकिफ भी होंगे।
हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे विशाल और ताकतवर स्तनपायी जानवर है। वैसे तो हाथी एक जंगली जानवर है लेकिन मनुष्य के द्वारा हाथी को उचित ट्रेनिंग देकर सदियों से पालतू बनाया जाता रहा है। यह एलीफेंन्टिडी कुल और प्रोबोसीडिया गण का प्राणी है। आज एलीफेंन्टिडी कुल में केवल 2 प्रजातियां जीवित हैं एंलिफस तथा लाक्सोडांण्टा। तीसरी प्रजाति मैमथ विलुप्त हो चुकी है।तो, आज हाथी के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानने की कोशिश करते हैं-
- एशियाई सभ्यताओं में हाथी बुद्धिमता का प्रतीक माना जाता है और अपनी स्मरण शक्ति तथा बुद्धिमानी के लिए प्रसिद्ध है, जहां उनकी बुद्धिमानी डॉल्फिन तथा वनमानुष के बराबर मानी जाती है।
- पर्यवेक्षण से पता चला है कि हाथी का कोई प्राकृतिक परभक्षी नहीं होता है, हालांकि सिंह का समूह शावक या कमजोर जीव का शिकार करते देखा गया है।
- हाथी की सूंड की मांसपेशियां बहुत ही मजबूत होती है इसकी सूंड बहुत ही उपयोगी है, जो नहाने और खाना तोड़कर खाने में काम आती है। हाथी के सूंड का वजन 130 किलोग्राम के आस पास होता है।
- हाथी सूंड मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते है।
- एक तरफ तो हाथी की सूंड इतनी संवेदनशील होती है कि घास का एक तिनका भी उठा लेती है तो दूसरी तरफ इतनी मजबूत भी होती है कि पेड़ की टहनियां भी उखाड़ ले।
- हाथी अपनी सूंड में एक बार में करीब 14 लीटर पानी खींच लेता है और फिर उसे अपने मुँह में उड़ेल देता है। नहाने के लिए भी हाथी इसी विधि का इस्तेमाल करता है।
- हाथी के शरीर का सबसे मुलायम हिस्सा उसके कान के पीछे होता है, इसलिए उसे कान से ही काबू में किया जाता है।
- हाथी की उम्र लगभग 100 साल से भी अधिक होती है। हाथी अपने भारी शरीर का वजन पैरों से उठाता है जो खंभे के आकार के होते हैं तथा बहुत मजबूत होते हैं। हाथी आठ फीट से भी ज्यादा ऊंचे होते हैं।
- हाथिनियों में गर्भावस्था 18 से 22 माह तक की होती है। प्रत्येक मिनट हाथी दो से तीन बार सांस लेता और छोड़ता है।
- धरती पर हाथी की प्रजातियां को दो भागों में बांट सकते हैं- एक एशियाई हाथी और दूसरा अफ्रीकी हाथी।
- हाथी एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता है जिसका मुख्य वजह उसका भारी-भरकम शरीर है जो इसे ऐसा करने से रोकता है।
- बुद्धिमता, सुनने की अच्छी क्षमता और सुंघने की बेहतर क्षमता होने के बाद भी हाथी की देखने की क्षमता बहुत कमजोर होती है, जिसके कारण इसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- हाथी ज्यादातर समय खड़े होकर ही सोते हैं, क्योंकि इन्हें बैठने में भी दिक्कत होती है और उससे ज्यादा दिक्कत वापस खड़ा होने में होती है।
- हाथी की चमड़ी 1 इंच मोटी होती है, लेकिन इनकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है इसलिए हाथी मिट्टी और कीचड़ में लोटते रहते हैं क्योंकि उन्हें सूर्य की तपिश तथा अन्य परजीवियों से त्वचा को बचानी होती है।
- अफ्रीका के हाथी का वजन 6000 किलो तक होता है, जबकि भारतीय हाथियों का वजन 5000 किलो तक होता है।
- हाथी के दांत से आभूषण और सजावट के सामान बड़ी आसानी से बन जाते हैं, जिस कारण हाथियों का शिकार भी बहुत होता है।
- हाथी दिन भर खाते ही रहते हैं और यह एक दिन में करीब 120 किलो तक भोजन चट कर जाते हैं। शायद इसलिए कहावत है कि हाथी लेना आसान है, पर उसको रखना कठिन।
- हाथी बहुत अधिक लगभग 5 मील की दूरी से एक दूसरे की आवाज को सुन सकते हैं।
- अपने भारी-भरकम वजन के बावजूद भी हाथी एक बहुत अच्छा तैराक होता है।
- नर हाथी वयस्क होते ही अकेले रहना शुरू कर देते हैं, जबकि मादा हाथी समूह में रहती है। समूह का नेतृत्व करने वाली हथिनी को कुल माता भी कहा जाता है।
प्राचीन समय में भारत के राजा-महाराजा हाथियों पर बैठकर युद्ध किया करते थे। हाथी उनका मुख्य पशु हुआ करता था। वे हाथियों को युद्ध के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित करवाते थे क्योंकि इनकी त्वचा बहुत ही मोटी होती है और इन पर साधारण हथियारों का आसानी से असर भी नहीं होता था, जिसके कारण यह युद्ध में अजेय होते थे।
English Translate
Interesting facts about Elephant
There will be many words from E, but when we start teaching English alphabet to the child, then the child reads only E for Elephant.
On hearing the name of the elephant, a giant image comes to our mind. In childhood, whenever an elephant used to pass through the road, people used to crowd to see it. I used to be one in that crowd. Maybe some of you will too. Well today I am sharing some things related to elephant, which may be new for you and some people will also be aware of it.
Elephant is the largest and most powerful mammal living on land. Although elephant is a wild animal, but elephant has been domesticated by humans for centuries by giving proper training. It is an animal of Elephantidae family and Proboscidea family. There are only 2 species alive in the Elephantidae family today, Elephas and Laxodonta. The third species mammoth has become extinct. So, today let's try to know some interesting facts about elephant-
- In Asian civilizations, elephants are considered a symbol of intelligence and are famous for their memory and intelligence, where their intelligence is considered equal to that of dolphins and orangutans.
- Observations have shown that elephants have no natural predators, although groups of lions have been observed to hunt cubs or vulnerable creatures.
- The muscles of the trunk of an elephant are very strong, its trunk is very useful, which is used for bathing and eating after breaking food. The weight of an elephant's trunk is around 130 kg.
- Elephants greet each other with a trunk.
- On the one hand, the trunk of an elephant is so sensitive that it can lift even a straw of grass and on the other hand it is strong enough to uproot even the branches of a tree.
- The elephant draws about 14 liters of water in its trunk at a time and then pours it into its mouth. The elephant also uses this method for bathing.
- The softest part of an elephant's body is behind its ear, so it is controlled by the ear.
- The lifespan of an elephant is more than 100 years. The elephant carries the weight of its heavy body with its legs which are pillar shaped and very strong. Elephants are more than eight feet tall.
- The pregnancy in elephants lasts from 18 to 22 months. Every minute the elephant inhales and exhales two to three times.
- Elephant species on earth can be divided into two parts - one Asian elephant and the other African elephant.
- An elephant is an animal that cannot jump, mainly because of its massive body which prevents it from doing so.
- Despite having good sense of intelligence, good hearing and better smelling ability, the elephant's ability to see is very weak, due to which it has to face many problems.
- Elephants sleep standing up most of the time, because they have trouble sitting and standing back more than that.
- Elephant's skin is 1 inch thick, but their skin is very sensitive, so elephants keep rolling in mud and mud because they have to protect the skin from the heat of the sun and other parasites.
- The African elephant weighs up to 6000 kg, while the Indian elephant weighs up to 5000 kg.
- Jewelry and decoration items are easily made from ivory, due to which there is a lot of hunting of elephants.
- Elephants keep on eating throughout the day and they eat up to 120 kg of food in a day. Maybe that's why there is a saying that it is easy to take an elephant, but it is difficult to keep it.
- Elephants can hear each other's voices from a distance of about 5 miles.
- Despite its heavy weight, the elephant is a very good swimmer.
- Male elephants start living alone as soon as they become adults, while female elephants live in groups. The elephant leading the group is also called Kul Mata.
In ancient times, the kings and emperors of India used to fight on elephants. The elephant was their main animal. They used to make elephants specially trained for war because their skin is very thick and they were not easily affected by ordinary weapons, due to which they were invincible in battle.
हाथी के बारे में अनसुनी जानकारी
ReplyDeleteAmazing facts 👏🏻👏🏻
ReplyDeleteरोचक जानकारी 👌👌
ReplyDeleteबेहतरीन जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteहाथी के बारे में बेहद रोचक जानकारी मिली
ReplyDeleteVery Nice information 🙏🏻 रूपा जी
ReplyDeleteWow बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी 👍
ReplyDeleteबहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी है
ReplyDeleteNice information 👌👍
ReplyDeleteIndia Is A Great Nation .
ReplyDeleteWhatever Is Said In Its Glory, It Seems Less.
Two Places Are Being Developed In The Name Of Dolphin City So That The Identity Of The Dolphin Can Be Developed For All time.
Those Two Places Are Thawe, Gopalganj And Valmiki Nagar, West Champaran .
💯🐬🙏🇮🇳
Very informative.
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteAs a child, I read a book about elephants called "Birara the Elephant". I remember her to this day. I fell in love with elephants.
ReplyDelete